इंदौर।फेसबुक पर बीवी की नीलामी, कीमत 1 लाख!
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन जारी कर बेचने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित महिला ने रविवार देर रात अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
एक लाख रुपए में बेचने का एड
महिला ने बताया कि उसके पति ने फेसबुक पर उसे एक लाख रुपए में बेचने संबंधित विज्ञापन जारी किया है। पुलिस ने शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी पति दिलीप माली निवासी सनावद जिला खरगोन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कर्ज में डूबा हुआ है पति
फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 24 अप्रैल 2012 को दिलीप से पूरे रीति-रिवाज से हुआ था। उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। दिलीप पर अत्यधिक कर्ज का भार है, कर्जदारों द्वारा परेशान करने की वजह से वह इंदौर का किराए का घर छोड़ तीन महीने पहले अपने माता-पिता के घर सनावद चला गया, जिसके बाद महिला भी इंदौर के कावेरी नगर स्थित अपनी मां के घर रहने लगी। इस बीच उसे रविवार को दिलीप की इस हरकत के बारे में पता चला, जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें