बुधवार, 2 मार्च 2016

रिश्‍वत मांगने पर ग्राम सेवक गिरफ्तार, जेल भेजा

रिश्‍वत मांगने पर ग्राम सेवक गिरफ्तार, जेल भेजा

कोटा. रिश्वत मांगने के तीन साल पुराने मामले में एसीबी कोटा की विशेष यूनिट ने बारां जिले की माथना ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम सेवक को बुधवार को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया, वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ चालान पेश किया गया।

माथना के तत्कालीन सरपंच देवीशंकर मीणा ने तत्कालीन ग्राम सेवक व पदेन सचिव शिवप्रताप सिंह के खिलाफ 16 मार्च 2013 को एसीबी कोटा में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि ग्राम पंचायत में कई निर्माण कार्य करवाए थे।

इसके बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था। इस बारे में ग्राम सेवक व पदेन सचिव शिवप्रताप सिंह से कहा तो उसने जेईएन द्वारा बिना रिश्वत लिए कार्यों का मूल्यांकन व भुगतान नहीं करने की बात कही। शिवप्रताप पर आरोप है कि उसने जेईएन के नाम से बिलों का भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

इस पर एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच की। जांच में दोषी पाए जाने पर एसीबी कोटा की विशेष यूनिट के निरीक्षक रमेशचंद आर्य ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया, वहीं उसके खिलाफ अदालत में चालान भी पेश कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें