सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जयपुर।RU छात्रसंघ अध्यक्ष ने कानून ताक पर रख लगाई लालबत्ती



जयपुर।RU छात्रसंघ अध्यक्ष ने कानून ताक पर रख लगाई लालबत्ती


राजस्थान यूनिवर्सिटी के अपेक्स छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर चौधरी सोमवार को नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी लग्जरी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर कैम्पस और शहर में घूमते दिखे। अध्यक्ष की गाड़ी पर लालबत्ती लगाना कैम्पस में छात्र, कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।



ये चर्चा रही कि एक ओर जहां सिर्फ संवैधानिक पदों पर नियुक्त अफसरों, अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा और अन्य निर्धारित सूची के अन्तर्गत आने वाले लोगों को ही गाड़ी पर लालबत्ती लगाने का अधिकार है, एेसे में अध्यक्ष ने लालबत्ती लगाकर न केवल नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई बल्कि बैखौफ होकर शहर की सड़कों पर गाड़ी में सवार दिखे।



इस पूरे मामले पर अध्यक्ष ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले साल अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर गाड़ी पर लालबत्ती लगाने का अधिकार सरकार से दिलवाने की मांग की थी। सतवीर का कहना है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। जिसके अधीन में सैकड़ों कॉलेज आते हैं।




छात्रसंघ का चुनाव भी पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से होता है और लगभग ३० हजार छात्र अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को मताधिकार के जरिए चुनते हैं। एेसे में अध्यक्ष को लालबत्ती लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।



अध्यक्ष ने बताया कि समर्थकों ने लालबत्ती लगाने की जिद की और सोमवार को गाड़ी पर बत्ती लगा दी है। अध्यक्ष का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष को विवि की सिंडीकेट में बतौर छात्र प्रतिनिधि शामिल किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें