नई दिल्ली।जेब से ठन-ठन गोपाल, इनाम घोषित किया लाखों में
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सिर पर 11 लाख का इनाम घोषित करने वाले पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा के बैंक खाते में केवल 150 रुपए हैं और वह रोहिणी इलाके में किराए के मकान में रहता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने मकान का किराया भी कई माह से चुकता नहीं किया है। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला आदर्श अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से गायब है। जांचकर्ताओं का कहना है कि पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का मोबाइल भी स्विच ऑफ है।
गौरतलब है कि शर्मा ने कई जगहों पर कन्हैया का सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा करने वाले पैम्फलेट्स बांटे थे। जिसमें उसके दस्तखत भी थे। इन पैम्फलेट्स में लिखा था कि कन्हैया का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इनाम दिए जाएंगे।
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के बदायूं जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद बीजेपी ने कुलदीप पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें