बाड़मेर ओबीसी प्रमाण पत्र दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
बाड़मेर 17.02.2016
कृषक परमार राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर करणी सेना जिला अध्यक्ष प्रवीणसिह आगोर व हिन्दुसिह तामलोर नेतृत्व मे अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। आरक्षण बचाऔ संयुक्त जनहित संघर्ष समिति बैनर तले ज्ञापन देकर मांग की गयी। हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि 30 सितम्बर 2013 को क्रमांक संख्या एक पर दर्ज कृषक राजपुत परमार, दईया, कोटेचा, तवर, पवार, आदि राजपुत समाज की उपजातीया को ओबीसी मे शामिल किया था जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है जिसके आधार पर बाडमेर शिव चैहटन सिवाना तहसील स्तर पर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किये थे जिले मे पचास प्रतिशत राजपुत कृषक है कृषि के अलावा आजीविका का कोई साधन नही हैं। प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने बंद कर दिये गये है राजस्थान व अधिकारिता शासन विभाग के उप सचिव के पत्र क्रमाक ओबीसी आरएनडीफ सा न्या धि 416 2 जनवरी 2015 के अनुसार कृषक परमार राजपुत को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर को निर्देश भी दिये जा चुके है ज्ञापन मे मांग की गयी कि जिले के सभी सम्बधित अधिकारियो को निर्देशित किया जावे कि वो परमार राजपुतो के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करावे और मांग नहीं माने जाने पर आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान रघुवीरसिंह कोटड़ा, महेन्द्रसिंह मिठड़ी, अजीतसिंह चैहटन, नारायण सिंह महाबार, भोम सिंह बलाई, नरेंद्र सिंह खारा, महिपाल सिंह बावड़ी, सबल सिंह सांखली, सवाई सिंह चुली, छुगसिंह दुधवा, भाखर सिंह मीठड़ा हठेसिंह हाथमा दलपत सिंह दरुडा, तनवीर सिंह फोगेरा, विन्यप्रताप सिंह आगोर, महेंद्र सिंह हड़वा, बांकसिंह महाबार, बाबूसिंह उण्डख, अवतार सिंह इंद्रोइ, देवेंन्द्र सिंह फोगेरा, आईदान सिंह आरंग, जसवंत सिंह इन्द्रोइ, रेवन्त सिंह खारिया, महिपाल सिंह गोरड़़ीया, मदन सिंह नवापुरा, छोटू सिंह झिझनियाली पदम् सिंह रेडाना, गोविन्द सिंह रामसर, गजेन्द्र सिंह गोरड़ीया, अनिल सोनी और कैलाश जांगिड़ सहित कई समाजबंधु मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें