शाआेमी मार्इ5 फोन MWC 2016 में लाॅन्च, स्नेपड्रेगन 820 प्रोसेसर
शाआेमी का बहुप्रतिक्षित फ्लैगशिप फोन मार्इ5 24 फरवरी बुधवार को बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में लाॅन्च किया गया। अब इसे 1 मार्च को चीन में सेल के लिए जारी किया जाएगा। दूसरे देशाें में यह बाद में सेल होगा।
शाआेमी के ग्लोबल वायस प्रेसिडेंट हुगो बर्रा ने इसे खचाखच भरे आॅडिटोरिम में पेश किया। फोन के पिक्चर शाॅट वाले प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने शाआेमी मार्इ5 को एक बेहद तेज स्मार्टफोन बताया।
यह भी पढ़ें दुनिया का पहला 6GB RAM फोन लीक, कंप्यूटर से भी तेज स्पीड
शाआेमी मार्इ5 के तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले 5.15 इंच (1080*1920 p)
डिजाइन हार्इ ग्रेड जिर्कोनिया सिरेमिक मजबूत बाॅडी आैर 129 ग्राम वजनी व आर्इफोन से 14 ग्राम हलका
कलर्स ब्लैक, व्हाइट आैर गोल्ड कलर्स में उपलब्ध
कैमरा 16MP रिजाॅल्यूशन सोनी IMX298 रियर कैमरा विद फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस, ड्यूल एलर्इडी फ्लैश, f/2.0 एपर्चर आैर 4MP फ्रंट कैमरा
यह भी पढ़ें शाआेमी 3 मार्च को भारत में लाॅन्च करेगा रेडमी नोट-3 फोन
प्रोसेसर पहली बार क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर आैर एड्रीनो 530 GPU
टाइप तीन वेरिएंट में 3GB+32GB, 3GB+64GB आैर 4GB+128GB
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी आैर टाइप सी
बैटरी 3000 mAh विद क्विक चार्ज 3.0 (34 मिनट में फोन होगा 80 प्रतिशत तक चार्ज)
कीमत 1999 युवान (21 हजार रुपए) से लेकर 2999 युवान (24 हजार रुपए)
खास फीचर्स
-फिंगरप्रिंट स्कैनर
-एचडी वाॅयस काॅल्स आैर फास्ट काॅल कनेक्शन्स