मुंबई।'इंद्राणी ने नहीं मिखाइल ने की शीना की हत्या,वो बेटे को बचा रही थी'
शीना बोरा मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासे से नया मोड़ आ गया है। इस मर्डर मिस्ट्री के एक अन्य आरोपी पीटर मुखर्जी के सगे भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मु्खर्जी ने यह खुलासा किया है।
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंद्राणी ने पिछले साल खुद पीटर को बताया था कि शीना का कत्ल उसने नहीं बल्कि मिखाइल ने किया है और उसने सिर्फ शीना की लाश छुपाने में मदद की थी।
उनके मुताबिक, 2015 में भायखला जेल में इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर को बताया था कि शीना का मर्डर मिखाइल ने किया था, वह तो सिर्फ अपने बेटे को बचा रही थी। मिखाइल शीना का ही सगा भाई है।
पीटर बेगुनाह है, उसे बेवजह घसीटा जा रहा
गौतम मुखर्जी के मुताबिक पीटर और इंद्राणी के बीच यह बातचीत बीते साल अक्टूबर में हुई थी। विगत रविवार को गौतम और शगुन ने एक अखबार को इंटरव्यू में बताया था कि, जिस समय यह हत्या हुई उस दौरान पीटर लंदन में थे, इस केस में उनको बेवजह घसीटा जा रहा है। दोनों ने इस इंटरव्यू में कहा कि इस केस से जुड़े करीब 250 गवाहों में से किसी ने भी पीटर पर उंगली नहीं उठाई।
शीना मिखाइल के साथ गई थी, लौटी नहीं थी
इंटरव्यू में गौतम ने बताया कि शीना का मर्डर इंद्राणी ने प्लान नहीं किया था, क्योंकि वह तो अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ एक डर्टी वीकेंड मनाने के मूड में थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन मिखाइल शीना के साथ कहीं गया हुआ था।
वे दोनों कार से गए थे और गाड़ी मिखाइल का ड्राइवर श्यामवर राय चला रहा था। मिखाइल जब वापस आया तो उसके साथ शीना नहीं थी, इंद्राणी ने जब शीना के बारे में उससे पूछा तो मिखाइल ने कहा कि उसने शीना का मर्डर कर दिया है।
पीटर को भी जान से मारने की रची गई थी साजिश
गौतम के अनुसार जब पुलिस इंद्राणी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उस समय पीटर जिम में थे। जब गौतम को इस बात की खबर मिली कि उनके वर्ली स्थित घर पर पुलिस आई है तो वे वहां पहुंचे और पुलिस जीप में बैठी इंद्राणी से शीना को कॉल करने के लिए कहा।
उन्होंने इंद्राणी से कहा कि तुम शीना को फोन करो मैं लॉस एंजेलिस से उसके भारत आने का इंतजाम कर दूंगा। गौतम ने बताया कि जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शीना की हत्या के बाद मिखाइल और उनके भाई पीटर को भी मारे जाने की साजिश रची गई थी।
इंद्राणी ने पीटर को अंधेरे में रखा
पीटर की बहन शगुन ने बताया कि इंद्राणी ने पीटर को तीन साल तक इस अंधेरे में रखा कि शीना जिंदा है और लॉस एंजेलिस में है। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि शीना का मर्डर हो चुका है और उसके खून के इल्जाम में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें