जिले मे पेयजल आपूर्ति सूचारु करने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 फरवरी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सूचारु रुप से बनाए रखकर लोागो को समय पर पानी, बिजली पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने जहां भी पानी की समस्या के समाचार मिले वहां तत्काल ही पानी आपूर्ति व्यवस्था सुनिष्चित हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी बिजली के साथ ही सम-सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्षन के कारण जिन जीएलआर में पानी नहीं जा रहा है उन सभी को चिन्हित करके अवैध कनेक्षन गंभीरता से कटाने की कार्यवाही करे एवं साथ ही उनसे खर्चा वसूली भी करे एवं ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे।
उन्होने नगरीय निकाय अधिकारी को निर्देष दिये की वे दुर्ग में वाणिज्यिक गतिविधियों के रूप में संचालित होटल, पेईगेस्ट, रेस्टोरेन्ट को नोटिस जारी कर उनसे यह जानकारी लेवे की उनका सीवरेज का वेस्ट वाटर कहा निकल रहा है। यदि वेस्ट वाटर सीवरेज से नहंी जुडा है तो ऐसी होटलों को सूची बद्ध कर उनको भी नोटिस जारी करे। उन्होंने आगामी मरु महोत्सव 2016 को ध्यान में रखते हूए अभी से ही स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे नियमित रुप से सफाई व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होने रूडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये की वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन कराने में गति लावे। उन्होंने इसके लिये जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देष दिये।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरीसिंह राठौड, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ अषोक वर्मा, सहायक अभियन्ता आर.के.सिंह उपस्थित थें।
---000---
स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से बीपीएल परिवार की महिलाओं का उत्थान हो - मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जैसलमेर, 15 फरवरी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने एमपाॅवर परियोजना की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों की महिलाओं का उत्थान विषेष रुप से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट एवं जिस गांव में इसका संचालन हो रहा है वहां पर विकास गतिविधियां झलकती हुई नजर आनी चाहिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण सोमवार को एडीएम कक्ष में एमपावर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोजेक्ट में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत जिले के सांकड़ा ब्लाॅक में चल रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना में किए जा सकने वाले कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनमें लाभान्वित हों। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट क्षेत्र में किसानों व पषुपालकों के लिए गोटषेड, काउ शेड, कुक्कुटषाला आदि व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के लिए महानरेगा मंें अधिक से अधिक प्रस्ताव लिए जाएं तो अधिक बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं।
उन्होंने स्वयं सहायता समूह को अधिक से अधिक बैंक से लिंकेज करवाकर उनको खुद का व्यवसाय करने के लिए बैंको से ऋण भी उपलब्ध करावें एवं साथ ही जो उत्पाद स्वयं सहायता समूह करते है उनके उत्पाद को विक्रय के मार्केट भी उपलब्ध कराने मे पूरा सहयोग करने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बकरी संकुल के लिए उन्नत नस्ल के बकरे क्रय कराने के भी निर्देष दिये।
ब्लाॅक परियोजना समन्वयक संजय अमरावत ने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक भैरु का चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गोट कलस्टर में ग्राम पंचायत भैंसडा व सांकडा में 76 गोट शेड का निर्माण करवाया गया। इसके साथ ही एक सब्जी केलेस्टर लगाया गया जिसमें 25 किसानों को टमाटर के बीज लगवाकर दिये गये। इसके साथ ही अन्य विभिन्न गतिविधियां भी की गई।
उन्होंने बताया कि अब तक ग्राविस द्वारा विभिन्न बैंको में 353 स्वयं सहायता समूहों के खाते खुलवाये गयें जिसमें से 328 के ऋण आवेदन पत्र बैंको में प्रस्तुत किये गये उसमें से 259 समूहों को ऋण स्वीकृत हुआ एवं 244 समूहों को ऋण का वितरण किया गया। इन स्वयं सहायता समूहों को 98 लाख 8 हजार रुपये का ऋण वितरण करवाया गया। इसी प्रकार भैरु का चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 380 स्वयं सहायता समूहो के खाते खोले गये इसमें से 364 समूहों के ऋण के आवेदन पत्र तैयार किये गये इनमें से 255 के ऋण स्वीकृत हुए एवं 203 समूहो का ऋण वितरण किया गया। इन समूहों को 60 लाख 12 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसके साथ ही लाठी, भिखोडाई, मेडवा, बरसानी व भाखरी में 30 दिवसीय महिला प्रषिक्षण भी करवाया गया एवं चल भी रहा है।
---000---
मरु महोत्सव 2016 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 15 फरवरी/जैसलमेर मे जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 का आयोजन आगामी 20 से 22 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन होगा। तीन दिवस तक यह कार्यक्रम जैसलमेर एवं सम के रेतीले धोरो पर होगा। मरु महोत्सव 2016 के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 16 फरवरी को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्डया ने यह जानकारी दी एवं संबंधित को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया।
---000---
बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक 24 फरवरी को
जैसलमेर, 15 फरवरी/बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बी.एल.मीना ने बताया कि इस बैठक में बीसूका की जनवरी माह की प्रगति पर समीक्षा होगी।
रामगढ में नषा मुक्ति षिविर 16 फरवरी से
जैसलमेर 15 फरवरी/ डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने के लिए जिले में नया सवेरा कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक 16 फरवरी 2016 मंगलवार से 23 फरवरी 2016 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ में 8 दिवसीय डी एडीक्षन कैम्प आयोजित किया जायेगा।
डाॅ. मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा) ने बताया कि डोडा पोस्त से नषा मुक्ति के लिए रामगढ में आयोजित कैम्प में डोडा पोस्त से नषा करने वाले रोगियों को नषा मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जायेगा।
---000---