सहकारी बैंकांे की खातांे मंे नकद लाभ हस्तांतरण को अभियान प्रारंभबाड़मेर जिले मंे रूपे डेबिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ
बाड़मेर, 15 फरवरी। बाड़मेर जिले केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाआंे के तहत लाभार्थियांे के खाते मंे लाभ सीधा हस्तातंरित करवाने के लिए सोमवार से अभियान प्रारंभ हुआ। यह अभियान आगामी 15 मार्च तक चलेगा। इस अभियान के दौरान बैंक खाताआंे मंे नए खाते खुलवाने एवं पूर्व मंे खोले गए खातों के केवाईसी फार्म पूर्ण करवाने का कार्य किया जाएगा।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक सुधीर शर्मा ने बताया कि सहकारी बैंकों की ओर से भामाशाह को-ब्राण्डेड रूपे कार्य जारी किए जा रहे है। आगामी 01 अप्रैल 2016 से अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, भामाशाह योजना, महात्मा गांधी नरेगा के साथ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे के समस्त नकद हस्तातंरण योजनाआंे का लाभ बैंक की शाखाआंे द्वारा अपने बीसी, बीसीए के माध्यम से सीधे लाभार्थी को किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए सहकारी बैंकांे की शाखाआंे मंे खाता खुलवाने एवं खाताधारकांे के केवाईसी फार्म पूर्ति एवं खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड वितरण करने के लिए 15 फरवरी से अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इस संबंध मंे ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान चलाने के लिए निर्देश जारी किए गए है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि इस अभियान के दौरान भामाशाह बीमा योजना, महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्कालरशिप योजना, केसीसी योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्राकृृतिक आपदा राहत योजना, पीडीएस योजना के तहत लाभ हस्तातंरित करने के लिए नए खाते खोलने एवं पूर्व मंे खुले खातांे की केवाईसी पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायतवार प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। अभियान मंे समग्र डाटा मय एकाउंट ओपनिंग फार्म उपलब्ध
करवाने, नामित ग्राम पंचायतांे मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक के बीसी की नियुक्ति एवं केओ कोड जारी करने एवं प्रशिक्षण देने, बीसी को ओडी लिमिट जारी करने, भामाशाह को-ब्राण्डेड रूपे डेबिट कार्ड की संख्या का आंकलन कर कार्डाें को एक्टिवेट करवाकर शिविर मंे वितरण करवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान विभिन्न योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए पम्मलेट एवं प्रचार सामग्री शिविरांे मंे वितरित कराई जा रही है।
आज होंगा इन स्थानांे पर शिविरांे का आयोजनः विभिन्न सरकारी योजनाआंे के तहत नए खाते खुलवाने एवं पूर्व मंे खुले हुए खातांे के केवाईसी नोर्मस पूर्ण करवाने के लिए मंगलवार को मारूड़ी, बलाउ, गंगाला, ईटादा, बींजराड़, तड़ला, भंवार, नेड़ीनाडी, अमीर मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी, धोलानाड़ा, नेहरो की नाडी, लूखो का तला, कोटड़ा, जुनेजो की बस्ती, बांडासर, हीरा की ढाणी, माडपुरा बरवाला, माधासर, रामसीन, बुड़ीवाड़ा, नयापुरा, कुशीप, सिलोर, राखी मंे शिविरांे का आयोजन होगा।
विभागीय योजनाआंे मंे शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें: नेहरा
बाड़मेर, 15 फरवरी। विभागीय योजनाओं मंे मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। अगर किसी विभाग का लक्ष्य अपेक्षाकृत अधिक हो तो संबंधित उच्चाधिकारियांे को इस संबंध मंे मार्गदर्शन एवं लक्ष्य संशोधित करवाने के लिए अवगत कराया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
उन्हांेने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास इंदिरा आवास के लक्ष्यांे की मार्च माह तक शत-प्रतिशत हासिल की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर इसमंे सुधार के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग शिथिलता के चलते बाड़मेर जिला पिछले दो साल से रैकिंग मंे पिछड़ रहा है। इसी तरह संस्थागत प्रसव मंे धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए इसमंे सुधार लाने के निर्देेश दिए। उन्हांेने टीकाकरण मंे शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। बैठक मंे बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 111.70 लाख मानव दिवस का सृजन कर 14397.36 लाख मजदूरी का भुगतान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 6800 के अनुसार शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने अन्य राज्यांे मंे अध्ययनरत छात्रवृति योजनाआंे के 37 विद्यार्थियांे की छात्रवृति दिलाने के लिए वेरीफिकेशन करवाकर तुरंत वितरण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना प्रबंधक एससीडीसी एवं उद्योग विभाग को लक्ष्यांे के अनुरूप शत-प्रतिशत प्राप्ति करने एवं उद्योग विभाग के अधिकारियांे को समय पर ऋण नहीं दिए जाने पर संबंधित बैंक अधिकारियांे की सूची बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि ऋण वितरण का कार्य करवाया जा सके। बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, एसीपी, सहायक निदेशक हीरालाल मालू समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
रक्तदान शिविर को लेकर पोस्टर का विमोचन
राजकीय अस्पताल में 17 फरवरी को आयोजित होगा शिविर
बाड़मेर, 15 फरवरी। राजकीय अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में मरीजांे को रक्त उपलब्ध कराने के लिए निजी टीवी चैनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह 17 फरवरी को एक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इसको लेकर सोमवार को रक्तदान शिविर के पोस्टर का राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया और यातायात प्रभारी आनंद कुमार एंव डा. बीएल मंसूरिया ने विमोचन किया।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने रक्तदान शिविर आयोजित करवाने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह का शिविर आयोजित होने के बाद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा। यातयात प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन लोगों को करवाना चाहिए। ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजांे को रक्त मिल सके। राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डा. बीएल मंसूरिया ने बताया कि 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओ को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए है। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री,डॉक्टर खुशवंत खत्री,बाड़मेर रक्तदाता समूह के पदाधिकारी भीमराज कडेला,एवन टीवी जिला ब्यूरो पप्पू कुमार बृजवाल,सूचना सहायक रवि वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं 17 फरवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में संयोजक रमेश फार्मा और मेहता मेडिकल स्टोर के प्रबंधक ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ताकि राजकीय अस्पताल में आने वाले बेबस लाचार मरीजो को समय पर रक्त नसीब हो सके। उन्होंने बताया कि आम जन इस मुहिम से जुड़ने के लिए 09784096944, 09571635930 नंबर पर कॉल करके या अपना नाम और मोबाइल नंबर व्हाट्स एप्प मेसेज में लिखकर भेज सकते है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें