जालोर महोत्सव के तहत भव्य शोभा यात्रा निकली जालोर वासियों ने उत्साह व उमंग से लिया भाग
जालोर 15 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत आज स्थानीय हनुमान शाला विद्यालय से भव्य शोभा यात्रा निकली जिसमें परम्परागत वेश भूषा में सजे ग्रामीण स्त्राी पुरूष तथा बालक बालिकायें उत्साह व उमंग से चल रहे थे वही शौभा यात्रा में गैर नृत्य दल भी जिले की सांस्कृतिक विरासत से ओतप्रोत होकर अपनी नृत्य कला की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ देते चल रहे थे जिसे देखने के लिए शोभा यात्रा के मार्ग पर हजारों लोग जालोर महोत्सव के साक्षी बने हुए थें।
राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव-2016 के तहत सोमवार को स्थानीय हुनमान शाला विद्याालय से शोभा यात्रा प्रारभ्भ हुई जिसमें परम्परागत वेश भूषा में सजी बालिकाएँ बडी संख्या में मंगल कलश लिए चल रही थी वही सबसे आगे सजे धजे ऊँॅट, घोडे, हाथी एवं बैल गाडियों शोभा यात्रा की शान बने हुए थें । हनुमानशाला से प्रारभ्भ हुई शौभा यात्रा में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी व नागरिक शामिल थें।
शोभा यात्रा में महाराणा प्रताप के वेश में एक बालिका घोडे पर सवार थी वही हाथी पर राजस्थानी वेशभूषा में सजा युवक यात्रा की शोभा बढा रहा था तो यात्रा में जालोर शहर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों की लगभग 500 बालिकाएँ अपने सिर पर कलश लिये चल रही थी जबकि विभिन्न ट्रेक्टर की ट्रोलियों में सजी धजी झाांकिया लोगों का आकर्षण बढा रही थी । शौभा यात्रा में सिरोही जिले के निचलागढ के आदिवासी युवा एवं युवतियाॅ अपनी परम्परागत पोषाक में वही जालोर के वरदाराम पोलजी माली एण्ड पार्टी, बाडमेर के सनवाडा व मोतीसरी तथा हनवन्तगढ के गैर नृत्य दल अपनी कला का प्रदर्शन कर चल रहे थे जबकि कच्छी घोडी एवं स्वांग के वेश में कलाकार अपनी प्रस्तुतियाॅ दे रहे थें। शौभा यात्रा में आदर्श विधा मंदिर स्कूल के बालक बैंड वादन करते चल रहे थे। शोभा यात्रा में विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा झांकियाँ शामिल थी ।
शोभा यात्रा हनुमान शाला से प्रारभ्भ होकर हरिदेव जोशी सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानन्द सर्किल (अस्पताल चैराहा), राजेन्द्र नगर, काॅलेज तिरोह होते हुए सीधे जालोर स्टेडियम पहुची जहां पर शुभारभ्भ समारोह में परिवर्तित हो गई।
---000--
ध्वजारोह के साथ तीन दिवसीय जालोर महोत्सव प्रारभ्भ
जालोर 15 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर विधिवत रूप से महोत्सव का शुभारभ्भ किया गया।
जालोर महोत्सव के तहत आज प्रातः स्थानीय जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, उद्यमी एम.के. जेथलिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी एवं जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर समारोह का विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया। जालोर महोत्सव के शुभारभ्भ समारोह में सचिव मोहन पाराशर ने कहा कि जालोर जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक परम्पराओं से ओतप्रोत जालोर महोत्सव अब जिले का महोत्सव बन गया है तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा, भीनमाल, सायला एवं आहोर आदि स्थानों पर तीन दिवसों के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिसमें हजारों की संख्या में लोग सहभागी बनकर इसे सफल बना रहे है।
उद्घाटन समारोह में शौभा यात्रा के प्रभारी बंशीलाल सोनी के निर्देशन में जालोर, सिरोही एवं बाडमेर के लोक कलाकारों ने आकर्षक गैर नृत्य तथा जालोर व सायला की महिलाओं ने लूर नृत्य की प्रस्तुतियाॅ दी तो सतीश एण्ड पार्टी, पी.आर प्रजाप एवं गजाला सिलावट ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक नृत्य कर समारोह का सम्मा बांधा जबकि युवा प्रवीण चैहान ने अपने ऊॅट के माध्यम से बेहतरीत कार्यक्रम दिखायें वही पोलजी माली पार्टी के नन्हें कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा में नृत्य कर वाहवाही प्राप्त की तो हास्य कलाकार मदन ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जालोर के देवकीनन्दन व्यास ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ एवं सीओ चम्पाराम, जालोर महोत्सव समिति के ईश्वरलाल शर्मा, केशव व्यास, परमानन्द भट्, सुरेश नागर, जयनारायण, शांतिलाल दवे, नूर मोहम्मद, अमन देवेन्द्र मेहता, जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती मंजु भूतडा, प्रियंका भादरू, मानसिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि बडी संख्या में स्त्राी पुरूष तथा बालक बालिकायें उपस्थित थी । तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिताएॅं होगी जबकि मेला स्थल पर जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों से सम्बन्धित रंगीन छाया चित्रा एवं ऐतिहासिक जानकारी के पोस्टर एवं चार्ट्स लगाये गये है तो हस्तकलाकारों द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर की गई कलाकारी को भी सजाया गया है जबकि विभिन्न स्टाॅले लगाई जाकर मेलों से सभी आयु वर्ग के लोगों को जोडा गया है। मेलें में ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट अपनी जादुई कला को दिखायेगें तो बच्चों के लिए मनोरजंन के लिए आकर्षक झूले लगाये गये है।
---000---
राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव-2016 के तहत सोमवार को स्थानीय हुनमान शाला विद्याालय से शोभा यात्रा प्रारभ्भ हुई जिसमें परम्परागत वेश भूषा में सजी बालिकाएँ बडी संख्या में मंगल कलश लिए चल रही थी वही सबसे आगे सजे धजे ऊँॅट, घोडे, हाथी एवं बैल गाडियों शोभा यात्रा की शान बने हुए थें । हनुमानशाला से प्रारभ्भ हुई शौभा यात्रा में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी व नागरिक शामिल थें।
शोभा यात्रा में महाराणा प्रताप के वेश में एक बालिका घोडे पर सवार थी वही हाथी पर राजस्थानी वेशभूषा में सजा युवक यात्रा की शोभा बढा रहा था तो यात्रा में जालोर शहर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों की लगभग 500 बालिकाएँ अपने सिर पर कलश लिये चल रही थी जबकि विभिन्न ट्रेक्टर की ट्रोलियों में सजी धजी झाांकिया लोगों का आकर्षण बढा रही थी । शौभा यात्रा में सिरोही जिले के निचलागढ के आदिवासी युवा एवं युवतियाॅ अपनी परम्परागत पोषाक में वही जालोर के वरदाराम पोलजी माली एण्ड पार्टी, बाडमेर के सनवाडा व मोतीसरी तथा हनवन्तगढ के गैर नृत्य दल अपनी कला का प्रदर्शन कर चल रहे थे जबकि कच्छी घोडी एवं स्वांग के वेश में कलाकार अपनी प्रस्तुतियाॅ दे रहे थें। शौभा यात्रा में आदर्श विधा मंदिर स्कूल के बालक बैंड वादन करते चल रहे थे। शोभा यात्रा में विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा झांकियाँ शामिल थी ।
शोभा यात्रा हनुमान शाला से प्रारभ्भ होकर हरिदेव जोशी सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानन्द सर्किल (अस्पताल चैराहा), राजेन्द्र नगर, काॅलेज तिरोह होते हुए सीधे जालोर स्टेडियम पहुची जहां पर शुभारभ्भ समारोह में परिवर्तित हो गई।
---000--
ध्वजारोह के साथ तीन दिवसीय जालोर महोत्सव प्रारभ्भ
जालोर 15 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत आज स्थानीय जालोर स्टेडियम में जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर विधिवत रूप से महोत्सव का शुभारभ्भ किया गया।
जालोर महोत्सव के तहत आज प्रातः स्थानीय जालोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, उद्यमी एम.के. जेथलिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी एवं जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का ध्वजारोहरण कर समारोह का विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया। जालोर महोत्सव के शुभारभ्भ समारोह में सचिव मोहन पाराशर ने कहा कि जालोर जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक परम्पराओं से ओतप्रोत जालोर महोत्सव अब जिले का महोत्सव बन गया है तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा, भीनमाल, सायला एवं आहोर आदि स्थानों पर तीन दिवसों के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिसमें हजारों की संख्या में लोग सहभागी बनकर इसे सफल बना रहे है।
उद्घाटन समारोह में शौभा यात्रा के प्रभारी बंशीलाल सोनी के निर्देशन में जालोर, सिरोही एवं बाडमेर के लोक कलाकारों ने आकर्षक गैर नृत्य तथा जालोर व सायला की महिलाओं ने लूर नृत्य की प्रस्तुतियाॅ दी तो सतीश एण्ड पार्टी, पी.आर प्रजाप एवं गजाला सिलावट ने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक नृत्य कर समारोह का सम्मा बांधा जबकि युवा प्रवीण चैहान ने अपने ऊॅट के माध्यम से बेहतरीत कार्यक्रम दिखायें वही पोलजी माली पार्टी के नन्हें कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा में नृत्य कर वाहवाही प्राप्त की तो हास्य कलाकार मदन ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जालोर के देवकीनन्दन व्यास ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ एवं सीओ चम्पाराम, जालोर महोत्सव समिति के ईश्वरलाल शर्मा, केशव व्यास, परमानन्द भट्, सुरेश नागर, जयनारायण, शांतिलाल दवे, नूर मोहम्मद, अमन देवेन्द्र मेहता, जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती मंजु भूतडा, प्रियंका भादरू, मानसिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि बडी संख्या में स्त्राी पुरूष तथा बालक बालिकायें उपस्थित थी । तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिताएॅं होगी जबकि मेला स्थल पर जिले के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों से सम्बन्धित रंगीन छाया चित्रा एवं ऐतिहासिक जानकारी के पोस्टर एवं चार्ट्स लगाये गये है तो हस्तकलाकारों द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर की गई कलाकारी को भी सजाया गया है जबकि विभिन्न स्टाॅले लगाई जाकर मेलों से सभी आयु वर्ग के लोगों को जोडा गया है। मेलें में ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट अपनी जादुई कला को दिखायेगें तो बच्चों के लिए मनोरजंन के लिए आकर्षक झूले लगाये गये है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें