बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

इलाहाबाद एडीएम कर रहे थे संगम किनारे पेशाब, जांच के आदेश



इलाहाबाद एडीएम कर रहे थे संगम किनारे पेशाब, जांच के आदेश


उप्र के इलाहाबाद में एडीएम ओपी श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एडीएम संगम (गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन स्थल, त्रिवेणी) के किनारे कथित तौर पर पेशाब करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर एडीएम की आलोचना की जा रही है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अफसर ने दी सफाई

एडीएम ओपी श्रीवास्तव त्रिवेणी महोत्सव से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आए थे। यह घटना उसी समय की बताई जा रही है। हालांकि एडीएम ने कहा है कि वे पेशाब नहीं कर रहे थे, बल्कि हाथ धो रहे थे। एडीएम का कहना है कि उन्होंने वहां सिर्फ हाथ धोया था और पैंट ठीक करने के बाद वापस चले आए थे।

राजसमंद दामाद ने ससुराल में की आत्महत्या



राजसमंद दामाद ने ससुराल में की आत्महत्या


बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने उसके ससुराल जाकर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार लालेला छापली निवासी अमरसिंह (23) पुत्र लालसिंह घर से तीन दिन पहले ससुराल रतना का गुड़ा, कालागुमान जाने की बात कहकर निकल गया। फिर वह ससुराल नहीं गया और ससुराल के पास ही एक खेत पर नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर दिवेर थाना प्रभारी अशोक नाथ मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाने के बाद अस्पताल ले गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही रतना का गुड़ा निवासी जीवनसिंह की रिपोर्अ पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

मुआवजा की मांग पर हंगामा

कुंवारिया. रेलवे स्टेशन बस्ती में मंगलवार दोपहर फोरलेन प्रभावित परिवार में मुआवजा की मांग को लेकर आपस में हंगामा मच गया। गुस्साए युवक ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। थाना प्रभारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि कुंवारिया के रेलवे स्टेशन बस्ती से गुजर रही फोरलेन के प्रभावित परिवार को मिले मुआवजा राशि को लेकर विवाद हो गया।

बस्ती के पप्पु खां पुत्र अमीन खां सहित पांच लोगों ने बस्ती के अंडरपास के पास साइकिल की दुकान पर बैठे मुश्ताक खां (49) पुत्र खाजु खां से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। बाद में उसे आरे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इमरान खां की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तबीयत बिगड़ी, किशोरी की मौत

राजसमंद. घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसे आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां से रेफर होने के बाद उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मोखमपुरा निवासी सीता (19) पुत्र मूलसिंह राजपूत के 21 फरवरी को घर पर अचानक पेट दर्द उठा। उसे तत्काल आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया। एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

अजमेर रोजाना करते थे गंदी करतूत...चढ़े पुलिस के हत्थे

अजमेर रोजाना करते थे गंदी करतूत...चढ़े पुलिस के हत्थे

अजमेर। दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह इलाके में जायरीन को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने 13 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दरगाह) दिलीप सैनी ने बताया कि दरगाह बाजार में अव्यवस्थाओं को सुधारने, अतिक्रमणकारियों व लपका गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीआई के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दरगाह बाजार, अन्दर कोट इलाके से 13 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। ये दरगाह बाजार में जायरीन को सरवाड़, तारागढ़, पुष्कर व सांभर ले जाने के नाम पर परेशान करते, ठगी का प्रयास करते एवं आपस में झगड़ा करते पाए गए। पकड़े गए आरोपितों में पुष्कर कोठी निवासी नेमीचन्द माली को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

इनमें राकेश उर्फ पप्पू, रामगंज कंजर बस्ती निवासी सुभाष कंजर, नागफनी लक्ष्मी मोहल्ला निवासी ईशाक, वैशालीनगर माकड़वाली रोड निवासी कैलाश गुर्जर, लाखन कोटड़ी निवासी अब्दुल वारी, लोंगिया मोहल्ला निवासी रसीद, किशनगढ़ रामनेर निवासी पदमचंद और लोंगिया खटीक मोहल्ला निवासी खेमराज खटीक, काजीपुरा निवासी सीताराम रावत, लाखन कोटड़ी निवासी रहीस, कोटड़ा पुष्कर रोड निवासी तेजपाल रावत और किशन गुरनानी मोहल्ला गंज निवासी इकबाल मोहम्मद शामिल रहे।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

सेक्‍स में लिप्‍त छात्र जेएनयू कैंपस में करते हैं न्‍यूड डांस, रोज मिलते हैं 3000 यूज्ड कंडोम: बीजेपी एमएलए

सेक्‍स में लिप्‍त छात्र जेएनयू कैंपस में करते हैं न्‍यूड डांस, रोज मिलते हैं 3000 यूज्ड कंडोम: बीजेपी एमएलए

सेक्‍स में लिप्‍त छात्र जेएनयू कैंपस में करते हैं न्‍यूड डांस, रोज मिलते हैं 3000 यूज्ड कंडोम: बीजेपी एमएलए
नई दिल्‍ली: अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस की एक खबर के मुताबिक राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आरोप लगाया है कि जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) में हर रोज 3 हजार यूज्‍ड कंडोम निकलते हैं। जेएनयू कैंपस में 3 हजार बीयर कैंस और शराब की बोतलें भी मिलतीं हैं।


बीजेपी विधायक ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक प्रोटेस्‍ट मार्च के दौरान दिया। आहूजा ने कहा कि जेएनयू में हर रोज रात आठ बजे के बाद कल्चरल प्रोग्राम होता है जिसमें छात्र न्यूड होकर डांस करते हैं।

ज्ञानदेव ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जेएनयू में रोजाना सिगरेट के 10 हजार बड्स, 500 उपयोग किए हुए अबॉर्शन के इंजेक्‍शन भी मिलते हैं। आहूजा ने कहा कि मैं आपके सामने वो बातें रख रहा हूं जो कि सोशल मीडिया और न्‍यूज चैनल्‍स पर चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्‍यादातर छात्र रात 8 बजे बाद ड्रग्‍स लेते हुए मिलते हैं।

आहूजा ने अपने आरोप में कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले छात्र दिन में प्रदर्शन करते हैं और रात में आपत्तिजनक डांस में डूबे मिलते हैं। हमारी बेटियों और बहनों के साथ यहां 'बुरा काम' होता है। आहूजा ने छात्रों को देशद्रोही करार देते हुए मांग की है कि उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं।

सीमा सुरक्षा बल अतंर क्षेत्रीय हाँकी प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उतर रहा प्रथम



सीमा सुरक्षा बल अतंर क्षेत्रीय हाँकी प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उतर रहा प्रथम
दिनांक 19 फरवरी 2016 से 20 फरवरी 2016 तक क्षेत्रीय मुख्यालयसीमासुरक्षा बलश्रीगंगानगरमेआयोजितहाँकीप्रतियोगितामेजैसलमेरउतरकीटीमने प्रथमस्थानप्राप्तकिया । इसकडेमुकाबलेमेप्रथममैचमेजैसलमेरउतरकीटीम ने श्रीगंगानगरकिटीमको 4-2 सेतथाफईनलमे क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेरको 3-0 सेहराकरप्रथमविजेताका खिताबप्राप्तकिया । ज्ञातरहेकुछदिनपुर्वहैण्डबालप्रतियोगितामेभीजैसलमेरउतरकिटीमप्रथमस्थानप्राप्तकरचुकीहै । टीम के क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेरउतरमेआगमनपरश्रीअमितलोढा, भा0पु0से0, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमासुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तरने खिलाडियोंकोप्रथमस्थानप्राप्तकरनेपर बधाईदी व खिलाडियोंकाहोसलाअफजाईकिया ।

भारत फिर से दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक : स्वीडिश थिंक टैंक

भारत फिर से दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक : स्वीडिश थिंक टैंक


नई दिल्ली : भारत एक बार फिर दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बन गया है जबकि रूस इस क्षेत्र का सबसे बड़ा निर्यातक है और 70 प्रतिशत भारतीय बाजार उसके हिस्से में है। स्टॉकहोम स्थित एक थिंक टैंक ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में आयात किए जा रहे हथियारों में से 14 प्रतिशत भारत करता है और वह चीन तथा पाकिस्तान के आयात से तीन गुना अधिक है।

भारत फिर से दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक : स्वीडिश थिंक टैंक




दिलचस्प बात यह है कि 2011-15 के बीच शीर्ष 10 हथियार आयातकों में छह एशियाई और ओसियान देश हैं।

वैश्विक आयात के 14 प्रतिशत हिस्से के साथ भारत पहले नंबर पर है। 4.7 प्रतिशत आयात के साथ चीन दूसरे स्थान पर, 3.6 प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर जबकि 3.3 प्रतिशत के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।

थिंक-टैंक का दावा है, ‘बड़े पैमाने पर आयात का कारण यह है कि भारतीय हथियार उद्योग अभी तक स्वदेशी डिजाइन वाले प्रतियोगी हथियार बनाने में असफल रहे हैं।’ भारत को हथियारों के आपूर्तिकर्ता के रूप में अमेरिका का उभरना इस क्षेत्र में हालिया विकास है। अमेरिकी आयात भी बढ़ रहा है।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ‘अंतरराष्ट्रीय हथियार हस्तांतरण में रूझान’ नामक अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2006-10 के मुकाबले 2011-15 में हथियारों के आयात में 90 प्रतिशत वृद्धि हुई है।




वर्ष 2013,2014,2015 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा है।

अवयस्क सौतेली बेटी से बलात्कार के जुर्म में 45 वर्षीय व्यक्ति को उसकी आखिरी सांस तक जेेल में कैद रखे जाने की सजा

अवयस्क सौतेली बेटी से बलात्कार के जुर्म में 45 वर्षीय व्यक्ति को उसकी आखिरी सांस तक जेेल में कैद रखे जाने की सजा 
इंदौर। अवयस्क सौतेली बेटी से बलात्कार के जुर्म में आज यहां अदालत ने 45 वर्षीय व्यक्ति को उसकी आखिरी सांस तक जेेल में कैद रखे जाने की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता ने मामले में रघुवीर गौतम को भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की संबद्ध धाराओं में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।
बलात्कारी पिता को उसकी आखिरी सांस तक जेल में बंद रखा जाए : अदालत
अभियोजन पक्ष ने गौतम पर जुर्म साबित करने के लिए अदालत के सामने छह गवाह पेश किए थे। अतिरिक्त लोक अभियोजक एजीपी संतोष चौरसिया ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा कि गौतम को उसके जुर्म के लिए उसकी आखिरी सांस तक जेल में कैद रखा जाए।

उन्होंने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में रहने वाले गौतम ने पीडि़त नाबालिग लडक़ी की मां से दूसरी शादी की थी। उसने अपनी 14 साल की सौतेली बेटी को वर्ष 2014 में कई बार हवस का शिकार बनाया था। चौरसिया ने बताया कि गौतम की करतूत के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीडि़त लडक़ी की मां ने आठ अक्टूबर 2014 को अपने पति के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पूरी जिंदगी भीख मांग कर गुजारा किया है, और जो बचा उसे कबूतरों के चबूतरे के लिए दान दे दिया

पूरी जिंदगी भीख मांग कर गुजारा किया है, और जो बचा उसे कबूतरों के चबूतरे के लिए दान दे दियाभिखारी बना दानी! जिंदगीभर भीख मांगी, जमा पूंजी को लगाया कबूतरों के चबूतरे में
पूरी जिंदगी भीख मांग कर गुजारा किया है, और जो बचा उसे कबूतरों के चबूतरे के लिए दान दे दिया है। ये कहानी गुजरात के कच्छ के पोपट की। पोपट ने जिंदगी के 40 साल तक कच्छ में शूरवीर राजपूत राजाओं को समर्पित छतरियों के नीचे भीख मांगते हुए वक्त गुजारा।

उसका मानसिक संतुलन भी सही नहीं है। लेकिन भुज में पोपट का नाम अमर हो जाएगा, क्योंकि उसने जो दान दिया है, उससे कबूतरों के लिए टावर बनाया जा रहा है। कंक्रीट के बनने वाले इस टावर में पोपट का नाम दानकर्ता के तौर पर लिखा होगा। भुज के प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारी खुद इस 'चबूतरों' के निर्माण की निगरानी करेंगे।1.15 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस टावर को बनाने के लिए पोपट पिछले 40 वर्ष से भीख मांगकर जमा की गई राशि रोजाना मंदिर को देते आ रहे थे। मानसिक संतुलन सही नहीं होने के कारण पोपट खुद सिक्कों और नोटों की पहचान नहीं कर पाते।

वे बिहारीलाल महादेव मंदिर के पुजारी मौनी बाबा को हर रोज नियम से पैसे देते थे। उन्होंने पोपट के नाम का अलग खाता बना दिया था। अब इस खाते में जमा राशि 1.15 लाख रुपए हो गई है। वे कहते हैं कि हमने पोपट का नाम अमर करने का फैसला किया।

इसके लिए चबूतरे के दानकर्ता के तौर पर पोपट का नाम उसमें लिखवा होगा। हाल ही में कुछ लोगों ने मदद के तौर पर पोपट की आंख का ऑपरेशन करा दिया। वे अपना अधिकतर वक्त शाही छतरी के पास धोबी तालान में बिताते हैं।गुजरात के ग्रामीण इलाकों में चबूतरों की भरमार है, क्योंकि यहां सामाजिक व धार्मिक तौर पर इसका बहुत महत्व है। ये चबूतरे कंक्रीट के बने टावर होते हैं, इनमें खोह बनी होती हैं, जहां चिडिय़ा अपना घोंसला बना सकती है। इनमें चिडिय़ा के लिए दाना रखने की भी अलग जगह बनी होती है।

जोधपुर युवक को तीन दिन कमरे में बंद रख पांच जनों ने किया ये काम

जोधपुर युवक को तीन दिन कमरे में बंद रख पांच जनों ने किया ये काम

महामंदिर थाना पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ बंधक बनाने व कुकर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक युवक ने रिपोर्ट दी कि गत 24 जनवरी रात को हसमुद्दीन पुत्र मुन्ना भिश्ती, अन्नू पुत्र मुस्साजी उसको चाकू दिखाकर मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र की एक पहाड़ी एरिया में ले गए। वहां उसे तीन दिनों तक कमरे में बंद रखा।
इस दौरान हसमुद्दीन, अन्नू, अनीस पुत्र इकबाल, इकराम पुत्र सलीम व कालू पुत्र नब्बी ने उसके साथ कुकर्म किया और बेल्ट से मारपीट की। साथ ही मोबाइल से उसका वीडियो भी रिकार्ड कर दिया और उसके धमकाया कि किसी को बताने पर उसे जान से मार देंगे और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। इसके बाद उसे छोड़ दिया।
युवक ने डर के मारे एक माह तक रिपोर्ट नहीं दी। सोमवार को युवक ने पुलिस ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जैसलमेर Pics:जैसलमेर में एक्टर विवेक ओबेरॉय की बहन की शादी



जैसलमेर Pics:जैसलमेर में एक्टर विवेक ओबेरॉय की बहन की शादी

जैसलमेर के सम मार्ग स्थित पांच सितारा होटल में राहुल बजाज के भतीेजे नीरव बजाज ने विवेक ऑबेरॉय की कजिन संग सोमवार को सात फेरे लिए। विवेक ओबेरॉय और राहुल बजाज का पूरा परिवार शादी समारोह में शिरकत करने रविवार को ही विशेष चार्टर से जैसलमेर पहुंचा गया था। विभिन्न शादी की रस्मों के साथ पूरे परिवार ने थार घूमने का भी आनंद उठाया। शादी में कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए।




विभिन्न शादी की रस्मों के साथ पूरे परिवार ने थार घूमने का भी आनंद उठाया। शादी में कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए। शादी के इस अवसर के लिए सम मार्ग स्थित होटल को दुल्हन की मानिंद सजाया गया था।





रंगीन रोशनियों के साथ फूलों की विशेष साज-सज्जा की गई थी। गौरतलब है कि नीरव राहुल के कजिन नीरज का बेटा है। नीरज, बजाज ग्रुप के प्रमोटर डायरेक्टर में से एक हैं।





नीरज की बेटी और नीरव की बहन कीर्ति ने भी हाल ही दिसम्बर में शादी रचाई है।



जोधपुर ये आरोपी समारोह में छात्रों को दे रहे थे भाषण, पुलिस ने दबोचा



जोधपुर ये आरोपी समारोह में छात्रों को दे रहे थे भाषण, पुलिस ने दबोचा

ऑल्ड कैम्पस परिसर में सोमवार को छात्र संघ उपाध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक जानलेवा हमले के आरोपी है और दूसरा स्थाई वारंटी है।



पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी तो भाषण दे रहा था और दूसरा अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान कर रहा था। पुलिस को देखकर वे मंच छोड़कर भागने लगे, पीछे कर पुलिस ने उन्हें दबौच लिया।



चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार भेड़ गांव हाल हॉस्टल नम्बर तीन निवासी प्रेमसिंह भेड़बकरी पुत्र खुमानसिंह राजपूत व बाड़मेर निवासी नारायणसिंह पुत्र बख्तावर सिंह राठौड़ की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। पुलिस को इत्तला मिली कि सोमवार दोपहर को ऑल्ड कैम्पस परिसर में छात्र संघ के उपाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन है। इसमें दोनों आरोपी बतौर आ रहे हैं।


इस पर पुलिस ने कार्यक्रम में दबिश दी। इस दौरान नारायणसिंह भाषण दे रहा था और प्रेम सिंह मंच पर बैठे अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत कर रहा था। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी मंच छोड़कर पीछे से भागने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल से पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।



प्रेमसिंह जानलेवा हमले के दो मामलों में फरार था, जबकि नारायण सिंह स्थाई वारंटी है। उसके खिलाफ वारंट निकला हुआ था। पुलिस की कार्रवाई से समारोह में एकबारगी हड़कंप मच गया।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपिल्स के सी एस आर को सार्वजनि करने की मांग का असर ,कलेक्टर ने भी माँगा हिसाब ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपिल्स के सी एस आर को सार्वजनि करने की मांग का असर ,कलेक्टर ने भी माँगा हिसाब ,

सीएसआर मंे पारदर्शिता के साथ स्थानीय  जरूरतांे को प्राथमिकता देंः शर्मा

बाडमेर, 23 फरवरी। सीएसआर गतिविधियांे मंे पारदर्शिता के साथ स्थानीय जरूरतांे को प्राथमिकता दी जाए। ताकि स्थानीय स्तर पर आधारभूत सुविधाआंे का विस्तार हो सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सीएसआर संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे केयर्न इंडिया एवं जेएसडब्ल्यू की ओर से संचालित की जा रही सीएसआर गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएसआर गतिविधियांे को निर्धारित करते समय स्थानीय आवश्यकताआंे को ध्यान मंे रखा जाए। उन्हांेने कौशल विकास के कार्यक्रमांे को सीएसआर गतिविधियांे मंे शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीएसआर के तहत विगत वर्षाें मंे हुए कार्याें का विस्तृत ब्यौरा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सीएसआर गतिविधियांे को अंतिम रूप देने से पहले जिला प्रशासन एवं आमजन की राय को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि सीएसआर के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ आमजन को जानकारी दी जाए। उन्हांेने केयर्न इंडिया के अधिकारियांे को चैहटन रोड़ स्थित आंबेडकर सर्किल से लगाकर सिणधरी चैराहे तक सड़क एवं चैराहे का सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग एवं अन्य विभिन्न सरकारी विभागांे तथा स्थानीय जरूरतांे के मुताबिक सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाना तय किया गया। आगामी बैठक मंे इसकी कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक मंे जेएसडब्ल्यू के विनोद विटठल एव ंकेयर्न इंडिया के प्रतिनिधि की ओर से बाड़मेर जिले मंे संचालित की जा रही सीएसआर गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी गई।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जयपुर।RU छात्रसंघ अध्यक्ष ने कानून ताक पर रख लगाई लालबत्ती



जयपुर।RU छात्रसंघ अध्यक्ष ने कानून ताक पर रख लगाई लालबत्ती


राजस्थान यूनिवर्सिटी के अपेक्स छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर चौधरी सोमवार को नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी लग्जरी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर कैम्पस और शहर में घूमते दिखे। अध्यक्ष की गाड़ी पर लालबत्ती लगाना कैम्पस में छात्र, कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।



ये चर्चा रही कि एक ओर जहां सिर्फ संवैधानिक पदों पर नियुक्त अफसरों, अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा और अन्य निर्धारित सूची के अन्तर्गत आने वाले लोगों को ही गाड़ी पर लालबत्ती लगाने का अधिकार है, एेसे में अध्यक्ष ने लालबत्ती लगाकर न केवल नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई बल्कि बैखौफ होकर शहर की सड़कों पर गाड़ी में सवार दिखे।



इस पूरे मामले पर अध्यक्ष ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले साल अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर गाड़ी पर लालबत्ती लगाने का अधिकार सरकार से दिलवाने की मांग की थी। सतवीर का कहना है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। जिसके अधीन में सैकड़ों कॉलेज आते हैं।




छात्रसंघ का चुनाव भी पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से होता है और लगभग ३० हजार छात्र अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को मताधिकार के जरिए चुनते हैं। एेसे में अध्यक्ष को लालबत्ती लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।



अध्यक्ष ने बताया कि समर्थकों ने लालबत्ती लगाने की जिद की और सोमवार को गाड़ी पर बत्ती लगा दी है। अध्यक्ष का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष को विवि की सिंडीकेट में बतौर छात्र प्रतिनिधि शामिल किया जाना चाहिए।

जीरोता जिंदा जले पिता-पुत्री



जीरोता  जिंदा जले पिता-पुत्री


क्षेत्र की बड़ौदा गजराजपाल ग्राम पंचायत के अडूदा गांव में रविवार रात दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक ईंट-भट्टे पर काम करने वाला श्रमिक उत्तरप्रदेश के सातर थाना बबेरू, जिला बांधा निवासी अजयकुमार रैदास (43) एवं उसकी सात पुत्री रूबी है। पुलिस ने मौके पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराया।

सपोटरा थानाधिकारी अमर सिंह मीणा ने बताया कि अजयकुमार अपने परिवार के साथ अडूदा गांव में रहकर एक ईंट-भट्टा पर मजदूरी करता था। रविवार रात परिवार भट्टे के समीप ही बनी झुग्गी में सोया हुआ था। रात करीब 2-3 बजे चिमनी भभकने से झुग्गी ने आग पकड़ ली। आग की तपन से उसमें सो रहे अजय उसके बच्चों की नींद खुली तो, वे तुरत-फुरत बाहर निकले।

मृतक की पत्नी भावना ने बताया कि इस दौरान उसकी पुत्री शशि, सविता, मनीषा, पुत्र रवि, राहुल और पति अजय बाहर निकल आए, लेकिन छोटी पुत्री रूबी अन्दर फंसी रह गई। उसे बचाने के प्रयास में अजय के ऊपर जलता तिरपाल और घास आ गिरी, जिससे वह झुलस कर अन्दर ही रह गया।

इर्द-गिर्द नहीं था कोई मददगार

घटना स्थल के इर्द-गिर्द किसी के नहीं होने से पीडि़त परिवार को तत्काल मदद नहीं मिल सकी। सुबह जैसे-तैसे परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इस पर सोमवार सुबह नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश धाकड़ एवं हुकम मीणा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद सपोटरा थानाधिकारी अमरसिंह मीणा, नायब तहसीलदार विश्वनाथ अवस्थी, पटवारी मोहनराज मीणा आदि भी पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर ही चिकित्सक हंसराज मीणा को बुलवाकर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया। करीब 11.30 बजे पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्रकुमार भी पहुंचे।

बच्चों ने रोका भी था

भावना के अनुसार उसकी पुत्रियों व पुत्रों ने पिता अजय को अन्दर आग में जाने से रोका, लेकिन छोटी पुत्री को बचाने की खातिर वह धधकती आग के बीच अन्दर चला गया और आग की चपेट में आ गया।

मजदूरी से पल रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार गत 6 जनवरी को अजय अपने परिवार के साथ अडूदा गांव आकर ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह भट्टा के समीप ही झुग्गी बनाकर रहता था। ईंट-भट्टे गांव से करीब एक किलोमीटर दूर होने से किसी को समय पर पता भी नहीं चल सका।

बापिणी/जोधपुर डोडा पोस्त से भरी चोरी की स्कॉर्पियो पकड़ी



बापिणी/जोधपुर डोडा पोस्त से भरी चोरी की स्कॉर्पियो पकड़ी

मतोड़ा थाना क्षेत्र के नोसर ग्राम से सोमवार को जोधपुर स्पेशल टीम व स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में चोरी की स्कॉर्पियों व डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।



मतोड़ा थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी के जरिए डोडा पोस्त की खेप की तस्करी करने की सूचना पर थाना स्टाफ व स्पेशल टीम ने पड़ासला नौसर सड़क पर नाकाबन्दी की। इस दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने नाकाबंदी तोड़कर जाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन व चालक को कब्जे में किया।







पुलिस ने बताया कि इस दौरान चालक नौसर स्थित बेंदो का बेरा निवासी भजनाराम पुत्र जोराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर गाड़ी से करीब 260 किलो अवैध डोडा बरामद किया है। साथ ही उसकी गाड़ी से कई प्रकार की नंबर प्लेटें भी जब्त की गई हैं।



पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो व अन्य अपराधों का वांछित है।