निम्बाहेड़ा।लग्जरी कार से ले जा रहा था बाड़मेर निवासी हनुमानाराम डोडा चूरा, धरा गया
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को नीमच रोड स्थित कल्याणपुरा के समीप एक कार से 195 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को एक पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दर्शनसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी के दौरान उपनिरीक्षक दौलतसिंह ने जाब्ते के साथ एक कार को रोक कर तलाशी ली। कार में 195 किलो डोडा चूरा पाया गया। चालक विश्नोइयों की ढाणी रावली नाड़ी थाना रागेसरी जिला बाड़मेर निवासी हनुमानाराम पुत्र किशना राम विश्नोई को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस पाए गए। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की है।