बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

अजमेर रोजाना करते थे गंदी करतूत...चढ़े पुलिस के हत्थे

अजमेर रोजाना करते थे गंदी करतूत...चढ़े पुलिस के हत्थे

अजमेर। दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह इलाके में जायरीन को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने 13 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दरगाह) दिलीप सैनी ने बताया कि दरगाह बाजार में अव्यवस्थाओं को सुधारने, अतिक्रमणकारियों व लपका गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीआई के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दरगाह बाजार, अन्दर कोट इलाके से 13 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। ये दरगाह बाजार में जायरीन को सरवाड़, तारागढ़, पुष्कर व सांभर ले जाने के नाम पर परेशान करते, ठगी का प्रयास करते एवं आपस में झगड़ा करते पाए गए। पकड़े गए आरोपितों में पुष्कर कोठी निवासी नेमीचन्द माली को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

इनमें राकेश उर्फ पप्पू, रामगंज कंजर बस्ती निवासी सुभाष कंजर, नागफनी लक्ष्मी मोहल्ला निवासी ईशाक, वैशालीनगर माकड़वाली रोड निवासी कैलाश गुर्जर, लाखन कोटड़ी निवासी अब्दुल वारी, लोंगिया मोहल्ला निवासी रसीद, किशनगढ़ रामनेर निवासी पदमचंद और लोंगिया खटीक मोहल्ला निवासी खेमराज खटीक, काजीपुरा निवासी सीताराम रावत, लाखन कोटड़ी निवासी रहीस, कोटड़ा पुष्कर रोड निवासी तेजपाल रावत और किशन गुरनानी मोहल्ला गंज निवासी इकबाल मोहम्मद शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें