शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा


बाड़मेर सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने ,सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा दो रोज पूर्व कैयर्न इंडिया और राजवेस्ट द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने और जन विकास में पैसा खर्च करणे की मांग को लेकर दिय धरने की गूंज वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा के सामने मुखरित हुई ,रिणवा ने कहा की मुझे जानकारी के आया की कंपनिया सी एस आर बजट की बंदरबांट कर आम जन को विकास से वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा की सी एस आर के बजट की मॉनिटरिंग होगी ,उसका हिसाब देना होगा ,उन्होंने कहा की पैसा खर्च करना महत्वपूर्ण नही महत्वप[उरन हे की उस पैसे का सही उपयोग हुआ या नही ,उन्होंने सर्किट हाउस आये केयर्न और राजवेस्ट के अधिकारियो को भी चेताया की सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ,उनको कहा आप लोग गफलत में मत रहना पाई पाई का हिसाब देंणा होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की पूरी टीम ने रिणवा से मुलाक़ात कर उन्हें सी एस आर की स्थति से अवगत कराया

राजस्थानी भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा



राजस्थानी
 भाषासमिति ने किया रिणवा का बहुमान राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द। रिणवा 
    

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा की समिति के प्रयास जल्द रंग लाने वाले हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मोदी सरकार जल्द मान्यता देगी ,रिणवा स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर की और से आयोजित अभिनन्दन के दौरान कहे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की राजस्थान की लोक संस्कृति और परम्पराओ के प्रसार प्रचार में जुटे रहे ,उन्होंने कहा की सरकार प्रयासरत हे की राजस्थानी को मान्यता मिले ताकि राजस्थान का गौरव और वैभव बरकरार रहे ,संघरशा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने रिणवा को सफा पहना कर बहुमान किया ,वाही समिति के अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,शाहिद हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,



हिंसक हुआ जाट आरक्षण आंदोलन, तीन की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा



हिंसक हुआ जाट आरक्षण आंदोलन, तीन की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा


नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन हिंसक हो चुका है. नौ जिलों में आंदोलन का असर है. इनमें से दो जिलो रोहतक और भिवानी में हालात बेहद खराब हैं, दोनों जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. रोहतक में कल हुई हिंसा के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. अब तक हिंसा के दौरान 60 से ज्यादा लोग घाय़ल हो चुके हैं. आज से 9 जिलों में सेना की तैनाती होगी. रोहतक में सेना भी पहुंच चुकी है रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू तोड़ने पर देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

जाट आरक्षण पर बैठक हुई

कल रात हरियाणा के हालात पर बड़े केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की. बैठक में राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली शामिल हुए. बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए थे. सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है.


हरियाणा के जींद में सैकड़ों जाट आंदोलनकारियों ने शहर में घुसकर सैनी धर्मशाला पर पत्थरबाजी की. आंदोलनकारी जींद के सांसद राज कुमार सैनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. आंदोलनकारियों ने जींद के एसपी के आवास के सामने भी नारेबाजी की.

कौन-कौन से जिले प्रभावित

हरियाणा के रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, जींद, हिसार, कैथल और करनाल में जबरदस्त प्रदर्शन, रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू



आंदोलन का असर
इस आंदोलन की वजह से नेशनल हाइवे सहित दर्जनों रास्ते बंद हो गये हैं. कल रात तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से पंजाब को जोड़ने वाला एनएच 10 ठप है.



हरियाणा से गुजरने वाली करीब पांच सौ ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. कल हरियाणा के मुनक नहर पर प्रदर्शन कारियों ने कब्जा कर लिया था जिससे दिल्ली में पानी की सप्लाई पर असर पड़ा था. लेकिन कल ही प्रदर्शनकारियों को हटा लिया गया जिससे पानी की सप्लाई पर असर नहीं है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया है कि पानी की सप्लाई अब ठीक है. आंदोलन की वजह से गुड़गांव में स्कूल आज बंद हैं. कल बच्चे रास्ते में ही फंस गये थे.

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

यहां हिंदू राजा के दरबार में मुस्लिम तैयार करते थे रामराज्य के सिक्के

जयपुर। ढूंढाड़ राज्य में चांदी के झाड़शाही सिक्के और सोने की मोहरों की ढलाई का कारखाना सिरह ड्योढ़ी बाजार में राम प्रकाश सिनेमा के सामने था। चांदी की टकसाल के नाम से मशहूर कारखाना सवाई जयसिंह द्वितीय के समय बना था। महाराजा ईश्वरी सिंह के समय तक आमेर की टकसाल में सिक्कों की ढलाई होती रही।

मोहरें, चांदी व ताम्बे के अलावा राजा को भेंट करने के नजरी सिक्के टकसाल में ढलते थे। सिक्कों का निर्माण कराने के लिए मनोहरलाल पन्नागीर सहित कई स्वर्णकारों को दिल्ली से बुलाकर जयपुर में बसाया गया। इनमें आठवीं पीढ़ी के वंशज कमलेश सोनी आदि स्वर्णकार आज भी टकसाल परिसर में आभूषण बनाते हैं।


ड्राइंग मास्टर अली हसन सिक्कों की डिजाइन तैयार करते थे। यहां मां लक्ष्मी व भैरोंजी महाराज के मंदिर बने हैं। टकसाल के चारों कोनों में भोमियाजी विराजमान है। मंदिर में मां लक्ष्मी की अष्टधातु से बनी मूर्ति भी थी। इस टकसाल के अलावा जंतर-मंतर में सम्राट यंत्र के पूर्व में सिक्के निर्माण का कारखाना होने के सबूत 1930 से 35 तक खुदाई के दौरान मिल चुके हैं।

साभार जितेंद्र सिंह शेखावत






तुरफान व खराद लिखे कमरों में चांदी सोना गलाने की भट्टी मिली थी। ठिकानों की मोहर छाप के दस्तावेज भी टकसाल में मौजूद हैं। ताम्बे के सिक्कों के लिए खेतड़ी की खान से ताम्बा आता और चीन, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैण्ड आदि देशों से सोना चांदी आता था। सियाशरण लश्करी के मुताबिक आषाढ़ी दशहरा पर महाराजा टकसाल में सोने के हल से मोती की बुवाई का शगुन करने थे।



चांदी सोने के पारखी, तुलारे, पन्नागीर, मुहरकार, नक्काशकार आदि को टकसाल के बाहर जाने की पाबंदी थी। स्वर्णकार समाज के मनीष सोनी ने बताया कि टकसाल में संगीनों का पहरा रहता और मालगाड़ी से आने वाली सोने-चांदी की सिल्लियों को कड़े पहरे में स्टेशन से लाया जाता।


भगवान के पूजन से पहले क्यों बजाते हैं घंटी?


तारकशी विभाग सोने व चांदी पर शुद्धता की छाप लगाता था। शहर के स्वर्णकार सोने की शुद्धता की जांच कराते और बाट, माप व नापने के गज की जांच टकसाल में होती थी। यह विभाग आज भी टकसाल में चल रहा है।



रामराज्य की परम्परा के अनुरूप सिक्कों पर कचनार के झाड़ का चिह्न लगाने की वजह से ढूढाड़ के सिक्कों का नाम झाड़शाही पड़ा। जमाखोरी रोकने के लिहाज से पुराने सिक्के वापस टकसाल में बेचने की व्यवस्था होने से आज जयपुर के पुराने सिक्के मिलना दुर्लभ है।

शर्मसार..मासूम से किया दुराचार का प्रयास......चिल्लाने से बच गई जान

शर्मसार..मासूम से किया दुराचार का प्रयास......चिल्लाने से बच गई जान

अजमेर.। शादी समारोह में आई 7 साल की मासूम के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बच्ची के रोने की आवाज हुई जाग से बड़ी घटना टल गई। आरोपित को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात लोहागल रोड स्थित समारोह स्थल में शादी समारोह चल रहा था। रात को बारिश के बाद बिजली गुल होने पर यहां काम करने आए पाली निवासी ईदरिस ने मध्यप्रदेश इन्दौर से आए मेहमान की सात साल की बच्ची को उठा लिया।

आरोपित उसे कमरे में ले गया। अंधेरे में बच्ची की आवाज सूनकर रोने की आवाज पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मेहमानों ने आरोपित को दबोच कर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुराचार का प्रयास का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS(Pre) 2013 का परिणाम घोषित किया 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती प्री परीक्षा 2013 का विस्तारित परिणाम जारी कर दिया है। विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनूसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 60.48 अंक समान रही है।

इसी प्रकार सामान्य महिला और अनुसूचित जनजाति महिला की कटऑफ भी एक समान 46.67 अंक रही है। आरएएस की उत्तर कुंजी में तीन उत्तर पर आपत्ति स्वीकार करने के बाद मात्र तीन प्रश्न डिलीट करने से 6 हजार 229 नए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है। परिणाम आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.com पर देख सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित आरएएस प्री 2013 परीक्षा का परिणाम 29 नवम्बर 2015 को जारी किया गया था। पहले जारी परिणाम में आयोग ने 24 हजार 79 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया था। आयोग की ओर से पहले प्रश्न पत्र पर आपत्तियां मांगते हुए उनका निस्तारण किया गया था। लेकिन उत्तर कुंजी पर आपत्ति नहीं मांगी गई। आयोग के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने राजस्थान उच्च न्यालाय में याचिका दायर की। चायिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आयोग को उत्तर कुंजी पर भी आपत्तियां मांगकर उनका निस्तारण करने के आदेश दिए।

हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग की ओर से 8 फरवरी को उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई। 11 फरवरी की रात 12 बजे तक आयोग को 130 उत्तरों पर आपत्तियां मिलीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए आयोग ने विशेषत्रों की कमेटी गठित की। कमेटी ने तीन उत्तरों पर आपत्तियां स्वीकार करते हुए उन प्रश्रों को डिलीट करने की अनुशंसा की।

आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार की सदारत में बीते सोमवार को आयोजित आयोग की फुल कमीशन की बैठक में कमेटी की रिपोर्ट पर तीन प्रश्र डिलीट करने का निर्णय किया गया। आयोग के फुल कमीशन ने पहले जारी परिणाम में किसी भी अभ्यर्थी को बाहर नहीं करने का निर्णय लेते हुए विस्तारित परिणाम जारी करने तय किया।

आयोग की ओर से गुरुवार रात विस्तारित परिणाम जारी किया गया है। इसमें 9 अप्रैल से होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए 6 हजार 229 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है। इस तरह अब कुल 30 हजार 308 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे।

विस्तारित परिणाम में सामान्य, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की कटऑफ 60.48 अंक रही है। सामान्य महिला और एसटी महिला की कटऑफ 46.67 अंक रही है। अनुसूचित जाति की कटऑफ 58.10 अंक, एससी महिला की 40 अंक, ओबीसी महिला की कटऑफ 46.19 अंक रही है। विशेष पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 58.57 अंक रही है।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

पटना।बहन के साथ मिलकर PORN बनाने वालों से किया बीवी का सौदा



पटना।बहन के साथ मिलकर PORN बनाने वालों से किया बीवी का सौदा


हरियाणा के एक गांव में पति द्वारा पत्नी को पैसे के लिए बेचने का मामला सामने आया है। शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति ने महिला को पॉर्न बनाने वालों को बेच दिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी में दहेज कम मिलने की वजह से ससुराल वाले उसे बार-बार परेशान करते थे और पैसे नहीं मिलने पर पॉर्न बनाने वाले को बेच दिया।

जानवरों जैसा करते थे सलूक

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी हरियाण के रहने वाले टीकू से हुई थी। कम दहेज मिलने पर ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते थे। वो लोग महिला के साथ जानवरों की तरह सलूक करते थे और खेतों में मजदूरी कराते थे।

बहन के साथ मिलकर किया बीवी का सौदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसे पॉर्न फिल्म बनाने वालों को सात लाख रुपए में बेच दिया। महिला को जिस रात इस बात का पता चला कि अगले दिन सुबह कुछ लोग उसे लेने आने वाले है, उसी रात वह घर से भाग निकली और बिहार में अपने मायके पहुंच गई।

लॉन्च हुआ महज 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

लॉन्च हुआ महज 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी ringing bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च कर दिया है। फ्रीडम 251 सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन है जिसकी कीमत महज 251 रुपए है। ringing bells pvt ltd के 251 रूपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने की।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये नए स्मार्टफोन भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम के तहत आता है। इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) सुबह 6 बजे से 21 फरवरी तक बुकिंग शुरू होगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी।

फोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एप पहले से इंस्टाल्ड होंगे। फोन की सर्विस के लिए देश भर में 650 केंद्र हैं। कंपनी के वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स-

1-3G कनेक्टिविटी

2- ड्यूल सिम सपोर्ट

3- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस

4- 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन

5- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर

6- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी

7- 3.2 एमपी रीयर कैमरा

8- 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा

9- 1450 एमएएच बैटरी

नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किए गए सभी टेस्ट सफल रहे हैं।

बीकानेर पेड़ से टकरा कर पलटी पिकअप, दो की मौत

बीकानेर पेड़ से टकरा कर पलटी पिकअप, दो की मौत


बीकानेर पूगल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक पिकअप गाड़ी पेड़ से टक्करा कर पलट गई, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सीआई इस्लाम खां ने बताया कि थानाक्षेत्र के नाडा निवासी रामधन पुत्र लखुराम राइका (26) और उम्मेदाराम पुत्र भंवराराम राइका (20) पिकअप गाड़ी लेकर बीकानेर से अमरपुरा लौट रहे थे।

रात करीब दस बजे अमरपुरा के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई।

गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई, जिससे रामधन व उम्मेदराम गंभीर घायल हो गए।

घायलों को निजी वाहनों से बीकानेर के ट्रोमा सेंटर लाया जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक रिश्तेदार थे।

जोधपुर ये भाजपा पदाधिकारी चोरी के आरोप में पहुंचा जेल



जोधपुर ये भाजपा पदाधिकारी चोरी के आरोप में पहुंचा जेल


राईकाबाग में गुलाब जी की टाल के पास स्थित मकान के ताले तोड़कर एलईडी चुराने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा के एक पदाधिकारी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

एएसआई प्रभुसिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी लोहावट थानान्तर्गत पीलवा निवासी दिनेश कड़वासरा पुत्र कानाराम विश्नोई को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उससे चोरी की एलईडी भी बरामद की गई थी। आरोपी भाजपा महासम्पर्क अभियान का जिला मीडिया प्रभारी भी है।

गौरतलब है कि आरोपी ने गत 14 फरवरी की मध्यरात्रि गुलाब की टाल के पास निवासी अपने ही मित्र श्रवण विश्नोई के घर का ताला तोड़कर एलईडी चुरा ली थी। कुछ समय पहले तक दोनों मित्र थे, लेकिन विवाद के चलते दोनों में तकरार हो गई। जिसके चलते आरोपी ने उसके घर से एलईडी चुरा ली थी।

खिंवाडा़ मजदूरी के बहाने बुला कर तीन जनों ने किया दुष्कर्म, बनाई विडियो क्लिप



खिंवाडा़ मजदूरी के बहाने बुला कर तीन जनों ने किया दुष्कर्म, बनाई विडियो क्लिप


स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को मजदूरी के बहाने बुलाकर तीन जनों द्वारा अलग-अलग दुष्कर्म करने के साथ विडीयों क्लीप बनाने का मामला प्रकाश में आया है।

खिंवाडा थाना प्रभारी उगमराज सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक जने ने रिपोट दर्ज करवाकर बताया कि मेरी 20 वर्षीय पुत्री को घेनड़ी निवासी शंकर लाल सरगरा मजदूरी करने के लिए ले गया था। जहां उसे बंधक बनाकर शंकरलाल ने उसके साथ ब्लात्कार किया। इस बीच इसी परिवार के जेठाराम व मुकेश ने भी उसके साथ ब्लात्कार किया। साथ ही उन्होंने विडियो क्लीप भी बना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

चितौडग़ढ़/जयपुर ऐसे शर्मनाक हों सरकारी टेस्ट, तो कौन ले सरकार की परीक्षा



चितौडग़ढ़/जयपुर ऐसे शर्मनाक हों सरकारी टेस्ट, तो कौन ले सरकार की परीक्षा


जहां एक ओर सरकार महिलाओं का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने के लिए जोर-शोर प्रचार कर रही है, दूसरी ओर प्रदेश में वनपाल की परीक्षा के दौरान महिलाओं के साथ अपमानजनक घटना सामने आई है। राजस्थान वन विभाग में वनपाल पद के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिला अभ्यार्थियों के शरीर का मापतौल पुरुष कर्मचारियों द्वारा किया गया। यह नियमों के उल्लंघन के साथ ही महिलाओं के अधिकारों का हनन है। नियमों के मुताबिक ऐसी किसी भी परीक्षा में महिला अभ्यार्थियों के शरीर का मापतौल केवल महिला कर्मचारी ही कर सकती है।

मामले पर एक नजर...

चितौडग़ढ़ में वनपाल पद के लिए लड़कों और लड़कियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही थी। जहां लड़कों के शरीर का मापतौल पुरुष कर्मचारी द्वारा किया जा रहा था। महिला अभ्यार्थियों के शरीर का मापतौल महिला कर्मचारी की जगह पुरुष कर्मचारी ही कर रहा था। यह घटना एक कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ-साफ दिख रह रहा है कि महिला अभ्यार्थियां असहज महसूस कर रही हैं। लेकिन न तो उस पुरुषकर्मी को शर्म आई और न ही वहां मौजूद अधिकारियों को। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जहां पर पुरुष कर्मचारी महिला अभ्यार्थियों के शरीर का मापतौल कर रहा था, वहां उसके साथ एक महिला कर्मचारी भी मौजूद थी। महिला कर्मचारी इसका विरोध करने की बजाए अभ्यार्थियों को दिशा निर्देश देने में लगी रही।

घटना पर वनमंत्री राजकुमार रिणवा का कहना है कि महिला डॉक्टर चाय पीने चली गई थी, जिसके पीछे से पुरुष कर्मचारियों ने महिला अभ्यार्थियों के शरीर का मापतौल लेना शुरू कर दिया। साथ ही उनका कहना है कि प्रारंभिक तौर पर उस केंद्र का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित काररवाई की जाएगी।

विरोध क्यों नहीं?

विशेषज्ञों ने बताया कि सामने आई वीडियो में लड़कियां असहज महसूस करते जरूर नजर रही हैं, शायद इसे नौकरी का लोभ कहें या बेरोजगारी की मजबूरी। लेकिन उनका विरोध इसमें कहीं भी नजर नहीं आ रहा। आज के वक्त सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं में बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है, ऐसे में अभ्यार्थी परीक्षा देने एक ही सोच के साथ आता है कि उसे यह नौकरी कैसे न कैसे पानी है। ऐसे में चाहे उसे किन्हीं भी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। उनके दिमाग में केवल सरकारी नौकरी पाना ही मकसद होता है।

अब देखना ये है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन कितनी कठोर कार्रवाई करता है, ताकि आगे से ऐसी शर्मनाक घटना न दोहराई जाए।

पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल 28 पैसे महंगा

पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल 28 पैसे महंगा

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि से पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं जबकि डीजल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि बुधवार आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.63 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 44.96 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

पहले इनकी कीमत क्रमश: 59.95 रुपए प्रति लीटर तथा 44.68 रुपए प्रति लीटर थी। पेट्रोल के दाम लगातार दूसरी बार घटाये गए हैं। इससे पहली 01 फरवरी को यह चार पैसे सस्ता किया गया था। वहीं, डीजल के दाम 01 दिसंबर 2015 से लगातार पांच बार घटाने के बाद इसमें बढ़ोतरी की गई है।

सायला ! एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन

सायला ! एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन



जेतराम परिहार सायला ! क्षेत्र के सांगाणा ग्राम मे एक शाम सायर सुत्त रामसा पीर के नाम भजन संध्या का आयोजन भीखाराम गोयल के कृषि फार्म पर रखा गया ! इस दौरान सायला उपखंड के लोगो सहित जिले के सभी क्षेत्रो के समाज के अनेक लोग शरीक हुए ! कार्यक्रम में विख्यात भजन कलाकर रामसा कडेला ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया ! भजन कलाकार ने थोथा थलवट में बाबा थारो देवरों, बाबा रो जमलो जगायो, मारवाड़ गुजरात ध्यावे बाबा थाने सहित विभिन्न लोक भजनों की प्रस्तुतीया दी! वही सुबह प्राग मठ सिणधरी के 1008 महंत श्री नैमनाथ का सानिध्य मिला ! इस दौरान महंत ने समाज में व्याप्त कुरीतिया व नशा सहित अनेक गलत बातो को युवा पीढ़ी के लिए विनाश बताया और कहा की खासकर युवाओ को ऐसी आदतों से दूर रहकर शिक्षा व समाज हित में लगकर अच्छे कर्म करने चाहिए ! जिससे समाज का उत्थान हो सके ! वही जालौर विधायक अमृता जी मेघवाल ने समाज विकाश के लिए युवाओ को आगे आने की बात बताई ! और शिक्षा के प्रति लगाव रखकर समाज हित में आगे बढ़ने का आह्वान किया ! इस दौरान भीखाराम ने महंत नेमनाथ जी को ढ़ोल व गाजे बाजे के साथ माला व श्रीफल से स्वागत किया गया! वही विधायक अमृता जी मेघवाल का शांल ओढ़कर व रामलाल मेघवाल व बाबूलाल सोलंकी का भोमाराम गोयल ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया ! इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मेघवाल एकता महासंघ के सयोजक ब्रजेश मेघवाल, भगवाना राम माण्डवला, जेताराम तालियाना, चेतन, छगनलाल वीरा, भारमल सांचोर, हीराराम पुसल, भोमाराम गोयल,गीगाराम, पंचायत समिति सदस्य जोराराम, बंशी गोयल, सहित आस पास के गाँवों से समाज के सेकड़ो युवा व बुजुर्ग लोग उपस्थित थे ! इस दोरान विधायक मेघवाल को ग्रामीणों ने ग्राम में सड़क, पानी की टंकी और दूर ढाणियो में स्कुल नही होने से बच्चो को पढाई के लिए वंचित रहने के चलते ढाणियो में विधालय खुलवाने की मांग की
विधायक ने दिया आश्वाशन - ग्रामीणों की मांग पर जालौर विधायक अम्रता मेघवाल ने ढाणियो के आस पास विधालय शिग्र ही विधालय खोलने का आश्वाशन दिया !


इस दौरान समाज के क्रातिकारी युवा बृजैश मेघवाल और भगवानाराम माण्डवला ने युवाओ को हमेशा समाज हित के लिए आगे आने की बात कही ! उन्होंने कहा की समाज में व्याप्त नशा, म्रत्यु भोज सहित कुरीतियों से समाज पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावो से रूबरू करवा कर कहा की ऐसी कुरीतिया जो समाज को दिशा हिन कर रहे हो ऐसे कुरीतियों को बंद कर देना चाहिए ! जिससे समाज को एक बल मिल कर आगे बढ सके !


पूर्व विधायक ने की कांग्रेस ज्वाइन करने की पेशकस -
इस दौरान जिले के समाज रत्न ब्रजेश मेघवाल की समाज हित के लिए किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यो और युवाओ को एक साथ लेकर चलने की कार्य क्षमता को देखते हुए पूर्व विधायक ने ब्रजेश को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की पेशकस की ! वही ब्रजेश ने पूर्व विधायक से कहा की समाज हित को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओं की राय पर करुंगा ! और हमेशा समाज सेवा पर अडिग रहने की बात कही ! इस दौरान सम्बुआ पट्टी के हर एक समाज के लोगो के मुह पर ब्रजेश के समाज सेवा की वाहवाही सुनाई पड़ रही थी !

बाड़मेर ओबीसी प्रमाण पत्र दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन



बाड़मेर ओबीसी प्रमाण पत्र दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
बाड़मेर 17.02.2016
कृषक परमार राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर करणी सेना जिला अध्यक्ष प्रवीणसिह आगोर व हिन्दुसिह तामलोर नेतृत्व मे अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। आरक्षण बचाऔ संयुक्त जनहित संघर्ष समिति बैनर तले ज्ञापन देकर मांग की गयी। हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि 30 सितम्बर 2013 को क्रमांक संख्या एक पर दर्ज कृषक राजपुत परमार, दईया, कोटेचा, तवर, पवार, आदि राजपुत समाज की उपजातीया को ओबीसी मे शामिल किया था जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है जिसके आधार पर बाडमेर शिव चैहटन सिवाना तहसील स्तर पर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किये थे जिले मे पचास प्रतिशत राजपुत कृषक है कृषि के अलावा आजीविका का कोई साधन नही हैं। प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने बंद कर दिये गये है राजस्थान व अधिकारिता शासन विभाग के उप सचिव के पत्र क्रमाक ओबीसी आरएनडीफ सा न्या धि 416 2 जनवरी 2015 के अनुसार कृषक परमार राजपुत को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर को निर्देश भी दिये जा चुके है ज्ञापन मे मांग की गयी कि जिले के सभी सम्बधित अधिकारियो को निर्देशित किया जावे कि वो परमार राजपुतो के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करावे और मांग नहीं माने जाने पर आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान रघुवीरसिंह कोटड़ा, महेन्द्रसिंह मिठड़ी, अजीतसिंह चैहटन, नारायण सिंह महाबार, भोम सिंह बलाई, नरेंद्र सिंह खारा, महिपाल सिंह बावड़ी, सबल सिंह सांखली, सवाई सिंह चुली, छुगसिंह दुधवा, भाखर सिंह मीठड़ा हठेसिंह हाथमा दलपत सिंह दरुडा, तनवीर सिंह फोगेरा, विन्यप्रताप सिंह आगोर, महेंद्र सिंह हड़वा, बांकसिंह महाबार, बाबूसिंह उण्डख, अवतार सिंह इंद्रोइ, देवेंन्द्र सिंह फोगेरा, आईदान सिंह आरंग, जसवंत सिंह इन्द्रोइ, रेवन्त सिंह खारिया, महिपाल सिंह गोरड़़ीया, मदन सिंह नवापुरा, छोटू सिंह झिझनियाली पदम् सिंह रेडाना, गोविन्द सिंह रामसर, गजेन्द्र सिंह गोरड़ीया, अनिल सोनी और कैलाश जांगिड़ सहित कई समाजबंधु मौजूद थे ।