रविवार, 14 फ़रवरी 2016

जैसलमेर पोटाष का उपयोग करने वालो के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाहीः-

जैसलमेर पोटाष का उपयोग करने वालो के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाहीः-

           जैसलमेर प्रायः देखने में आया है कि जैसलमेर जिले के किसानों के द्वारा अपने खेतो में खडी फसल को जानवरो से बचाने के लिए पोटाष का उपयोग कर उससे विस्पोटक पदार्थ बनाकर खेतो मे रख दिये जाते है। जिसकी चपेट में आने से बेजुबान जानवर अकाल मौत का गा्रस बन जाते है। तथा विस्पोटक साम्रगी से आम जन को भी काफी नुकसान होता है, कोई व्यक्ति भी अनजाने में इसके षिकार बन सकते है।
इस सम्बध में आमजन व किसानो को सुचित किया जाता है कि इस प्रकार की खतरनाक  वस्तु का उपयोग कर किसी बेजुबान जानवर एवं आमजन को नुकसान नहीं पहॅुचाए, अगर कोई व्यक्ति पोटाष, विस्पोटक पदार्थ का उपयोग करता हुआ पाया गया या बेचते हुए पाया गया तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें