गुरुवार, 3 मार्च 2016

बाड़मेर। बकाया पैसो को लेकर नगर परिषद व डिस्कॉम में ठनी

बाड़मेर। बकाया पैसो को लेकर नगर परिषद व डिस्कॉम में ठनी



बाड़मेर। उधारी को लेकर नगर परिषद बाड़मेर व डिस्कॉम में ठन गई है। डिस्कॉम ने नगर परिषद कार्यालय सहित परिषद के अधीन स्थित 17 उपक्रमों के बकाया विद्युत बिल जमा करवाने का नोटिस भेजते हुए चेतावनी दी है कि बकाया राशि जमा करवा दी जाए, अन्यथा विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। डिस्कॉम की इस चेतावनी से खफा नगर परिषद के जिम्मेदारों का कहना है कि एक वर्ष से अधिक समय से हम डिस्कॉम से एक करोड़ रुपए मांग रहे हैं, जबकि नगर परिषद के बिलों की राशि महज 8.50 लाख रुपए ही है। डिस्कॉम को चाहिए है कि विद्युत बिलों की साढ़े आठ लाख रुपए जमाकर शेष राशि का चेक नगर परिषद को सुपुर्द कर दे।



चेतावनी दी, पर किया कुछ नहीं
सहायक अभियंता (शहर प्रथम) जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर ने 12 फरवरी को नगर परिषद आयुक्त के नाम एक नोटिस जारी किया। इसमें बताया कि इस कार्यालय से समय-समय पर विद्युत बिल जारी किए। जिनका आज दिन तक नगर परिषद ने भुगतान नहीं किया है। अपे्रल 2015 से फरवरी 2016 तक की बकाया राशि का भुगतान यदि सात दिन के भीतर नहीं किया गया तो बिना किसी अतिरिक्त नोटिस के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। डिस्कॉम की चेतावनी की अवधि हालांकि 20 फरवरी को ही पूरी हो गई, लेकिन नगर परिषद ने एक रुपया भी डिस्कॉम को नहीं दिया। फिर भी विद्युत कनेक्शन काटने की डिस्कॉम की हिम्मत नहीं हुई।



नगर परिषद का बकाया इस तरह
महावीर नगर में डिस्कॉम का ग्रिड सब-स्टेशन बना हुआ है। नगर परिषद ने जीएसएस की जमीन डिस्कॉम को मुहैया करवाई। इस जमीन की एवज में डिस्कॉम को डीएलसी दर से नगर परिषद को भुगतान करना था। यह राशि करीब 50 लाख रुपए होती है। बीते दो वर्ष से अधिक समय से डिस्कॉम नगर परिषद की यह राशि दबाकर बैठा है। इसी तरह शहर में अण्डरग्राउण्ड केबल बिछाने के लिए डिस्कॉम ने नगर परिषद की सड़कें तोड़ी। टूटी सड़कों की क्षतिपूर्ति राशि के पेटे नगर परिषद डिस्कॉम से 50 लाख रुपए से ज्यादा राशि मांग रहा है। यह राशि भी एक वर्ष से अधिक समयावधि से बकाया है।






नोटिस ही तो दिया, गलत क्या किया
डिस्कॉम ने नगर परिषद को विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस ही तो दिया, गलत क्या किया। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। जिनका बकाया है, उन सबको नोटिस भेजे हैं। नगर परिषद हमसे जो राशि मांगती है, उसके लिए बजट मांगा हुआ है। जैसे ही बजट आएगा, हम भुगतान कर देंगे।

गोपाराम सिरवी, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर


नगर परिषद भर देगी, डिस्कॉम कब देगी
डिस्कॉम ने जो विद्युत बिल दिया है, वह 8.50 लाख रुपए का ही है। हम एक करोड़ रुपए से अधिक एक वर्ष से मांग रहे हैं। नगर परिषद डिस्कॉम का बिल भर देगी, लेकिन डिस्कॉम यह बताए कि नगर परिषद की बकाया राशि कब देगी। कनेक्शन काटने की चेतावनी देने की बजाय विद्युत बिल की राशि काट लेते और शेष राशि नगर परिषद को दे देते तो बेहतर होता।

श्रवणकुमार विश्नोई, आयुक्त, नगर परिषद बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें