मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

आरकन्सॉ।हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहा था कपल, पहुंचा जेल



आरकन्सॉ।हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहा था कपल, पहुंचा जेल


मजा कभी सजा बन सकती है, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन ऐसा ही कुछ अमेरिका के आरकन्सॉ में हुआ। दरअसल यहां एक कपल आनंद के लिए हैंडकफ (हथकड़ी) लगाकर संबंध बना रहा था। अचानक चाबी खो जाने पर मदद के लिए पुलिस को बुलाया। बाद पुलिस ने उसे सच में हथकड़ी लगा दी।

अमेरिका के आरकन्सॉ के डस्टिन टेलर नाम (21) का शख्स और उसकी पत्नी हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहे थे। इस दौरान आनंद ले रहे कपल को चाबी का ध्यान नहीं रहा। बहुत ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली। इसके बाद डस्टिन ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की हथकड़ी खोल दी। बाद में रुटीन सर्च करने पर डस्टिन का पुलिस डेटाबेस में नाम मिला। सिस्टम में टेलर का क्रिमिनल रिकॉर्ड मिलने पर उसे वापस हथकड़ी लगा दी गई।

बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही




बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही


भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 किलो से 1000 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है।

स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई है। पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर हथियार से 350 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।

क्या है पृथ्वी-2 की खासियत?

- बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम।

- एडवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 इंजन लगाए गए हैं।

- सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम।

बाड़मेर रुई से भरे ट्रक में लगी आग



बाड़मेर रुई से भरे ट्रक में लगी आग


क्षेत्र में गांधव पुल के पास सोमवार रात रुई की गांठों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। इससे गाड़ी समेत रुई जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर रामजी का गोल चौकी पुलिस व गुड़ामालानी से केयर्न की दमकल मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक किताबसिंह मोरबी (गुजरात) से रुई की गाठें लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ। गांधव पुल के पास ट्रक में भरी रुई की गांठों में आग लग गई।

चलते ट्रक में लगी आग ने हवा के कारण थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामजी का गोल चौकी पुलिस व केयर्न की दमकल मौके पर पहुंची। उनके आने तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

आरएएस-प्री 28 अगस्त को, 800 पदों पर होगी नई भर्ती

आरएएस-प्री 28 अगस्त को, 800 पदों पर होगी नई भर्ती


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2013 की मुख्य परीक्षाएं 9 अप्रेल से 12 अप्रेल 2016 तक आयोजित होगी। उत्तर कुंजी के विवाद को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने आपत्तियां मांगी थीं। आयोग ने 2016 के लिए आरएएस और राजस्थान तहसील सर्विस के लगभग 800 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त 2016 को प्रस्तावित है। इसके अलावा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी के 70-70 पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा 16 से 20 जुलाई 2016 में आयोजित होगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी।

आयोग अध्यक्ष ललित के. पंवार ने सोमवार को फुल कमीशन की बैठक के बाद बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2013 की प्रारंभिक परीक्षाओं की उत्तर कुंजियों पर 130 आपत्तियां मिली थी। विषय विशेषज्ञों की राय के बाद तीन प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं। इससे मुख्य परीक्षाओं में लगभग 15 सौ से दो हजार नए अभ्यर्थी जुड़ेंगे। उन्होने बताया कि पूरक परिणाम 19 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा। मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा। पूर्व में भी सात प्रश्न डिलिट किए गए थे। इस प्रकार अब 150 प्रश्नों में से 140 प्रश्न रह गए हैं।

डेढ़ से दो हजार और अभ्यर्थी होंगे शामिल

आरएएस-प्री 2013 की उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद रिपोर्ट को फुल कमीशन में रखा गया। आरएएस राज्य सेवा के 346 व अधीनस्थ सेवा के 644 कुल 990 पदों के लिए अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा में 24 हजार 079 अभ्यर्थी पात्र थे, लेकिन आयोग के फैसले के बाद प्री परीक्षा के लिए अतिक्ति परिणाम घोषित किया जाएगा इसमें करीब करीब डेढ़ से दो हजार अभ्यर्थियों के और शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

130 प्रश्नों पर मिली आपत्तियां

हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग ने गत 8 फरवरी को उत्तर कुंजियों पर आपत्तियां मांगी थीं। आयोग को निर्धारित 11 फरवरी तक 130 प्रश्नों पर आपत्तियां मिलीं। आयोग को सोमवार को विशेषज्ञों के पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद शाम को फुल कमीशन में उक्त रिपोर्ट के आधार पर फैसले किए गए। पूर्व में सात प्रश्न डिलिट करने के बाद नौ विशेषज्ञ पैनल से पहले ही अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।

हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने वाला PAK का पहला प्रांत बना सिंध

हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने वाला PAK का पहला प्रांत बना सिंध


पाकिस्तान की सिंध विधानसभा ने सोमवार को हिंदू विवाह अधिनियम पारित कर दिया। सिंध पाकिस्तान का पहला प्रांत बन गया है जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपनी शादियों का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। एक प्रमुख हिंदू संगठन ने इस ऐतिहासिक विधेयक से एक विवादित नियम हटाने की मांग की है।

सिंध विधानसभा में विधेयक को संसदीय कार्य मंत्री निसार खुहरो ने पेश किया। पाकिस्तान के इस प्रांत में हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है। खुहरो ने कहा, पाकिस्तान के गठन के बाद से यह पहला मौका है जब कोई ऐसा कानून पारित किया गया है। यह फैसला सिंध में हिंदू शादियों का औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए मशीनरी मुहैया करने को लेकर किया गया है।

एक राष्ट्रीय संसदीय समिति ने बीते हफ्ते इसके ड्राफ्ट को मंजूरी दी थी। विधेयक विवाह की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित करता है। विधेयक के मुताबिक पुरूष और महिला के बीच सहमति से और कम से कम दो गवाहों की मौजूदगी में विवाह का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

विधेयक के मुताबिक हर विवाह का अधिनियम के मुताबिक पंजीकरण होगा। हिंदू विवाह कानून के नहीं रहने से विवाह का प्रमाणपत्र हासिल करने और राष्ट्रीय पहचान पत्र हासिल करने के साथ ही जायदाद में हिस्सेदारी लेने में काफी मुश्किल आ रही थी।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2016

ACB TRAP: RU के जूलॉजी HOD 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB TRAP: RU के जूलॉजी HOD 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग प्रमुख प्रदीप कुमार गोयल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों सोमवार को गिरफ्तार किया है। गोयल फैलोशिप के बिल पास करने की एवज में छात्र से ये रुपए ले रहा था।

एसीबी एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी संजय सिंह पीके गोयल के जरिए पीएचडी कर रहा है। गोयल राजस्थान यूनिवर्सिटी में जूलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष भी है। संजय सिंह के फैलोशिप के करीब 2.55 लाख रुपए के बिल बकाया थे, जिनको पास कराने के लिए प्रोफेसर गोयल ने 20 हजार रुपए की मांग की थी।इस पर परिवादी ने 22 जनवरी को एसीबी में आरोपी गोयल की शिकायत कर दी। शाम को 6.30 बजे संजय ने गोयल को 20 हजार रुपए दिए जिसे कोट की जेब में रखकर घर जाने लगा तो एसीबी ने रोक लिया और रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कुछ माह का रिटायरमेंट होने का हवाला दे बचने की कोशिश की, मीडिया को देख जोर-जोर से रोने भी लगा।

एसीबी को देख कार से नहीं उतरा

जब रुपए जेब में रखकर प्रोफेसर गोयल कार में बैठा तो एसीबी की टीम पहुंच गई, उसने कार से उतरने के लिए कहा तो गोयल ने हाथ आगे लगा लिए, बाद में कोट से हाथों को साफ करने लगा। इतना ही नहीं उतरने की बजाय कार का दरवाजा बंद करने लगा। एसीबी की टीम ने जबरन उतारा। उसके कोट की जेब में रख रुपए निकाले और हाथ धुलाया।

पहले भी लिए थे सात हजार रुपए

परिवादी संजय ने बताया कि प्रोफेसर गोयल इससे पहले करीब 87 हजार रुपए के बिल में 7 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। इसके बाद एसीबी में शिकायत की तो करीब पांच बार सत्यापन फेल हो गया, लेकिन इस बार फंस गया।

गुडग़ांव फेसबुक फ्रेंड के साथ मनाने गया था वेलेंटाइन-डे, हुई मौत



गुडग़ांव फेसबुक फ्रेंड के साथ मनाने गया था वेलेंटाइन-डे, हुई मौत


दिल्ली के रहने वाले 27 साल के ईश्वर को अपनी फेसबुक फ्रेंड के साथ गुडग़ांव जाकर वेलेंटाइन-डे मनाना महंगा पड़ गया। वेलेंटाइन-डे मनाने गए ईश्वर की वहां पर दो लोगों से झड़प हो गई, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे बहुमंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें रात में करीब नौ बजे अस्पताल से कॉल आया था कि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जो कि वहां भर्ती है। उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और फिर आधी रात एक बजे दोबारा से पुलिस स्टेशन अस्पताल से कॉल आया कि उस युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वेलेंटाइन-डे मनाने गया था गुडग़ांव

पुलिस को दिए बयान में पीडि़त की फेसबुक फ्रेंड(जिसके साथ वेलेंटाइन-डे मनाने गया था) ने बताया कि ईश्वर उससे करीब सात महीने से संपर्क में था। उसने उसे गुडग़ांव में साथ में वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए कहा। लड़की ने शनिवार को ईश्वर को हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से उठाया और सुशांत लोक इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में स्थिल एक फ्लैट में ले गई।

बहुमंजिला इमारत से फेंका नीचे

साथ ही बताया कि जब वे दोनों आपस में बात कर रहे थे, तभी उसका देवर रमेश और ड्राइवर अनिल कुमार फ्लैट पर पहुंच गए। ईश्वर को वहां देख उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रमेश और अनिल ने ईश्वर के साथ वहां पर मारपीट की और फिर बालकनी में लाकर उसे इमारत से नीचे फेंक दिया। जब पीडि़त की मौके पर ही मौत नहीं हुई तो उसे कार में डालकर खांडसा इलाके में सड़क पर फेंक दिया जिससे पुलिस को यह सड़क दुर्घटना लगे।

पुलिस का कहना है कि रमेश और अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मरु महोत्सव 2016 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक मंगलवार को



जिले मे पेयजल आपूर्ति सूचारु करने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 फरवरी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सूचारु रुप से बनाए रखकर लोागो को समय पर पानी, बिजली पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने जहां भी पानी की समस्या के समाचार मिले वहां तत्काल ही पानी आपूर्ति व्यवस्था सुनिष्चित हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी बिजली के साथ ही सम-सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्षन के कारण जिन जीएलआर में पानी नहीं जा रहा है उन सभी को चिन्हित करके अवैध कनेक्षन गंभीरता से कटाने की कार्यवाही करे एवं साथ ही उनसे खर्चा वसूली भी करे एवं ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे।

उन्होने नगरीय निकाय अधिकारी को निर्देष दिये की वे दुर्ग में वाणिज्यिक गतिविधियों के रूप में संचालित होटल, पेईगेस्ट, रेस्टोरेन्ट को नोटिस जारी कर उनसे यह जानकारी लेवे की उनका सीवरेज का वेस्ट वाटर कहा निकल रहा है। यदि वेस्ट वाटर सीवरेज से नहंी जुडा है तो ऐसी होटलों को सूची बद्ध कर उनको भी नोटिस जारी करे। उन्होंने आगामी मरु महोत्सव 2016 को ध्यान में रखते हूए अभी से ही स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे नियमित रुप से सफाई व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होने रूडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये की वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन कराने में गति लावे। उन्होंने इसके लिये जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरीसिंह राठौड, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ अषोक वर्मा, सहायक अभियन्ता आर.के.सिंह उपस्थित थें।



---000---

स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से बीपीएल परिवार की महिलाओं का उत्थान हो - मुख्य कार्यकारी अधिकारी


जैसलमेर, 15 फरवरी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने एमपाॅवर परियोजना की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों की महिलाओं का उत्थान विषेष रुप से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट एवं जिस गांव में इसका संचालन हो रहा है वहां पर विकास गतिविधियां झलकती हुई नजर आनी चाहिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण सोमवार को एडीएम कक्ष में एमपावर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोजेक्ट में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत जिले के सांकड़ा ब्लाॅक में चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना में किए जा सकने वाले कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनमें लाभान्वित हों। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट क्षेत्र में किसानों व पषुपालकों के लिए गोटषेड, काउ शेड, कुक्कुटषाला आदि व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के लिए महानरेगा मंें अधिक से अधिक प्रस्ताव लिए जाएं तो अधिक बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक बैंक से लिंकेज करवाकर उनको खुद का व्यवसाय करने के लिए बैंको से ऋण भी उपलब्ध करावें एवं साथ ही जो उत्पाद स्वयं सहायता समूह करते है उनके उत्पाद को विक्रय के मार्केट भी उपलब्ध कराने मे पूरा सहयोग करने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बकरी संकुल के लिए उन्नत नस्ल के बकरे क्रय कराने के भी निर्देष दिये।

ब्लाॅक परियोजना समन्वयक संजय अमरावत ने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक भैरु का चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गोट कलस्टर में ग्राम पंचायत भैंसडा व सांकडा में 76 गोट शेड का निर्माण करवाया गया। इसके साथ ही एक सब्जी केलेस्टर लगाया गया जिसमें 25 किसानों को टमाटर के बीज लगवाकर दिये गये। इसके साथ ही अन्य विभिन्न गतिविधियां भी की गई।

उन्होंने बताया कि अब तक ग्राविस द्वारा विभिन्न बैंको में 353 स्वयं सहायता समूहों के खाते खुलवाये गयें जिसमें से 328 के ऋण आवेदन पत्र बैंको में प्रस्तुत किये गये उसमें से 259 समूहों को ऋण स्वीकृत हुआ एवं 244 समूहों को ऋण का वितरण किया गया। इन स्वयं सहायता समूहों को 98 लाख 8 हजार रुपये का ऋण वितरण करवाया गया। इसी प्रकार भैरु का चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 380 स्वयं सहायता समूहो के खाते खोले गये इसमें से 364 समूहों के ऋण के आवेदन पत्र तैयार किये गये इनमें से 255 के ऋण स्वीकृत हुए एवं 203 समूहो का ऋण वितरण किया गया। इन समूहों को 60 लाख 12 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसके साथ ही लाठी, भिखोडाई, मेडवा, बरसानी व भाखरी में 30 दिवसीय महिला प्रषिक्षण भी करवाया गया एवं चल भी रहा है।

---000---



मरु महोत्सव 2016 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक मंगलवार को


जैसलमेर, 15 फरवरी/जैसलमेर मे जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 का आयोजन आगामी 20 से 22 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन होगा। तीन दिवस तक यह कार्यक्रम जैसलमेर एवं सम के रेतीले धोरो पर होगा। मरु महोत्सव 2016 के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 16 फरवरी को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्डया ने यह जानकारी दी एवं संबंधित को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया।

---000---

बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक 24 फरवरी को


जैसलमेर, 15 फरवरी/बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बी.एल.मीना ने बताया कि इस बैठक में बीसूका की जनवरी माह की प्रगति पर समीक्षा होगी।


रामगढ में नषा मुक्ति षिविर 16 फरवरी से
जैसलमेर 15 फरवरी/ डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 16 फरवरी 2016 मंगलवार से 23 फरवरी 2016 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ में 8 दिवसीय डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा) ने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए रामगढ में आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।

---000---

जालोर महोत्सव के तहत भव्य शोभा यात्रा निकली जालोर वासियों ने उत्साह व उमंग से लिया भाग

 जालोर महोत्सव के तहत भव्य शोभा यात्रा निकली  जालोर वासियों ने उत्साह व उमंग से लिया भाग

जालोर 15 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत आज स्थानीय हनुमान शाला विद्यालय से भव्य शोभा यात्रा निकली जिसमें परम्परागत वेश भूषा में सजे ग्रामीण स्त्राी पुरूष तथा बालक बालिकायें उत्साह व उमंग से चल रहे थे वही शौभा यात्रा में गैर नृत्य दल भी जिले की सांस्कृतिक विरासत से ओतप्रोत होकर अपनी नृत्य कला की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ देते चल रहे थे जिसे देखने के लिए शोभा यात्रा के मार्ग पर हजारों लोग जालोर महोत्सव के साक्षी बने हुए थें।
राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव-2016 के तहत सोमवार को स्थानीय हुनमान शाला विद्याालय से शोभा यात्रा प्रारभ्भ हुई जिसमें परम्परागत वेश भूषा में सजी बालिकाएँ बडी संख्या में मंगल कलश लिए चल रही थी वही सबसे आगे सजे धजे ऊँॅट, घोडे, हाथी एवं बैल गाडियों शोभा यात्रा की शान बने हुए थें । हनुमानशाला से प्रारभ्भ हुई शौभा यात्रा में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी व नागरिक शामिल थें।
शोभा यात्रा में महाराणा प्रताप के वेश में एक बालिका घोडे पर सवार थी वही हाथी पर राजस्थानी वेशभूषा में सजा युवक यात्रा की शोभा बढा रहा था तो यात्रा में जालोर शहर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों की लगभग 500 बालिकाएँ अपने सिर पर कलश लिये चल रही थी जबकि विभिन्न ट्रेक्टर की ट्रोलियों में सजी धजी झाांकिया लोगों का आकर्षण बढा रही थी । शौभा यात्रा में सिरोही जिले के निचलागढ के आदिवासी युवा एवं युवतियाॅ अपनी परम्परागत पोषाक में वही जालोर के वरदाराम पोलजी माली एण्ड पार्टी, बाडमेर के सनवाडा व मोतीसरी तथा हनवन्तगढ के गैर नृत्य दल अपनी कला का प्रदर्शन कर चल रहे थे जबकि कच्छी घोडी एवं स्वांग के वेश में कलाकार अपनी प्रस्तुतियाॅ दे रहे थें। शौभा यात्रा में आदर्श विधा मंदिर स्कूल के बालक बैंड वादन करते चल रहे थे। शोभा यात्रा में विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा झांकियाँ शामिल थी ।
शोभा यात्रा हनुमान शाला से प्रारभ्भ होकर हरिदेव जोशी सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानन्द सर्किल (अस्पताल चैराहा), राजेन्द्र नगर, काॅलेज तिरोह होते हुए सीधे जालोर स्टेडियम पहुची जहां पर शुभारभ्भ समारोह में परिवर्तित हो गई।
---000--
ध्वजारोह के साथ तीन दिवसीय जालोर महोत्सव प्रारभ्भ
जालोर 15 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर विधिवत रूप से महोत्सव का शुभारभ्भ किया गया।
जालोर महोत्सव के तहत आज प्रातः स्थानीय जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, उद्यमी एम.के. जेथलिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी एवं जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर समारोह का विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया। जालोर महोत्सव के शुभारभ्भ समारोह में सचिव मोहन पाराशर ने कहा कि जालोर जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक परम्पराओं से ओतप्रोत जालोर महोत्सव अब जिले का महोत्सव बन गया है तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा, भीनमाल, सायला एवं आहोर आदि स्थानों पर तीन दिवसों के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिसमें हजारों की संख्या में लोग सहभागी बनकर इसे सफल बना रहे है।
उद्घाटन समारोह में शौभा यात्रा के प्रभारी बंशीलाल सोनी के निर्देशन में जालोर, सिरोही एवं बाडमेर के लोक कलाकारों ने आकर्षक गैर नृत्य तथा जालोर व सायला की महिलाओं ने लूर नृत्य की प्रस्तुतियाॅ दी तो सतीश एण्ड पार्टी, पी.आर प्रजाप एवं गजाला सिलावट ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक नृत्य कर समारोह का सम्मा बांधा जबकि युवा प्रवीण चैहान ने अपने ऊॅट के माध्यम से बेहतरीत कार्यक्रम दिखायें वही पोलजी माली पार्टी के नन्हें कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा में नृत्य कर वाहवाही प्राप्त की तो हास्य कलाकार मदन ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जालोर के देवकीनन्दन व्यास ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ एवं सीओ चम्पाराम, जालोर महोत्सव समिति के ईश्वरलाल शर्मा, केशव व्यास, परमानन्द भट्, सुरेश नागर, जयनारायण, शांतिलाल दवे, नूर मोहम्मद, अमन देवेन्द्र मेहता, जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती मंजु भूतडा, प्रियंका भादरू, मानसिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि बडी संख्या में स्त्राी पुरूष तथा बालक बालिकायें उपस्थित थी । तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिताएॅं होगी जबकि मेला स्थल पर जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों से सम्बन्धित रंगीन छाया चित्रा एवं ऐतिहासिक जानकारी के पोस्टर एवं चार्ट्स लगाये गये है तो हस्तकलाकारों द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर की गई कलाकारी को भी सजाया गया है जबकि विभिन्न स्टाॅले लगाई जाकर मेलों से सभी आयु वर्ग के लोगों को जोडा गया है। मेलें में ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट अपनी जादुई कला को दिखायेगें तो बच्चों के लिए मनोरजंन के लिए आकर्षक झूले लगाये गये है।
---000---

बाड़मेर जिले मंे रूपे डेबिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ



सहकारी बैंकांे की खातांे मंे नकद लाभ हस्तांतरण को अभियान प्रारंभबाड़मेर जिले मंे रूपे डेबिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ


बाड़मेर, 15 फरवरी। बाड़मेर जिले केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाआंे के तहत लाभार्थियांे के खाते मंे लाभ सीधा हस्तातंरित करवाने के लिए सोमवार से अभियान प्रारंभ हुआ। यह अभियान आगामी 15 मार्च तक चलेगा। इस अभियान के दौरान बैंक खाताआंे मंे नए खाते खुलवाने एवं पूर्व मंे खोले गए खातों के केवाईसी फार्म पूर्ण करवाने का कार्य किया जाएगा।
 केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक सुधीर शर्मा ने बताया कि सहकारी बैंकों की ओर से भामाशाह को-ब्राण्डेड रूपे कार्य जारी किए जा रहे है। आगामी 01 अप्रैल 2016 से अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, भामाशाह योजना, महात्मा गांधी नरेगा के साथ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे के समस्त नकद हस्तातंरण योजनाआंे का लाभ बैंक की शाखाआंे द्वारा अपने बीसी, बीसीए के माध्यम से सीधे लाभार्थी को किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए सहकारी बैंकांे की शाखाआंे मंे खाता खुलवाने एवं खाताधारकांे के केवाईसी फार्म पूर्ति एवं खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड वितरण करने के लिए 15 फरवरी से अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इस संबंध मंे ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान चलाने के लिए निर्देश जारी किए गए है।

केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि इस अभियान के दौरान भामाशाह बीमा योजना, महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्कालरशिप योजना, केसीसी योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्राकृृतिक आपदा राहत योजना, पीडीएस योजना के तहत लाभ हस्तातंरित करने के लिए नए खाते खोलने एवं पूर्व मंे खुले खातांे की केवाईसी पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायतवार प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। अभियान मंे समग्र डाटा मय एकाउंट ओपनिंग फार्म उपलब्ध 

करवाने, नामित ग्राम पंचायतांे मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक के बीसी की नियुक्ति एवं केओ कोड जारी करने एवं प्रशिक्षण देने, बीसी को ओडी लिमिट जारी करने, भामाशाह को-ब्राण्डेड रूपे डेबिट कार्ड की संख्या का आंकलन कर कार्डाें को एक्टिवेट करवाकर शिविर मंे वितरण करवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान विभिन्न योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए पम्मलेट एवं प्रचार सामग्री शिविरांे मंे वितरित कराई जा रही है।

आज होंगा इन स्थानांे पर शिविरांे का आयोजनः विभिन्न सरकारी योजनाआंे के तहत नए खाते खुलवाने एवं पूर्व मंे खुले हुए खातांे के केवाईसी नोर्मस पूर्ण करवाने के लिए मंगलवार को मारूड़ी, बलाउ, गंगाला, ईटादा, बींजराड़, तड़ला, भंवार, नेड़ीनाडी, अमीर मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी, धोलानाड़ा, नेहरो की नाडी, लूखो का तला, कोटड़ा, जुनेजो की बस्ती, बांडासर, हीरा की ढाणी, माडपुरा बरवाला, माधासर, रामसीन, बुड़ीवाड़ा, नयापुरा, कुशीप, सिलोर, राखी मंे शिविरांे का आयोजन होगा।

विभागीय योजनाआंे मंे शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें: नेहरा
बाड़मेर, 15 फरवरी। विभागीय योजनाओं मंे मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। अगर किसी विभाग का लक्ष्य अपेक्षाकृत अधिक हो तो संबंधित उच्चाधिकारियांे को इस संबंध मंे मार्गदर्शन एवं लक्ष्य संशोधित करवाने के लिए अवगत कराया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही।

उन्हांेने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास इंदिरा आवास के लक्ष्यांे की मार्च माह तक शत-प्रतिशत हासिल की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर इसमंे सुधार के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग शिथिलता के चलते बाड़मेर जिला पिछले दो साल से रैकिंग मंे पिछड़ रहा है। इसी तरह संस्थागत प्रसव मंे धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए इसमंे सुधार लाने के निर्देेश दिए। उन्हांेने टीकाकरण मंे शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। बैठक मंे बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 111.70 लाख मानव दिवस का सृजन कर 14397.36 लाख मजदूरी का भुगतान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 6800 के अनुसार शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने अन्य राज्यांे मंे अध्ययनरत छात्रवृति योजनाआंे के 37 विद्यार्थियांे की छात्रवृति दिलाने के लिए वेरीफिकेशन करवाकर तुरंत वितरण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना प्रबंधक एससीडीसी एवं उद्योग विभाग को लक्ष्यांे के अनुरूप शत-प्रतिशत प्राप्ति करने एवं उद्योग विभाग के अधिकारियांे को समय पर ऋण नहीं दिए जाने पर संबंधित बैंक अधिकारियांे की सूची बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि ऋण वितरण का कार्य करवाया जा सके। बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, एसीपी, सहायक निदेशक हीरालाल मालू समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रक्तदान शिविर को लेकर पोस्टर का विमोचन

राजकीय अस्पताल में 17 फरवरी को आयोजित होगा शिविर


बाड़मेर, 15 फरवरी। राजकीय अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में मरीजांे को रक्त उपलब्ध कराने के लिए निजी टीवी चैनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह 17 फरवरी को एक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इसको लेकर सोमवार को रक्तदान शिविर के पोस्टर का राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया और यातायात प्रभारी आनंद कुमार एंव डा. बीएल मंसूरिया ने विमोचन किया।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने रक्तदान शिविर आयोजित करवाने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह का शिविर आयोजित होने के बाद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा। यातयात प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन लोगों को करवाना चाहिए। ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजांे को रक्त मिल सके। राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डा. बीएल मंसूरिया ने बताया कि 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओ को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए है। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री,डॉक्टर खुशवंत खत्री,बाड़मेर रक्तदाता समूह के पदाधिकारी भीमराज कडेला,एवन टीवी जिला ब्यूरो पप्पू कुमार बृजवाल,सूचना सहायक रवि वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में संयोजक रमेश फार्मा और मेहता मेडिकल स्टोर के प्रबंधक ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ताकि राजकीय अस्पताल में आने वाले बेबस लाचार मरीजो को समय पर रक्त नसीब हो सके। उन्होंने बताया कि आम जन इस मुहिम से जुड़ने के लिए 09784096944, 09571635930 नंबर पर कॉल करके या अपना नाम और मोबाइल नंबर व्हाट्स एप्प मेसेज में लिखकर भेज सकते है।

-0-

कोटा।नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपित गिरफ्तार

कोटा।नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपित गिरफ्तार


कोटा। नाबालिग से दुष्कर्म के फरार इनामी आरोपित को विज्ञान नगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि एक किशोरी ने 13 जुलाई 2015 को रिपोर्ट दी थी।
इसमें कहा था कि उडि़या बस्ती विज्ञान नगर निवासी करामत अली ने रात के समय उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस ने दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की। उसके नहीं मिलने पर शहर पुलिस अधीक्षक ने उस पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
सिंह ने बताया कि करामत अली सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में घूम रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह वर्तमान में मोड़क में रह रहा है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

अलवर।दो बेटियों के साथ मां-पिता ने खाया विषाक्त, मौत



अलवर।दो बेटियों के साथ मां-पिता ने खाया विषाक्त, मौत


अलवर में एक ही परिवार के चार लोगों के विषाक्त खाकर सुसाइड करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस घटना से आस पास के इलाके में हड़कम्प मच गया है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस विषाक्त खाकर सुसाइड करने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक़ मृतकों में परिवार का मुखिया, उसकी पत्नी और दो बेटियों ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान पुष्पेन्द्र खण्डेलवा (35), पत्नी प्रियांशी (33), बड़ी बेटी चार्वी (12) और छोटी बेटी निहारिका उर्फ़ नन्ही (9) के तौर पर हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक़ परिवार के सभी सदस्यों ने दोपहर करीब 4 बजे विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिवार ने सामूहिक तौर पर विषाक्त खाकर ये कदम क्यों उठाया इस पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस ने चारों मृतकों का शव शहर के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। यह घटना अलवर के स्कीम नंबर 10 के ए ब्लॉक में हुई है।

रेप की शिकार लड़की को अबॉर्शन के लिए ले जा रहा था आरोपी, मेट्रो स्‍टेशन पर हो गई मृत भ्रूण की डिलीवरी

रेप की शिकार लड़की को अबॉर्शन के लिए ले जा रहा था आरोपी, मेट्रो स्‍टेशन पर हो गई मृत भ्रूण की डिलीवरी
रेप की शिकार लड़की को अबॉर्शन के लिए ले जा रहा था आरोपी, मेट्रो स्‍टेशन पर हो गई मृत भ्रूण की डिलीवरी

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बेहद दर्दनाक वारदात हुई है। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली और झकझोर कर रख देने वाली है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दरअसल एक नाबालिग लड़की से साथ उसके दोस्त ने रेप किया। आरोपी ने नौकरी दिलाने के बहाने लड़की का रेप किया और यहां तक वेश्यावृत्ति के लिए भी जबर्दस्ती की।




दिल्‍ली के केशवपुरम मेट्रो स्टेशन पर 16 साल की एक लड़की ने मरे हुए भ्रूण को जन्म दिया। लड़की बलात्‍कार की शिकार हुई थी। पुलिस के मुताबिक वह गर्भपात कराने के लिए आरोपी लड़के और उसके दोस्त के साथ क्लीनिक जा रही थी। लेकिन मेट्रो स्‍टेशन पर टॉयलेट के पास वह अचानक गिर गई। मेट्रो स्टेशन के मेडिकल अधिकारी ने जांच में पाया कि उस लड़की ने मरे हुए भ्रूण को जन्‍म दिया था। जानकारी के मुताबिक उसे 5-6 महीने का गर्भ था। उसे काफी तेज रक्तस्राव भी होने लगा। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।




पुलिस के मुताबिक यह घटना 31 जनवरी की बताई जाती है। आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ मानव तस्करी और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिक लड़की ने अपने दिए बयान में बताया है कि वह गुलशन नाम के शख्स से कुछ महीने पहले मिली थी। उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर मेरे साथ बलात्कार किया। उसके बाद उसने मुझे वेश्यावृति में धकेलाना चाहा। जब उसे पता चला कि मैं गर्भवती हूं तो उसने गर्भपात कराने का फैसला किया।

दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी

दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी
दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर के रहने वाली दीप्ति सरना के अपहरण कांड में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गाजियाबाद पुलिस इस मामले पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 बजे होगी। दीप्ति नाम की लड़की 10 फरवरी को वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से अगवा की गई थी, जिसके दो दिन बाद वह पानीपत से मिली थी।




मानसिक रोगी है देवेंद्र

एनडीटीवी संवाददाता कमाल खान ने बताया कि सारे आरोपी हरियाणा से पकड़े गए हैं। इनका मास्टरमाइंड देवेंद्र है, जो कुरुक्षेत्र जेल से भागा हुआ है। इसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देवेंद्र मानसिक रोगी है। उसने लड़की को पहले कहीं जाते हुए देखा था और उसे लगता था कि यह लड़की उसके लिए बनी है। इसलिए अगवा करने के बाद उसने लड़की को किसी को हाथ भी नहीं लगाने दिया। वह अपनी कल्पना में जीता था। लड़की को इसकी जानकारी नहीं थी। जब पुलिस का प्रेशर ज्यादा हो गया तो उसने लड़की को छोड़ दिया।




बीए पास है देवेंद्र, हिटलर की आत्मकथा है याद

पुलिस पुछताछ में पता चला है कि देवेंद्र बीए पास है। हिटलर की आत्मकथा इसे याद है। वह अपने आपको चंगेज खान का शिष्य बताता है। वेस्टर्न हिस्ट्री के कई हीरो और विलेन से वह प्रभावित है। इसे लगता था कि वह लड़की को अगवा करके अपने प्यार का इजहार करेगा। लड़की मान जाएगी तो उसके साथ नेपाल में शिफ्ट हो जाएगा।




स्नैपडील में काम करती हैं दीप्ति सरना

दीप्ति सरना मशहूर शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दीप्ति को लेकर स्नैपडील ने #HelpFindDipti के नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये साझा किया जाए।




क्या हुआ था उस दिन

24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद अपने घर के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयरिंग ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी ,जहां से उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे। ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद हो गया था।

सीकर ट्रक-बोलेरो भिड़ी, चार की मौत, दो घायल



सीकर ट्रक-बोलेरो भिड़ी, चार की मौत, दो घायल


हादसा रामगढ़ शेखावाटी.कस्बे के बाइपास पर खटीकान प्याऊ के पास रविवार रात पौने नौ बजे ट्रक व बोलेरो जीप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो में सवार चार युवकों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए।

पुलिस थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि सीकर की तरफ से बोलेरो जीप चूरू जा रही थी। वहीं सब्जी के खाली केरेट का ट्रक हिसार से अहमदाबाद जा रहा था। इसी दौरान खटीकान प्याऊ के पास ट्रक व बोलेरो जीप की भिड़ंत हो गई।

भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि आसपास से घरों से लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में सवार लोग कराह रहे थे।

मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तथा एम्बुलेंस बुलवाई। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त गाडियों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बोलरो में सवार चूरू के वार्ड संख्या 28 खेमका सती मंदिर के पास निवासी दीपक वर्मा, पूनियां कालोनी सर्किल के पास दीपक दाधीच पुत्र सुभाषचन्द्र दाधीच लोसल निवासी जय शर्मा व हरियाणा के हिसार जिला के आदमपुर निवासी परीक्षित विश्नोई की मौत हो गई।

वहीं ट्रक चालक हांसी निवासी राजकिशोर धानक व चूरू नई सड़क निवासी अनवर पुत्र उस्मान गनी को गम्भीर अवस्था में चूरू रैफर किया गया है। बीस मिनट फंसा रहा बोलेरो चालकदुर्घटना में बोलेरो जीप चालक बीस मिनट तक क्षतिग्रस्त जीप में फंसा रहा।

पुलिस ने टे्रक्टर की सहायता से चिपकी हुई जीप को अलग कर जीप चालक को बाहर निकाला।

दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल ढण्ड, नेता प्रतिपक्ष सुशील पारीक, रमेश जोशी, नगरपालिकाध्यक्ष मुज्जमिल भाटी, साजिद दालखानिया सहित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का जमावड़ा लग गया।

सूचना पर थानाधिकारी हजारीलाल नकवाल,फतेहपुर डीएसपी विनोद कालेर भी दुर्घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे।