रविवार, 6 मार्च 2016

सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी ने की लिंग भेद उन्मूलन की अपील

सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी ने की लिंग भेद उन्मूलन की अपील

जयपुर राजस्थान के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ की ब्रांड एंबेसडर राजकुमारी दिया कुमारी ने रविवार को समाज से लिंग भेद को जड़ से मिटाने की भावुक अपील की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में न सिर्फ कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त किए जाने की चुनौती है, बल्कि बाद में यह भी आश्वस्त करना होगा कि बालिकाओं को भी लड़कों के समान पूरी सुविधाएं और शिक्षा मिले।

विधायक ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी पीड़ा होती है कि परिवारों में लड़कियों के साथ शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और यहां तक कि रोजाना परोसे जाने वाले भोजन के मामले में भी भेदभाव किया जाता है।

सवाईमाधोपुर विधायक जयपुर के एक होटल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि लिंग भेदभाव ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय शिक्षित एवं शहरी परिवारों के बीच अधिक प्रचलित है। इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है।

उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों से लिंग भेद को एक आंदोलन का मुद्दा बनाने की अपील की। विधायक दिया कुमारी ने समाज के वंचित वर्गों के लिए अत्यंत योगदान के लिए देश भर के लायंस क्लबों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इनकी प्रतिबद्धता व समर्पण पहली बार सवाई माधोपुर में देखा था, जब दो वर्ष पूर्व राजनीति में कदम रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें