सोमवार, 7 मार्च 2016

शराब पार्टी के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, चार हिरासत में

शराब पार्टी के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, चार हिरासत में
जयपुर खो नागोरियान थाना इलाके में रविवार देर रात शराब पार्टी के बाद एक प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि मृतक के साथ रहने वाला एक युवक घटना के बाद से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी लोकेश (30) यहां गोनेर रोड स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले मोहन सिंह के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था। दोनों ने छाया पॉपर्टी के नाम से ऑफिस कर रखा है। लोकेश मोहन सिंह के भाई गोपाल सिंह के अजय डिपार्टमेंटल स्टोर पर बने एक कमरे में दुकान पर काम करने वाले हीरालाल व बंटी के साथ रहता था।

रविवार देर रात लोकेश ने तीन-चार लोगो के साथ मिलकर शराब पार्टी की। शराब पीने के बाद लोकेश का उनके साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान तीनों-चारों आरोपियों ने मिलकर लोकेश के सिर में किसी भारी वस्तु से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

सुबह दुकान खोलने के लिए नौकर पहुंचा तो उसने छत पर लोकेश का लहूलुहान शव पड़ा देख गोपाल सिंह को सूचना दी। इस दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए है। एफएसएल एक्सपर्ट के मुताबिक लोकेश के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

पुलिस ने दुकान मालिक गोपाल सिंह से दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरों की जानकारी मांगी तो पहले तो उसने बताया कि चालू है। लेकिन कुछ देर बाद ही कहा नहीं यह तो छह माह से बंद पड़े है। पुलिस ने शक होने पर सीसी टीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की।

संदेह होने पर पुलिस ने दुकान मालिक गोपाल सिंह, मोहन सिंह व हीरालाल सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि मृतक लोकेश के साथ रहने वाला बंटी वारदात के बाद से फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस फरार बंटी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि लोकेश की हत्या शराब पीने के बाद झगड़े के दौरान हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें