जोधपुर ससुराल में जली एक और बहू, 'कलयुगी परमेश्वर' के खिलाफ केस दर्ज
जिले के शेरगढ़ में सोमवार को एक बहू की ससुराल में जलने से मौत हो गई। बहू के पीहर पक्ष ने कलियुगी परमेश्वर 'पति' और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया है। बाकी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि दासानिया निवासी नेनी देवी (23) गवारिया की जलने से मौत हो गई थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जब नेनी देवी की मौत की खबर उसके पीहर पक्ष तक पहुंची तो उन्होंने शेरगढ़ थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि नेनी का पति सुमेराराम व ससुराल के अन्य लोग शादी के बाद से ही उस पर दहेज का दबाव बना रहे थे और उसे काफी प्रताडि़त भी किया जाता रहा था।
इसी को आधार बना कर नेनी के पीहर वालों ने पति सुमेराराम व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। नेनी की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा और बाकी कार्रवाई भी रिपोर्ट आने के बाद शुरू की जाएगी।