मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही




बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही


भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 किलो से 1000 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है।

स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई है। पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर हथियार से 350 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।

क्या है पृथ्वी-2 की खासियत?

- बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम।

- एडवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 इंजन लगाए गए हैं।

- सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें