गुरुवार, 3 मार्च 2016

बाड़मेर। नकली तेल की शिकायत, हेयर ऑयल की फैक्ट्री सीज

बाड़मेर। नकली तेल की शिकायत, हेयर ऑयल की फैक्ट्री सीज


बाड़मेर। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार शाम बाड़मेर शहर के रामनगर में एक मकान में चल रही हेयर ऑयल फैक्ट्री को नकली तेल निर्माण व कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन की आशंका के चलते सीज कर दिया। देर रात तक कार्रवाई करते हुए टीम ने हजारों लीटर तेल, खाली व भरी हुई बोतलें, 40 ड्रम तेल, तेल बनाने की मशीन, सील मशीन व पेकिंग सामग्री, रेपर और कई प्रकार के स्टीकर सीज किए और सैम्पल लिए।



जानकारी के अनुसार मेरिको कम्पनी की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से गठित टीम बुधवार को बाड़मेर पहुंची और एक मकान में बने गोदाम को सीज किया। कमिश्नर यशस्वी शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई रामनगर स्थित भवानी ग्रोथ फर्म में की गई। कार्रवाई के दौरान ऐहतियात के तौर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

यह थी शिकायत
मेरिको लिमिटेड कम्पनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में परिवाद दिया कि उसकी ओर से निर्मित हेयर ऑयल का कॉपीराइट एक्ट के तहत उल्लंघन कर बाड़मेर में नकली तेल बनाया जा रहा है। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक टीम गठित कर बाड़मेर भेजी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें