सोमवार, 7 मार्च 2016

नई दिल्ली।मुस्लिम महिलाएं चार पति क्यों नहीं रख सकती?: जस्टिस पाशा



नई दिल्ली।मुस्लिम महिलाएं चार पति क्यों नहीं रख सकती?: जस्टिस पाशा


केरला हाईकोर्ट के जज जस्टिस बी कमल पाशा ने मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को लेकर अहम टिप्पणी की है। जस्टिस पाशा ने सवाल उठाया है कि इस्लाम में पुरुषों को चार-चार शादियां करने की हक है तो महिलाएं चार-चार पति क्यों नहीं रख सकती?

जस्टिस पाशा ने यह बात महिलाओं द्वारा आयोजित एक गैर-सरकारी संगठन के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ में ऐसे कानूनों की भरमार है जो महिलाओं के खिलाफ हैं। इसके लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धर्म प्रमुख जिम्मेदार हैं।

ऐसे संवेदनशील मुद्दों को आपसी बातचीत और आत्मविश्लेषण से दूर किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत एक पुरुष चार-चार शादियां कर सकता है। ये केवल भारत में जारी है, जबकि कई मुस्लिम देशों में बहु-विवाह बंद कर दिया है।

आत्मचिंतन करना चाहिए

जस्टिस पाशा ने कहा, धर्म प्रमुखों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या उन्हें एकतरफा फैसले देने का हक है? आम लोगों को भी सोचना चाहिए कि ये लोग कौन हैं जो ऐसे फैसले सुनाते हैं? पर्सनल लॉ में कई विसंगतियां हैं। महिलाओं को समानता का अधिकार नहीं दिया गया है। साथ ही संपत्ति और अन्य मसलों में भी उनका हक छीना गया है।

शराब पार्टी के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, चार हिरासत में

शराब पार्टी के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, चार हिरासत में
जयपुर खो नागोरियान थाना इलाके में रविवार देर रात शराब पार्टी के बाद एक प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि मृतक के साथ रहने वाला एक युवक घटना के बाद से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी लोकेश (30) यहां गोनेर रोड स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले मोहन सिंह के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था। दोनों ने छाया पॉपर्टी के नाम से ऑफिस कर रखा है। लोकेश मोहन सिंह के भाई गोपाल सिंह के अजय डिपार्टमेंटल स्टोर पर बने एक कमरे में दुकान पर काम करने वाले हीरालाल व बंटी के साथ रहता था।

रविवार देर रात लोकेश ने तीन-चार लोगो के साथ मिलकर शराब पार्टी की। शराब पीने के बाद लोकेश का उनके साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान तीनों-चारों आरोपियों ने मिलकर लोकेश के सिर में किसी भारी वस्तु से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

सुबह दुकान खोलने के लिए नौकर पहुंचा तो उसने छत पर लोकेश का लहूलुहान शव पड़ा देख गोपाल सिंह को सूचना दी। इस दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए है। एफएसएल एक्सपर्ट के मुताबिक लोकेश के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

पुलिस ने दुकान मालिक गोपाल सिंह से दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरों की जानकारी मांगी तो पहले तो उसने बताया कि चालू है। लेकिन कुछ देर बाद ही कहा नहीं यह तो छह माह से बंद पड़े है। पुलिस ने शक होने पर सीसी टीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की।

संदेह होने पर पुलिस ने दुकान मालिक गोपाल सिंह, मोहन सिंह व हीरालाल सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि मृतक लोकेश के साथ रहने वाला बंटी वारदात के बाद से फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस फरार बंटी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि लोकेश की हत्या शराब पीने के बाद झगड़े के दौरान हुई है।

खण्डार।तोरण मारने पहुंचा दूल्हा, न दुल्हन मिली न घराती



खण्डार।तोरण मारने पहुंचा दूल्हा, न दुल्हन मिली न घराती


दूल्हा शनिवार आधी रात तोरण मारने मंडप पहुंचा। बाराती घोड़ी के आगे ठुमक रहे थे तो दूल्हे के परिजन अपनी खुशियां संभालने में जुटे थे। विवाह स्थल पहुंची बारात ने देखा खान-पान का दौर चल रहा लेकिन न दुल्हन दिखी और न ही घराती। वर पक्ष ने करीब एक घंटे दुल्हन व उसके परिजनों को ढूंढ़ा। उनके नहीं मिलने पर विवाह में मध्यस्थ (दलाल) की बारातियों ने जमकर धुनाई कर दी। तब दलाल ने दुल्हन के भाग जाने की बात बताई। मामला सवाई माधोपुर के खण्डार कस्बे का है।

आगरा से आई वधू

तलावड़ा के लड़के की शादी मध्यस्थ के जरिए आगरा की युवती से तय हुई। शनिवार को दुल्हन पक्ष आगरासे खण्डार आया। दिन में दोनों पक्षों ने कई रस्में पूरी की। वधू पक्ष को नृसिंह मंदिर में ठहराया था। रात 10 बजे बारात विवाह स्थल आ रही थी, तब दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने की कह परिजनों के साथ निकल गई। बारात मध्यरात मंडप पहुंची तब वहां दुल्हन व परिजन नजर नहीं आए। हालांकि खाना-पीना चल रहा था।

फिर मप्र जाकर रचाया विवाह

रविवार सुबह दूल्हे ने खण्डार थाने में शिकायत सौंपी। फिर दलाल व वर पक्ष में राजीनामा हो गया और मामला शांत हो गया। एसआई रामस्वरूप ने बताया, कस्बे से दुल्हन के फेरे से पहले भागने की चर्चा सुनी है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस बीच, जानकारी मिली है कि दुल्हन ने मध्य प्रदेश के डोडर गांव में किसी अन्य से शादी कर ली है।

नई दिल्ली।जेब से ठन-ठन गोपाल, इनाम घोषित किया लाखों में



नई दिल्ली।जेब से ठन-ठन गोपाल, इनाम घोषित किया लाखों में


जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सिर पर 11 लाख का इनाम घोषित करने वाले पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा के बैंक खाते में केवल 150 रुपए हैं और वह रोहिणी इलाके में किराए के मकान में रहता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने मकान का किराया भी कई माह से चुकता नहीं किया है। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला आदर्श अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से गायब है। जांचकर्ताओं का कहना है कि पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

गौरतलब है कि शर्मा ने कई जगहों पर कन्हैया का सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा करने वाले पैम्फलेट्स बांटे थे। जिसमें उसके दस्तखत भी थे। इन पैम्फलेट्स में लिखा था कि कन्हैया का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इनाम दिए जाएंगे।

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के बदायूं जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद बीजेपी ने कुलदीप पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।

नई दिल्ली।ये है दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल KILLER, रुमाल से 931 हत्याएं करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



नई दिल्ली।ये है दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल KILLER, रुमाल से 931 हत्याएं करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमने ज्यादातर सीरियल किलर के रुप में चार्ल्स शोभराज और जैक द रिपर के बारे में सुना है, जो यौन उत्पीड़न करने के बाद विक्टिम को मार देते थे। बाद में उसके सिर को काटकर ट्रॉफी की तरह अपने घर में टांग देते थे। इन सब निर्दयी सीरियल किलर्स के बारे में हमने बहुत बार सुना है। आज हम बात करेंगे भारत के ऐसे सीरियल किलर के बारे में जो 900 बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। यह दरिंदा और कोई नहीं बल्कि ठग बहराम है। बहराम के आगे चार्ल्स शोभराज जैसे खूंखार सीरियल किलर भी बौने लगते हैं।

साल 1765 में जन्मा ठग बहराम सीरियल किलर के रूप में पूरी दुनिया में कुख्यात है। 50 साल में ठग बहराम ने रूमाल के जरिए गला घोंटकर 900 से अधिक लोगों की हत्या की थी। ठग बहराम को 75 साल की उम्र में पकड़ लिया गया। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। बहराम को वर्ष 1840 में फांसी की सजा दी गई।

900 से ज्यादा लोगों की हत्या

तत्कालीन अंग्रेजी हुकुमत में ठगों और डकैतों पर काम करने वाले जेम्स पैटोन ने लिखा है कि ठग बहराम ने 931 लोगों को मौत के घाट उतारा था। उसने उनके सामने ही इन हत्याओं के बारें में स्वीकार भी किया है। उस समय के ठग आज के ठगों से अलग थे। वर्तमान में धोखाधड़ी करने वालों को ठग कहा जाता है, लेकिन उस समय ठग बहुत ही खूंखार प्रवृत्ति के होते थे।

पीले रुमाल से किया था कत्ल

ठग बहराम के बारे में कहा जाता है कि वह एक बार जहां से गुजरता था, वहां लाशों की ढेर लग जाते थे। वह पीले रुमाल से लोगों की हत्या करता था। कहा जाता है कि दिल्ली से लेकर ग्वालियर और जबलपुर तक उसका इस कदर खौफ हो गया था कि व्यापारियों ने रास्ता चलना बंद कर दिया था।

सीरियल किलिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉ्ड

ठग बहराम के कारण अंग्रेज सरकार को ठग विरोधी कानून बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 1790 से 1840 तक उसने 931 हत्याएं कीं। वह अपने शिकार की हत्या उनका गला दबाकर किया करता था। 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के अनुसार सन् 1790-1840 के बीच महाठग बहराम ने 931 सीरियल किलिंग की, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। वर्ष 1840 में उसे अंग्रेज सरकार ने सजा-ए-मौत दे दी।

नई दिल्ली।युद्धपोत आईएनएस विराट में लगी आग, एक की मौत


नई दिल्ली।युद्धपोत आईएनएस विराट में लगी आग, एक की मौत




गोवा में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट के एक ब्यॉलर रूम में रविवार देर रात आग लग गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन मौके पर मौजूद चार नाविक जख्मी हो गए।

घायलों में चीफ इंजीनियर (मैकेनिक) आशु सिंह की हालत ज्यादा गंभीर थी। उन्हें गोवा के नौसैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस हादसे की जांच जारी है। आईएनएस विराट के जल्द ही मुंबई लौटने की उम्मीद है।

इंदौर।फेसबुक पर बीवी की नीलामी, कीमत 1 लाख!



इंदौर।फेसबुक पर बीवी की नीलामी, कीमत 1 लाख!


मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन जारी कर बेचने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। एरोड्रम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित महिला ने रविवार देर रात अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

एक लाख रुपए में बेचने का एड

महिला ने बताया कि उसके पति ने फेसबुक पर उसे एक लाख रुपए में बेचने संबंधित विज्ञापन जारी किया है। पुलिस ने शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी पति दिलीप माली निवासी सनावद जिला खरगोन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कर्ज में डूबा हुआ है पति

फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 24 अप्रैल 2012 को दिलीप से पूरे रीति-रिवाज से हुआ था। उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। दिलीप पर अत्यधिक कर्ज का भार है, कर्जदारों द्वारा परेशान करने की वजह से वह इंदौर का किराए का घर छोड़ तीन महीने पहले अपने माता-पिता के घर सनावद चला गया, जिसके बाद महिला भी इंदौर के कावेरी नगर स्थित अपनी मां के घर रहने लगी। इस बीच उसे रविवार को दिलीप की इस हरकत के बारे में पता चला, जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महाशिवरात्रि: भगवान शिव को रिझाने में जुटे भक्त, गूंज रहे बम-बम भोले के जयघोष

महाशिवरात्रि: भगवान शिव को रिझाने में जुटे भक्त, गूंज रहे बम-बम भोले के जयघोष 

महाशिवरात्रि का पर्व आज प्रदेशभर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में भी इस अवसर पर शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है। भक्तों का शिव मंदिरों में जमघट का सिलसिला रात भर तक यूं ही बना रहेगा।



शिवरात्रि के साथ सोमवार का शुभ संयोग होने से शिवभक्तों में काफी उल्लास दिखाई दिया। शिव भक्तों ने भगवान आशुतोष के दरबार में हाजिरी लगाई और दुग्ध व जलाभिषेक किया।



दूध, जल, बिल्वपत्र, चंदन, आक, धतूरा, भांग, चावल, रोली, मोली, केसर, गाजर, बेर का शिव को अर्पण कर शिव को रिझाया जा रहा है। इस दौरान ओम नम: शिवाय और बम बम भोले के जयघोष से भोलेनाथ के दर गूंजे हुए हैं।











शहर के सबसे प्राचीन चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर में सैकड़ों रामझारे छाकड़ की व्यवस्था की गई। इसी तरह से क्वींस रोड पर झारखंड महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की शिवभक्ति देखी गई।







बनीपार्क के जंगलेश्वर महादेव मंदिर, पानीपेच स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के लगभग सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।











इस ख़ास उपलक्ष्य पर शहर में जगह-जगह भक्ति संगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। वहीं, शिव मंदिरों में नयनाभिराम की झांकियां भी सजाई गई हैं।









एकलिंगी मंदिर के खुले पट
साल में एक बार खुलने वाला मोतीडूंगरी शंकरगढ़ की पहाड़ी पर एकलिंगजी मंदिर के पट भी महाशिवरात्रि के मौके पर खुले। यहां अलसुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार देखी जा रही है।

कोलकाता।दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड का RAPE करना चाहता था BF, लड़की ने बिल्डिंग से लगाई छलांग



कोलकाता।दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड का RAPE करना चाहता था BF, लड़की ने बिल्डिंग से लगाई छलांग 

पश्चिम बंगाल में एक लड़की ने बलात्कार से बचने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की के साथ कथित तौर पर जबरदस्ती करने की कोशिश करने वाले उसके बॉयफ्रेंड और दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने हुगली से हावड़ा आई थी। मिलने वाली जगह पर बॉयफ्रेंड के साथ उसके दो और दोस्त भी थे। तीनों ने लड़की की ड्रिंक में कुछ मिला दिया और इसके बाद रेप करने की कोशिश की। लड़की ने किसी तरह खुद को उनके चुंगल से आजाद किया और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूद गई।

पुलिस ने इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड समेत तीनों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है लड़की को कूदते हुए स्थानीय लोगों ने देखा था और उन्होंने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।

रविवार, 6 मार्च 2016

आतंकी खतरे के मद्देनजर सोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द

आतंकी खतरे के मद्देनजर सोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द


अहमदाबाद : गुजरात में आतंकवादी खतरे के बीच गिर सोमनाथ जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर परिसर में कल होने वाले महाशिवरात्रि उत्सव के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह को निलंबित करने का निर्णय किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए गिर सोमनाथ जिले के कलेक्टर अजय कुमार ने कहा कि गुजरात में संभावित आतंकवादी हमले की खबरों के बीच नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय किया गया है।

आतंकी खतरे के मद्देनजर सोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द





उन्होंने कहा, ‘सांस्कृतिक समारोह कल सोमनाथ मंदिर परिसर में होने वाला था। बहरहाल पुलिस के आतंकवादी अलर्ट जारी करने के बाद हमने इसे स्थगित करने का निर्णय किया है। हम नये तारीखों की घोषणा बाद में करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और राज्य उड्डयन मंत्री जस बराद सहित कई नेता शामिल होने वाले थे।

सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी ने की लिंग भेद उन्मूलन की अपील

सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी ने की लिंग भेद उन्मूलन की अपील

जयपुर राजस्थान के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ की ब्रांड एंबेसडर राजकुमारी दिया कुमारी ने रविवार को समाज से लिंग भेद को जड़ से मिटाने की भावुक अपील की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में न सिर्फ कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त किए जाने की चुनौती है, बल्कि बाद में यह भी आश्वस्त करना होगा कि बालिकाओं को भी लड़कों के समान पूरी सुविधाएं और शिक्षा मिले।

विधायक ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी पीड़ा होती है कि परिवारों में लड़कियों के साथ शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और यहां तक कि रोजाना परोसे जाने वाले भोजन के मामले में भी भेदभाव किया जाता है।

सवाईमाधोपुर विधायक जयपुर के एक होटल में लायंस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि लिंग भेदभाव ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय शिक्षित एवं शहरी परिवारों के बीच अधिक प्रचलित है। इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है।

उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों से लिंग भेद को एक आंदोलन का मुद्दा बनाने की अपील की। विधायक दिया कुमारी ने समाज के वंचित वर्गों के लिए अत्यंत योगदान के लिए देश भर के लायंस क्लबों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इनकी प्रतिबद्धता व समर्पण पहली बार सवाई माधोपुर में देखा था, जब दो वर्ष पूर्व राजनीति में कदम रखा था।

महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात



महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात



आठ मार्च को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट नहीं कटवानी होगी, उन्हें राज्य की सीमा तक मुफ्त सवारी का मौका मिलेगा।

राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सात मार्च की मध्य रात्री से आठ मार्च की मध्य रात्रि तक चलने वाली बसों में महिलाएं सफर कर सकेंगी।

उन्हें राज्य की सीमा तक सफर करने के दौरान किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।

शर्मा के अनुसार इस दौरान यात्रा करने वाली महिलाओं के किराए की राशि का पुनर्भरण राज्य सरकार रोडवेज को करेगी।

गैंगस्टर आनंदपाल की गिरफ्तारी का मैसेज VIRAL, मचा हड़कंप

गैंगस्टर आनंदपाल की गिरफ्तारी का मैसेज VIRAL, मचा हड़कंप 


पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल के गिरफ्तार होने की अपुष्ट खबर से रविवार शाम को हड़कंप मच गया।

दरअसल, किसी ने आनंदपाल के गिरफ्तार होने की सूचना व्हाट्स-अप पर डाल दी। इसके बाद ये सूचना आग की फ़ैल गई। लोगों ने एक-दूसरे से इस मेसेज को फॉरवर्ड करते हुए वायरल कर दिया।

ये हुए मेसेज वायरल

व्हाट्स-अप में वायरल हुए मेसेज में आनंदपाल के पुलिस गिरफ्त में आने की बात लिखी हुई थी। मेसेज में इस कुख्यात गैंगस्टर के नागौर के लाडनूं से गिरफ्तार होने की अपुष्ट जानकारी दी गई थी। इस मेसेज के वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगी।

पुलिस महकमें में भी हड़कंप

आनंदपाल के गिरफ्तार होने के वायरल हुए मेसेज से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। पुलिस अफसरों ने एक-दूसरे को फोन कर इस बात की पुष्टि करनी चाही। लेकिन इस तरह का मेसेज अफवाह मात्र ही निकली।

यूं हुई गफलत

दरअसल, शुक्रवार को नागौर में पुलिस को आनंदपाल के सहयोगी वैभव खिडिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली थी। खिडिया को पुलिस ने एक वारदात की योजना तैयार करते हुए गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि रविवार को किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खिडिया की गिरफ्तारी और उसके आनंदपाल से रिश्तों को लेकर खबर दिखाई जा रही थी। यहीं से गफलत शुरू हुई।

माना जा रहा है कि किसी ने इस खबर को आनंदपाल की गिरफ्तारी समझते हुए व्हॉट्स-अप पर सूचना डाल दी। बस फिर क्या था, थोड़ी ही देर में ये मेसेज इस कदर वायरल हुआ कि हड़कंप मच गया। इस खबर की पुष्टि करने को लेकर पुलिस अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के पास फोन घनघनाते रहे।

गिरफ्तारी महज़ अफवाह: गृहमंत्री

आनंदपाल की गिरफ्तारी जैसी कोई खबर नहीं है। सोश्यल मीडिया में जो खबर चल रही है वो पूरी तरह से अफवाह है।

मेरे पास भी आये फोन: एसपी

नागौर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पास भी इस तरह के खबर की पुष्टि करने को लेकर कई फोन कॉल्स आ रहे हैं। लेकिन ये सिर्फ अफवाह मात्र है।

हमने तो नहीं पकड़ा: एसएचओ

लाडनू एसएचओ ने कहा कि थाना पुलिस की तरफ से तो इस तरह की कोई कार्यवाई नहीं हुई है। मेरे पास भी कई कॉल्स आ रहे हैं इस सम्बन्ध में।

जैसलमेर आयरन फिस्ट, महाशिव रात्रि पर्व के मध्यनजर सीएलजी मिटींग का आयोजन :-

 

जैसलमेर आयरन फिस्ट, महाशिव रात्रि पर्व के मध्यनजर सीएलजी मिटींग का आयोजन :-
       

 जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार आगामी भारतीय सेना के आयरन फिस्ट सेन्य अभ्यास व महाशिव रात्रि के पर्व के मध्यनजर त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ सम्पन्न हो इस सम्बन्ध पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मंे सी.एल.जी. सदस्यों की मिटींग का आयोजन किया जाकर श्री नरेन्द्र कुमार दवे पुलिस उप अधीक्षक, वृत जैसलमेर की अध्यक्षता मंे देवीदान नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर द्वारा सीएलजी सदस्यों की मिटींग ली जाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। मीटींग के दौरान आयरन फिस्ट सेन्य अभ्यास व महाशिव रात्रि के दौरान कोई भी अवांछनीय गतिविधी प्रकाश में आने, असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने पर तत्काल पुलिस थाना कोतवाली अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम मंे सूचना देने, बाबत समझाईस करने की अपील की गई।

जैसलमेर स्पेषल पुलिस टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाष, गिरोह के 04 सदस्य गिरफतार,



जैसलमेर  ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जैसलमेर स्पेषल पुलिस टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाष, गिरोह के 04 सदस्य गिरफतार,

28 मोबाईल एवं 01 लेपटाॅप 03 सीम कार्ड, एटीएम व रजिस्टर बरामद

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के मोनिटरिंग में हुई

कई मोबाईल नम्बर एवं लेपटाॅप बरामद

टावर लगाने के नाम पर करोडों रूपये धोखाधडी करते थे


जैसलमेर  श्री जेठूसिंह पुत्र हजारसिंह निवासी सोनू थाना हल्का रामगढ जिला जैसलमेर ने दिंनाक 25.01.16 को हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेष की कि उपरोक्त् व्यक्तियों में से सर्वप्रथम 14 जनवरी 2015 को राजीव रंजन का फोन आया कि आप आर्मी रिटायरमेन्ट है हम आपके यहां रिलायन्स कम्पनी का टावर लगाना चाहते है इस हेतु आप अपना रजिस्टर्ड भूमि का पटटा हमें देवे तो हम उस पर टावर लगाना चाहते है इस पर मेरे द्वारा उन्हे जवाब दिया गया कि मैं अपनी जमीन का पटटा ऐसे नही देने वाला मुझे आप पर किसी प्रकार का विश्वास नही है मुझे फोन पर पता भी मेसेज किया इसके पश्चात राजीव रंजन के मुझे सप्ताह में 10.12 फोन मुझे लुभाने के लिए आते रहते थे जब तक मैं उनकी बातों में नही आया जनवरी 2015 से मार्च 2015 तक वह मुझे फोन करता रहा तथा फोन पर रिलायस एमडी जीएम एवं एरिया मैनेजर आदि को कोन्फ्रेन्स पर लाकर बात करवाता था वे लोग मुझे रिलायस एमडी जीएम एवं एरिया मैनेजर बताकर मुझे फोन पर बात करवाकर टावर लगवाने का पूर्ण विश्वास दिलवाकर पर प्रार्थी के द्वारा अब तक मुल्जिमान के विभिन्न बैक खातो में करीबन पचास लाख रूपये जमा करवाये गये मगर फिर भी मुल्जिमान के द्वारा उसकी जमीन पर टावर नहीं लगाने पर प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट थाना पर दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस थाना रामगढ ठगी एवं आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को सुपूर्द किया गया।

स्पेषल टीम का गठन एवं अनुसंधान जारी

मामले को गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषनुसार एक विषेष टीम उप निरीक्षक पुलिस अरूण कुमार के नेतृत्व में सउनि खुषालचंद थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा, कानि0 दिनेष चारण, जगदीषदान एवं मुकेष बीरा डीसीआरबी शाखा जैसलमेर की गठित कर सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में शुरू की गई। दौरान अनुसंधान पुलिस टीम मुस्तगीस सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर तथा पुलिस के आधूनिक संसाधनों का उपयोग टीम द्वारा दिल्ली जाकर विभिन्न स्थानों पर एवं होटल, मोल, सर्विस सेन्टर एवं दिल्ली के नजदीग स्थानों नोयडा, गुडगाॅव, हरियाणा, मध्यप्रदेष मुलजिमों केे तलाषी हेतु रात दिन प्रयास किये गये तथा ठगों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कई हथकडे अपनाये लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिम्मत नहीं हारी ओर लगातार उनके पिछे लगी रही।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही एवं मुलजिमों की गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देषन स्पेषल टीम द्वारा लगातार दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर तलाष एवं दबिषे दी। दौराने अनुसंधान जरिये मुखबीर से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा कि इन सब का एक साथी जोकि सचिन नाम का है वह दिल्ली के बुद्ध विहार में अपने परिवार के साथ रहता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उससे नजदीक दोस्तों की तलाष कि इसी दौरान उन्हे एक ऐसा व्यक्ति मिला जोकि सचिन पहचानता था। उसकी पहचान पर सचिन को सचिन पुत्र रामू जाति कटियान उम्र 26 साल निवासी एम 1 बुद्ध विहार राधिक मंदिर के पास पुलिस थाना विजय विहार दिल्ली से दस्तयाब किया। उसकी दस्तयाबी के बाद सचिन की बताई पहचान के आधार पुलिस टीम द्वारा रात भर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शुभम अग्रवाल उर्फ करण चैहान पुत्र श्री संजय अग्रवाल उम्र 21 साल पैषा प्राईवेेट जोब नि0 5221/54 गली नम्बर 07 विष्णु गार्डन पुलिस थाना तिलक नगर नई दिल्ली 110018, दिपक शाह उर्फ पे्रम वर्मा पुत्र श्री जोहर शाह जाति बंगाली उम्र 25 साल पैषा प्राईवेट जोब नि0 एफ 273 सुर्दषन पार्क मोती नगर पुलिस थाना मोतीनगर जिला वेस्ट दिल्ली 110015, संजीव नागपाल उर्फ सन्नी उर्फ राहुल सक्सेना पुत्र श्री जगदीष लाल नागपाल जाति पंजाबी उम्र 29 साल पैषा प्राईवेट जोब नि0 123/24 सेकेण्ड फलोर गली नम्बर 17 बी ब्लाॅक संत नगर बोराडी पुथा बोराडी नई दिल्ली 11084 को अलग-अलग जगह से दस्तयाब किया जाकर उनके कब्जा से 28 मोबाईल एवं 01 लेपटाॅप 03 सीम कार्ड, एटीएम व रजिस्टर बरामद किये गये।

मुलजिमों ने पुछताछ में उगले कई राज

मुलजिमों की गिरफतारी के बाद स्पेषल टीम द्वारा मुलजिमों से गहन पुछताछ की गई दौराने पुछताछ में मुलजिमों द्वारा कई राज उगले जिसमें उन्होने जैसलमेर जिले के जेठूसिंह से 55 लाख की ठगी करने के अलावा अन्य कई राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेष, कर्नाटक, मध्यप्रदेष, गुजरात, मुम्बई, हिमाचल प्रदेष, पष्चिम बंगाल एवं राजस्थान के कई जिलों के लोगों साथ टाॅवर लगाने की ऐवज में करोडों रूपये ठगने की बात स्वीकार की। इसके आलवा उन्होने इस सम्पूर्ण ठगी में अपने अन्य साथियों अभिेषेक मल्होत्रा उर्फ निर्मल जैन पुत्र सुरज मल्होत्रा उम्र 28 साल नि0 जामा मस्जिद चावडी बाजार पुरानी दिल्ली, तरूण कुमार खटीक पुत्र कन्हैयालाल खटीेक उम्र 30 साल नि0 डी 86 मंगोलपुरी दिल्ली, ज्ञानेष्वर कौषिक पुत्र नामालुम नि0 मोतीनगर पुलिस थाना मोतीनगर नई दिल्ली 110015, राजीव रंजन उर्फ अनिल कुमार पांडे पुत्र नामालुम नि0 लोनी रोड भजन पुरा पुलिस थाना भजनपुरा दिल्ली के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। उनके काॅल सेन्टर में लगभग 100 कर्मचारी उनके अधीन कार्य करते थे तथा उन्होने बताया कि ऐसी ओर कई कम्पनियाॅ दिल्ली में सर्किय है।




कैसे बनाते थे आमजन को ठगी का षिकार




दौराने पुछताछ ठगों ने बताया कि वह विभिन्न संगठनों के वेन्ड्रो से भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिकों के पत्ते, मोबाईल नम्बर, बैंक खाता संख्या, पेनकार्ड की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया जाता था तथा मोबाईल नम्बर पर बात कर विभिन्न प्रकार के टाॅवर लगाने, इन्सोरेन्स पोलिसियाॅ करने, बाॅड भरवाने के झूठे प्रलोभन देकर फसाते थे। फिर विभिन्न खातों में पैसे जमा करवाते थे। पुछताछ में बताया कि हमने आज की सबसे बडी 1.50 करोड की ठगी की थी। इसके अलावा पुछताछ में पता चला कि ऐसे विभिन्न संगठन दिल्ली में सक्रिय है मासिक टर्न आॅवर 100 करोड है तथा 1000 से 1500 कर्मचारी इस कार्य में सक्रिय है। हर 15 दिनों में नई सील एवं नया मोबाईल उपयोग करते थे तथा हर 02 महिने में आॅफिस चैज करते थे। सम्पूर्ण टर्नआॅवर रजिस्टर में संधारित करते थे ताकि आपस में गु्रप में मतभेद ना हो।




मुलजिम को लाते वक्त गाडी की हुई दूर्घटना फिर भी हिम्मत से काम लेते हुवे टीम पहूॅची जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना

स्पेषल टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुलजिमों को दस्तयाब करने गाडी में लेकर रवाना हुई तो उसी दौरान नागौर जिले में कुचामन के पास अचानक गाडी आगे वाला टायर ब्लास्ट होने के कारण गाडी पलट गई तथा 4-5 पल्टे खाये। जिसमें स्पेषल टीम के सदस्यों को चोटे आई लेकिन टीम द्वारा हिम्मत से काम करते हुए स्वय एवं मुलजिमों को वाहन के षिषे तोडकर बाहर निकाला तथा मुलजिमों को सुरक्षित जैसलमेर लेकर आये। इसके पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेषल टीम के कार्य की सराहना की एवं टीम की उज्जव भविष्य की कामना की ।




’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’