ACB TRAP: RU के जूलॉजी HOD 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग प्रमुख प्रदीप कुमार गोयल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों सोमवार को गिरफ्तार किया है। गोयल फैलोशिप के बिल पास करने की एवज में छात्र से ये रुपए ले रहा था।
एसीबी एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी संजय सिंह पीके गोयल के जरिए पीएचडी कर रहा है। गोयल राजस्थान यूनिवर्सिटी में जूलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष भी है। संजय सिंह के फैलोशिप के करीब 2.55 लाख रुपए के बिल बकाया थे, जिनको पास कराने के लिए प्रोफेसर गोयल ने 20 हजार रुपए की मांग की थी।इस पर परिवादी ने 22 जनवरी को एसीबी में आरोपी गोयल की शिकायत कर दी। शाम को 6.30 बजे संजय ने गोयल को 20 हजार रुपए दिए जिसे कोट की जेब में रखकर घर जाने लगा तो एसीबी ने रोक लिया और रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कुछ माह का रिटायरमेंट होने का हवाला दे बचने की कोशिश की, मीडिया को देख जोर-जोर से रोने भी लगा।
एसीबी को देख कार से नहीं उतरा
जब रुपए जेब में रखकर प्रोफेसर गोयल कार में बैठा तो एसीबी की टीम पहुंच गई, उसने कार से उतरने के लिए कहा तो गोयल ने हाथ आगे लगा लिए, बाद में कोट से हाथों को साफ करने लगा। इतना ही नहीं उतरने की बजाय कार का दरवाजा बंद करने लगा। एसीबी की टीम ने जबरन उतारा। उसके कोट की जेब में रख रुपए निकाले और हाथ धुलाया।
पहले भी लिए थे सात हजार रुपए
परिवादी संजय ने बताया कि प्रोफेसर गोयल इससे पहले करीब 87 हजार रुपए के बिल में 7 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। इसके बाद एसीबी में शिकायत की तो करीब पांच बार सत्यापन फेल हो गया, लेकिन इस बार फंस गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें