बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

राजसमंद दामाद ने ससुराल में की आत्महत्या



राजसमंद दामाद ने ससुराल में की आत्महत्या


बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने उसके ससुराल जाकर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार लालेला छापली निवासी अमरसिंह (23) पुत्र लालसिंह घर से तीन दिन पहले ससुराल रतना का गुड़ा, कालागुमान जाने की बात कहकर निकल गया। फिर वह ससुराल नहीं गया और ससुराल के पास ही एक खेत पर नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर दिवेर थाना प्रभारी अशोक नाथ मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाने के बाद अस्पताल ले गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही रतना का गुड़ा निवासी जीवनसिंह की रिपोर्अ पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

मुआवजा की मांग पर हंगामा

कुंवारिया. रेलवे स्टेशन बस्ती में मंगलवार दोपहर फोरलेन प्रभावित परिवार में मुआवजा की मांग को लेकर आपस में हंगामा मच गया। गुस्साए युवक ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। थाना प्रभारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि कुंवारिया के रेलवे स्टेशन बस्ती से गुजर रही फोरलेन के प्रभावित परिवार को मिले मुआवजा राशि को लेकर विवाद हो गया।

बस्ती के पप्पु खां पुत्र अमीन खां सहित पांच लोगों ने बस्ती के अंडरपास के पास साइकिल की दुकान पर बैठे मुश्ताक खां (49) पुत्र खाजु खां से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। बाद में उसे आरे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इमरान खां की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तबीयत बिगड़ी, किशोरी की मौत

राजसमंद. घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसे आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां से रेफर होने के बाद उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मोखमपुरा निवासी सीता (19) पुत्र मूलसिंह राजपूत के 21 फरवरी को घर पर अचानक पेट दर्द उठा। उसे तत्काल आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया। एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें