आतंकी खतरे के मद्देनजर सोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द
अहमदाबाद : गुजरात में आतंकवादी खतरे के बीच गिर सोमनाथ जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर परिसर में कल होने वाले महाशिवरात्रि उत्सव के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह को निलंबित करने का निर्णय किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए गिर सोमनाथ जिले के कलेक्टर अजय कुमार ने कहा कि गुजरात में संभावित आतंकवादी हमले की खबरों के बीच नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक समारोह कल सोमनाथ मंदिर परिसर में होने वाला था। बहरहाल पुलिस के आतंकवादी अलर्ट जारी करने के बाद हमने इसे स्थगित करने का निर्णय किया है। हम नये तारीखों की घोषणा बाद में करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और राज्य उड्डयन मंत्री जस बराद सहित कई नेता शामिल होने वाले थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें