सीकर ट्रक-बोलेरो भिड़ी, चार की मौत, दो घायल
हादसा रामगढ़ शेखावाटी.कस्बे के बाइपास पर खटीकान प्याऊ के पास रविवार रात पौने नौ बजे ट्रक व बोलेरो जीप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो में सवार चार युवकों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए।
पुलिस थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि सीकर की तरफ से बोलेरो जीप चूरू जा रही थी। वहीं सब्जी के खाली केरेट का ट्रक हिसार से अहमदाबाद जा रहा था। इसी दौरान खटीकान प्याऊ के पास ट्रक व बोलेरो जीप की भिड़ंत हो गई।
भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि आसपास से घरों से लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में सवार लोग कराह रहे थे।
मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तथा एम्बुलेंस बुलवाई। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त गाडियों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बोलरो में सवार चूरू के वार्ड संख्या 28 खेमका सती मंदिर के पास निवासी दीपक वर्मा, पूनियां कालोनी सर्किल के पास दीपक दाधीच पुत्र सुभाषचन्द्र दाधीच लोसल निवासी जय शर्मा व हरियाणा के हिसार जिला के आदमपुर निवासी परीक्षित विश्नोई की मौत हो गई।
वहीं ट्रक चालक हांसी निवासी राजकिशोर धानक व चूरू नई सड़क निवासी अनवर पुत्र उस्मान गनी को गम्भीर अवस्था में चूरू रैफर किया गया है। बीस मिनट फंसा रहा बोलेरो चालकदुर्घटना में बोलेरो जीप चालक बीस मिनट तक क्षतिग्रस्त जीप में फंसा रहा।
पुलिस ने टे्रक्टर की सहायता से चिपकी हुई जीप को अलग कर जीप चालक को बाहर निकाला।
दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल ढण्ड, नेता प्रतिपक्ष सुशील पारीक, रमेश जोशी, नगरपालिकाध्यक्ष मुज्जमिल भाटी, साजिद दालखानिया सहित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का जमावड़ा लग गया।
सूचना पर थानाधिकारी हजारीलाल नकवाल,फतेहपुर डीएसपी विनोद कालेर भी दुर्घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें