बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन मई में
रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर
बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन 28-29 मई मेडतारोड होगा।अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष हुकमचन्द मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा का आठवां सम्मेलन 28 व 29 मई को श्री फलवृद्वि पाष्र्वनाथ तीर्थ मेडतारोड में होगा। मालू ने बताया कि मालू भाईपा सम्मेलन में मालू भाइयों के सुदृढ संगठन उनके उत्थान व विकास से सम्बन्धित विषयों पर गहन विचार-विमर्ष किया जायेगा व जिन मालू छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा आंठवी,दसवीं,बारहवीं,एवं युनिर्वसिटी की स्नातक या स्नाकोतर,मेडीकल, सी.ए. की अन्तिम परीक्षा 2014-15 में प्रथम श्रेणी 80 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्त करने वाले मेघावी विधार्थीयों का बहुमान किया जायेगा।
रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर
बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन 28-29 मई मेडतारोड होगा।अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष हुकमचन्द मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा का आठवां सम्मेलन 28 व 29 मई को श्री फलवृद्वि पाष्र्वनाथ तीर्थ मेडतारोड में होगा। मालू ने बताया कि मालू भाईपा सम्मेलन में मालू भाइयों के सुदृढ संगठन उनके उत्थान व विकास से सम्बन्धित विषयों पर गहन विचार-विमर्ष किया जायेगा व जिन मालू छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा आंठवी,दसवीं,बारहवीं,एवं युनिर्वसिटी की स्नातक या स्नाकोतर,मेडीकल, सी.ए. की अन्तिम परीक्षा 2014-15 में प्रथम श्रेणी 80 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्त करने वाले मेघावी विधार्थीयों का बहुमान किया जायेगा।