रविवार, 14 फ़रवरी 2016

अब गूगल बताएगा, कौन बिछा रहा है जासूसी का जाल!

अब गूगल बताएगा, कौन बिछा रहा है जासूसी का जाल!


बाड़मेर। सीआईडी इंटेलिजेंस ने गूगल के अधिकारियों से बालोतरा और पोकरण से गिरफ्तार जासूसों के ई-मेल का रिकॉर्ड मांगा है। इससे जासूसों द्वारा भेजे ई-मेल से आईएसआई हैंडलर के कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस व उसकी लोकेशन का भी पता चल सकेगा। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के राजस्थान में फैले जासूस नेटवर्क के जाल के हैंडलर को लेकर खुफिया एजेंसियां अभी तक अनजान हैं। सात जासूस गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अभी तक आईएसआई हैंडलर का नाम और लोकेशन की जानकारी नहीं हो सकी है।

गूगल से जी-मेल की रिपोर्ट मांगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आईएसआई जासूस चिनमाराम दईया, इमामुद्दीन, किशनपाल और नरेन्द्र शर्मा द्वारा भेजे ई-मेल की रिपोर्ट मंगाई है। चारों के जी-मेल अकाउंट की रिपोर्ट बनाकर गूगल अधिकारियों को भेजी है। जी-मेल अकाउंट से भेजे गए ई-मेल की रिपोर्ट से आईएसआई हैंडलर के कम्प्यूटर का आईपी एड्रेस पत चल जाएगा। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि कितने लोग हैं, जो जासूस नेटवर्क की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

कौन है आईएसआई हैंडलर?

राजस्थान में दो माह में सात आईएसआई के जासूस पकड़े गए, लेकिन अभी तक आईएसआई के हैंडलर का पता नहीं चला है कि वह कौन है? कहां बैठकर जासूस नेटवर्क को हैंडल कर रहा है। कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस से आईएसआई हैंडलर की लोकेशन का पता चल जाएगा कि वह आखिर किस देश या जगह पर बैठकर जासूस नेटवर्क की मॉनीटरिंग कर रहा है। पटवारी गोवर्धन सिंह से भी आईएसआई हैंडलर के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।



कम्प्यूटरों की कराई एफएसएल जांच

गौरतलब है कि गत एक फरवरी को सीआईडी इंटेलिजेंस ने बाड़मेर के बालोतरा से पोस्टमास्टर चिनमाराम दईया व डाक सहायक इमामुद्दीन, पोकरण से पोस्टमास्टर किशनपाल और लिपिक नरेन्द्र शर्मा को आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। चारों ने आईएसआई के हैंडलर को ई-मेल से सेना की खुफिया और सामरिक जानकारियां ई-मेल से सेना के पत्रों को स्कैन कर भेजी थीं। पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस राजेश मीणा ने बताया कि आरोपितों की बताई हर बात की तस्दीक जारी है। उनके कम्प्यूटर की एफएसएल से जांच कराई है। चारों आरोपित अभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

दोनों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

सीआईडी ने शनिवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर जासूसी में गिरफ्तार चिनमाराम दईया और इमामुद्दीन को कोर्ट में पेश किया। दस दिन की पूछताछ में आईएसआई के जासूस नेटवर्क के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी है। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। शुक्रवार को पहले ही सीआईडी इंटेलिजेंस ने जासूस किशनपाल और नरेंद्र शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।

नई दिल्ली।सुनंदा केस: शशि थरूर से पांच घंटे तक हुई पूछताछ



नई दिल्ली।सुनंदा केस: शशि थरूर से पांच घंटे तक हुई पूछताछ


दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेटिंग टीम ने कांग्रेस नेता शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर शनिवार को पूछताछ की। यह पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली। इससे पहले भी पुलिस ने दो बार शशि थरूर से पूछताछ कर चुकी है। पुसिस सूत्रों कहना है कि सवाल-जवाब के दौरान वह पूरी तरह से शांत और निरपेक्ष भाव से थे। थरूर के साथ उनके वकील भी मौजूद थे।

सुनंदा के शरीर पर मिले जख्म और मौत एक दिन पहले हुए झगड़े पर भी पुलिस पूछताछ की। थरूर से यह सवाल किया गया कि सुनंदा ने इतनी अधिक मात्रा में नींद की गोलियों क्यों खाई। 13 नवंबर 2015 को सुनंदा पुष्कर की विसरा जांच रिपोर्ट में शरीर में किसी तरह के जहर नहीं होने की पुष्टि की गई थी।

एसआईटी मामले की अंतिम रिपोर्ट 28 फरवरी तक सौंप सकती है। माना जा रहा है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य को ही पूरे मामले में आधार बनाया गया है क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में जहर की बात कहीं नहीं है।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। जांच टीम के एक अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेंगे। इस केस में अभी तक छह लोगों को पॉलिग्राफी टेस्ट किया जा चुका है। थरूर के घरेलू सहयोगी नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलिग्राफी टेस्ट हो चुका है।

गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को एक पांच सितारा होटल के कमरे मृत पाई गई थीं। मौत के कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर उनकी पाकिस्तान की पत्रकार मेहर थरार के तकरार हुई थी

कटिहार।पति के 'बाहरवाली' से संबंध पर बीवी को ऐतराज, फिर हुआ कुछ ऐसा



कटिहार।पति के 'बाहरवाली' से संबंध पर बीवी को ऐतराज, फिर हुआ कुछ ऐसा


बिहार में कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के आजमनगर बाजार मुहल्ला में रविवार को पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि कुछ समय से दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजमनगर बाजार मुहल्ला निवासी विजय कुमार की शादी दो साल पहले शानू कुमारी (30) के साथ हुई थी। शादी के बाद भी विजय कुमार का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था जिसका शानू विरोध करती थी। इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच में आज विवाद हो गया और इस दौरान विजय ने शानू की गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। इस सिलसिले में मृतका के परिजनों ने संबंधित थाना में पति समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

भीलवाड़ा।घूसखोर पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित



भीलवाड़ा।घूसखोर पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित


पुलिस अधीक्षक ने घूसखोर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। करेड़ा थाने में आठ दिन पूर्व एक सिपाही को एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। भनक लगने पर दीवान मौके से फरार हो गया था।

जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम द्वारा पकड़े गए करेड़ा थाने के सिपाही लोकेश सालवी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था और दीवान सुखलाल भील भनक लगने पर फरार हो गया था। दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी प्रदीप मोहन ने एक आदेश जारी कर निलंबित कर दिया।

चंडीगढ़।थानेदार की बीवी से आईसीयू में रेप, फुटेज सीसीटीवी में कैद



चंडीगढ़।थानेदार की बीवी से आईसीयू में रेप, फुटेज सीसीटीवी में कैद


हरियाणा के झज्जर जिले में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाले घटना सामने आई है। जिले के एक निजी अस्पताल में एक पुलिसवाले की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया है। पीडि़ता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था और वह अभी अस्पताल में ही भर्ती थी। उसी दौरान उसके साथ रेप किया गया, रेप की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता का रात एक बजे ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद पीडि़ता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। रात को लगभग 3.20 बजे डॉक्टर की ड्रेस पहन एक शख्स आईसीयू में घुसा। इसके बाद महिला से दुराचार किया। महिला ने पति को फोन कर आपबीती बताई तो पति ने पुलिस में शिकायत की।

कुछ देर बाद ही वह अज्ञात युवक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में एक महिला के कमरे में घुस गया और डॉक्टर होने का नाटक किया। लेकिन जैसे ही वह महिला को गलत तरीके से छूने लगा वह चिल्ला पड़ी। इससे पहले कि कोई उसे पकड़ पाता, वह भाग गया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी को देखा गया है। लेकिन उसने अपना चेहरा ढका हुआ था इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

पोकरण जेसीबी ने 2 बाइक सवारों को कुचला



पोकरण जेसीबी ने 2 बाइक सवारों को कुचलापोकरण.

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड क्षेत्र के मानासर फांटे के पास शनिवार दोपहर में हुई एक बाइक व जेसीबी की भिड़ंत में बाइक सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार स्वामीजी की ढाणी निवासी मंगेखां (25) पुत्र अकबरखां व बाड़मेर जिले के गिड़ा थानांतर्गत खारटा निवासी बाबूराम (26) पुत्र दमाराम हीरा की ढाणी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मानासर फांटे के पास पाइप लाइन लगाने का कार्य कर रही जेसीबी मशीन के हुक से टकरा गए। इससे बाइक रपटकर गिर गई तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शवों को अपने कब्जे में लिया।

अजमेर अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन

 

अजमेर अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन
अजमेर राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन समारोह का शुभारम्भ दिनांक 13.02.2016 को प्रातः 12ः00 बजे किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान नवीन गोखरू रहे जो कि वर्तमान में एच.एम.टी., अजमेर में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा विषिष्ट अतिथि श्रीमान पी.के. सक्सेना रहे। कार्यषाला के दौरान प्रतिभागियों को भिन्न भिन्न स्थानों से आये हुए अनुभवी लोगों का मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। कार्यषाला के प्रथम दिन प्रोफेसर एम.राय. सिंघानी, डाॅ. मनीष जिन्दल, डाॅ. संजय कौषिक तथा डाॅ. राजेष के. जाम्ब ने समय व्यवस्था, टीम मैनेजमेंट आदि विषयों पर व्याख्यान दिये जो कि प्रतिनिधियों के व्यक्तित्व में निखार लाने में मददगार साबित होगें।

इसके अलावा कार्यषाला में डाॅ. ज्योति फावा जो कि जे.ई.सी.आर.सी., जयपुर में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की निर्देषक है, ने प्रतिभागियों को इन्टरव्यूस में चयन की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उपायों को बताया। इसी के साथ डाॅ. प्रीति भट्ट जो कि एमएनआईटी, जयपुर में कार्यरत है ने रिज्यूमे राइटिंग तथा डाॅ. दीप्ति शर्मा ने प्रबंध एवं अर्थव्यवस्था के विषय पर सम्बोधिंत किया। यह प्रतिभागियों के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ तकनीकी विकास में भी सहयोग प्रदान करेगा।

कार्यषाला के अन्य दिवसों में विभिन्न विषयों जैसे वर्कलाइफ बैलेंस, इन्टरव्यू स्कील्स, कम्यूनिकेषन स्कील्स पर व्याख्यान दिया गया। कार्यषाला के अन्तिम दिवस पर श्री अंकुर पाठक जो कि वर्तमान में वोकेब मेड इजी, कानपुर में कार्यरत है, ने शब्दकोष वर्धन के विषय पर व्याख्यान दिया। इसी के साथ उन्होंनें अनेक जटिल शब्दों को याद करने के लिये कुछ तरीके भी बतायें। इसके बाद विषिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को उद्बोधित किया। साथ ही डाॅ. सरोज बाला गुप्ता ने कार्यषाला की रिपोर्ट प्रदान की। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों, विचारों को अभिव्यक्त किया। कार्यषाला के अंत में प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू ने संयोजक समिति डाॅ. सरोज बाला गुप्ता, डाॅ. षिखा झँवर, श्रीमती श्वेता त्रिपाठी एवं श्री जय गोपाल गुप्ता को आभार व्यक्त किया एवं उनके प्रयासों को सराहा। कार्यषाला में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

जैसलमेर राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज



जैसलमेर राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज
जैसलमेर 13 फरवरी। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर का आयोजन दादावाडी ब्रहमसर जैसलमेर में 13 से 18 मार्च के मध्य 05 दिवसीय आवासीय षिविर किया जाएगा, जिसमें देष के विभिन्न राज्यो एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से 500 षिविरार्थी भाग लेगे। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना समिति के सहसंयोजक उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रख्यात गांधीवादी, चिन्तक, विचारक, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक, युवाओ के मार्गदर्षक एवं प्रेरणाश्रोत डाॅ एस एन सुब्बाराव ‘‘भाईजी‘‘ के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। इस षिविर में भारत देष की संस्कृति, सभ्यता, परम्परा एवं रीति नीति के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम, मानवता, अनुषासन एंव युवाओ में सकारात्मक व रचनात्मक उर्जा के संचार का प्रषिक्षण षिविर में दिया जायेगा। हमारी दिनचर्या, स्वास्थ्य, खानपान, आचार विचार, आहार विहार एवं जीवनषैली के साथ देष एंव समाज के प्रति युवाओ की जिम्मेदारी का कर्तव्य पालन के साथ व्यक्तित्व निर्माण का प्रषिक्षण दिया जायेगा।

राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के सफल आयोजन का लेकर आवष्यक बैठक 14 फरवरी रविवार को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय खादी परिषद जैन भवन के सामने आयोजित की जायेगी। जिसमंे जैसलमेर जिले के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गांधीवादी विचारक, चिन्तक, खादी संस्थान, स्वंयसेवी संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एसयूपीडल्यू, एसपीसीवाई, युथ हास्टल, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति, विभिन्न संघो, संगठनो को आमंत्रित किया गया है। जैसलमेर मंे डाॅ एस एन सुब्बाराव का पहली बार आयोजित किये जा रहे इस षिविर में देष प्रदेष के साथ ही जैसलमेर के युवाओ को सुनहरा अवसर व्यक्तित्व निर्माण का मिल रहा है षिविर के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है।

अजमेर, प्रदेश में माॅडल बनेगा अजमेर का टीटी काॅलेज- प्रो. देवनानी


अजमेर, प्रदेश में माॅडल बनेगा अजमेर का टीटी काॅलेज- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान का निरीक्षण

शिक्षा में शोध और शिक्षण प्रशिक्षण का बदलेगा पैटर्न

अजमेर, 13 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा में शोध और शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। हम पुराने निर्धारित तरीकों पर चलने के बजाय शोध को स्थानीय संदर्भ और विषयों पर केंद्रित करें। शिक्षक भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सीखे गए नवाचारों को अपने विद्यालय में लागू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण के नवाचारों में अजमेर का राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान पूरे प्रदेश में माॅडल टीटी काॅलेज बनेगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज जयुपर रोड स्थित राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान का निरीक्षण किया तथा कार्य प्रणाली में सुधार से संबंधित बैठक ली। बैठक में प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एक ऐसी कड़ी है जो आगे जाकर समाज को शिक्षक उपलब्ध कराते है। यही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाकर सुयोग्य नागरिक और समाज का निर्माण करते है। हमंे इस महत्वपूर्ण कड़ी को मजबूत करना होगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में शोध जिन तयशुदा नियमों व पद्धतियों पर कार्य कर रहा है। उनमें बदलाव एवं सुधार की आवश्यकता हैं। वर्तमान में शोध पाश्चात्य विद्वानों द्वारा प्रतिपादित नियम व सिद्धान्तों पर ज्यादा आधारित है। हमें इन नियमों व सिद्धान्तों को वर्तमान समय और परिप्रेक्षय में देखना होगा।

प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी शोध वर्तमान भारतीय समाज, परिवेश, समाज की मान्यताओं, शिक्षा में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं, उनके परिणाम, विद्यार्थी की आवश्यकताओं, उसके परिणाम आदि पर आधारित होनी चाहिए। प्रत्येक शिक्षक प्रशिक्षणार्थी द्वारा की गई शोध की गहनता से जांच की जाए एवं उसमें सुधार की संभावनाओं को तलाशा जाए तभी शिक्षक प्रशिक्षण का मकसद सफल हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों को नवाचार एवं शिक्षा में उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण में भी लगातार सुधार एवं निगरानी की आवश्यकता है। प्रशिक्षण स्थानीय आवश्यकताओं एवं संदभों पर आधारित हो। सबसे अधिक जरूरत इस बात की है कि शिक्षक प्रशिक्षण में जो सीख कर जा रहे है। उसे वे अपने स्कूलों में लागू भी करें। इस व्यवस्था की लगातार माॅनिटरिंग भी होनी चाहिए।

उन्होंने संस्थान के अधिकारियों एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे इसे अपना मानकर संस्थान को उच्च मानदण्डों वाली संस्था के रूप में विकसित करें। राज्य सरकार द्वारा संस्थान को माॅडल संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमे किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में स्थित छात्रा व छात्रा हाॅस्टल, सेमिनार हाॅस्टल, भवनों आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि संस्थान प्रशासन इनकी देखरेख व सफाई की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने आज राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान की वेबसाइट एवं विवेकानन्द भवन का भी उद्घाटन किया। उनके साथ प्राचार्य श्री जे.सी.पालीवाल, श्री अवधेश तिवारी एवं श्रीमती शकुन्तला बाघमार सहित अन्य शिक्षक व अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर। पहले नाबालिग की जबरन शादी करवाई, अब अर्थदंड और हुक्का-पानी बंद, 17 जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेर। पहले नाबालिग की जबरन शादी करवाई, अब अर्थदंड और हुक्का-पानी बंद, 17 जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज 



बाड़मेर। स्थानीय थाने में गूंगा निवासी एक जने ने समाज के 17 जातीय पंचों के खिलाफ नाबालिग लड़की की शादी कराने तथा शादी के बाद ससुराल नहीं भेजने पर हुक्का-पानी बंद करने का मामला न्यायालय के माध्यम से दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार गूंगा निवासी गेनाराम पुत्र पुरखाराम प्रजापत ने इस्तगासे में बताया कि बस्ताराम पुत्र पेमाराम निवासी सोनड़ी, गुणेशाराम पुत्र चांदाराम निवासी नींबला, अर्जुनराम पुत्र मगाराम निवासी जालीपा, खेताराम पुत्र हीराराम निवासी बिशाला, खुशालाराम पुत्र जोधाराम निवासी मौखाब, पर्बताराम पुत्र चौथाराम निवासी नींबला, पर्बताराम पुत्र चौथाराम निवासी बोथिया, जेताराम पुत्र विरधाराम निवासी सरली, लीलाराम पुत्र पेमाराम निवासी सोनड़ी, काछबाराम पुत्र जोधाराम निवासी नींबला, भैराराम पुत्र मालाराम निवासी भाडखा, रावताराम पुत्र कुटलाराम निवासी भाडखा, बींजाराम पुत्र लछाराम निवासी कवास, पुरखाराम पुत्र दुर्गाराम निवासी पुषड, लूणाराम पुत्र धन्नाराम निवासी नींबला, जोगाराम पुत्र गोपालाराम निवासी सोनड़ी व भीखाराम पुत्र बन्नाराम ने मिलकर उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री चम्पा की 10 अप्रेल 2015 को सोनड़ी निवासी बस्ताराम (35 वर्ष) पुत्र पेमाराम के साथ जबरन सगाई करवाई।



तब गेनाराम ने मना किया कि मेरी पुत्री अभी नाबालिग है, मैं इसकी शादी अभी नहीं क र पाऊंगा। दूसरे दिन 11 अप्रेल को इन पंचों ने एकराय होकर जबरदस्ती उसकी नाबालिग पुत्री की शादी करवा दी। शादी के बाद गेनाराम ने पुत्री को ससुराल भेजने से मना किया, फिर भी जबरदस्ती 12 अप्रेल को नाबालिग लड़की को वे बस्ताराम के घर सोनड़ी ले गए।कुछ दिन बाद वह जैसे-तैसे कर बेटी को घर लाया। इसके बाद बेटी को बालिग होने से पूर्व ससुराल भेजने से इनकार करने पर 13 जनवरी 2016 को सभी जातीय पंच एकराय होकर उसकी ढाणी आए तथा दबाव डाला कि तुम चम्पा को ससुराल भेजने में आनाकानी नहीं करोगे। इस वाकये की सूचना उसने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसके बाद 30 जनवरी को सभी पंचों ने उससे कहा कि समाज की बात नहीं मान रहे हो, इसलिए आपको समाज से बाहर किया जाता है। तुम समाज की जाजम से नीचे चले जाओ तथा 25 लाख रुपए दण्ड के रूप में तुम्हें देने पडेंग़े।उसने आरोप लगाया है कि जातीय पंचों ने उसे डरा-धमकाकर उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह करवाया। अब नाबालिग को ससुराल भेजने का मना करने पर समाज से भी बहिष्कृत कर दिया।

बाड़मेर। पटवार परीक्षा शुरू, जिलें के 132 केन्द्रों पर हो रही परीक्षा

बाड़मेर। पटवार परीक्षा शुरू, जिलें के 132 केन्द्रों पर हो रही परीक्षा



बाड़मेर। राजस्थान अधिनस्त एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। इस दौरान रेलवे ने परीक्षा को लेकर स्पेशल रेल चलाई। वही रोड़वेज ने जोधपुर, जालोर, सिरोही, आबूरोड़, व भीनमाल के लिए अतिरिक्त बसे चलाई। शनिवार को बाहरी जिलें से आए अभ्यर्थी परीक्षा केन्दा्रें पर पहुंचने लगे। इस दौरान परीक्षा केन्दा्रे के बाहर गहन जांच कर अभ्र्थियों को प्रवेश दिया। परीक्षा केन्द्रो के भीतर नकल पर रोक लगाने के लिए जैमर लगाए गये। वहीं अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन परीक्षा केन्द्र के बाहर बैठे इंतजार करते नजर आए। परीक्षा को लेकर नगर परिषद ने हेल्प डेस्क लगाई। वहीं पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंध रही।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी तक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी तक


शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित की जा रही प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि को बढ़ा दिया गया हैं। अब 16 फरवरी के स्थान पर परीक्षाएं 22 फरवरी आयोजित की जा सकेगी।

उच्च माध्यमिक 2016 के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की आयोजन अंतिम तिथि बोर्ड ने 20 फरवरी कर दी हैं। साथ ही स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी तक निर्धारित केंद्रों पर ही होगी।

परीक्षा तिथि बढ़ाने के साथ बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए है कि अब आगे परीक्षाओं की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी क्योकि मार्च में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं होनी है इसलिए अब इसी तिथि तक परीक्षाएं करवानी होगी। साथ ही एेसे अभ्यर्थी को चेतावनी दी है कि परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर उसे अनुपस्थित मानकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

राजस्थान के इस मंदिर मैं नि:शुल्क होता है लकवे का इलाज़

राजस्थान के इस मंदिर मैं नि:शुल्क होता है लकवे का इलाज़


एक मंदिर ऐसा भी है जहा पर पैरालायसिस (लकवे ) का इलाज होता है ! यहाँ पर हर साल हजारो लोग पैरालायसिस (लकवे ) के रोग से मुक्त होकर जाते है यह धाम नागोर जिले के कुचेरा क़स्बे के पास है, अजमेर- नागोर रोड पर यह गावं है ! लगभग ५०० साल पहले एक संत होए थे चतुरदास जी वो सिद्ध योगी थे, वो अपनी तपस्या से लोगो को रोग मुक्त करते थे ! आज भी इनकी समाधी पर सात फेरी लगाने से लकवा जड़ से ख़त्म हो जाता है ! नागोर जिले के अलावा पूरे देश से लोग आते है और रोग मुक्त होकर जाते है हर साल वैसाख, भादवा और माघ महीने मे पूरे महीने मेला लगता है !


सन्त चतुरदास जी महाराज के मन्दिर ग्राम बुटाटी में लकवे का इलाज करवाने देश भर से मरीज आते हैं| मन्दिर में नि:शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था भी है| लोगों का मानना है कि मंदिर में परिक्रमा लगाने से बीमारी से राहत मिलती है|

राजस्थान की धरती के इतिहास में चमत्कारी के अनेक उदाहरण भरे पड़े हैं| आस्था रखने वाले के लिए आज भी अनेक चमत्कार के उदाहरण मिलते हैं, जिसके सामने विज्ञान भी नतमस्तक है| ऐसा ही उदाहरण नागौर के 40 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम बुटाटी में देखने को मिलता है। लोगों का मानना है कि जहाँ चतुरदास जी महाराज के मंदिर में लकवे से पीड़ित मरीज का राहत मिलती है।

वर्षों पूर्व हुई बिमारी का भी काफी हद तक इलाज होता है। यहाँ कोई पण्डित महाराज या हकीम नहीं होता ना ही कोई दवाई लगाकर इलाज किया जाता। यहाँ मरीज के परिजन नियमित लगातार 7 मन्दिर की परिक्रमा लगवाते हैं| हवन कुण्ड की भभूति लगाते हैं और बीमारी धीरे-धीरे अपना प्रभाव कम कर देती है| शरीर के अंग जो हिलते डुलते नहीं हैं वह धीरे-धीरे काम करने लगते हैं। लकवे से पीड़ित जिस व्यक्ति की आवाज बन्द हो जाती वह भी धीरे-धीरे बोलने लगता है।

यहाँ अनेक मरीज मिले जो डॉक्टरो से इलाज करवाने के बाद निराश हो गए थे लेकिन उन मरीजों को यहाँ काफी हद तक बीमारी में राहत मिली है। देश के विभिन्न प्रान्तों से मरीज यहाँ आते हैं और यहाँ रहने व परिक्रमा देने के बाद लकवे की बीमारी में राहत मिलती है। मरीजों और उसके परिजनों के रहने व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था होती है।

दान में आने वाला रुपया मन्दिर के विकास में लगाया जाता है। पूजा करने वाले पुजारी को ट्रस्ट द्वारा तनखाह मिलती है। मंदिर के आस-पास फेले परिसर में सैकड़ों मरीज दिखाई देते हैं, जिनके चेहरे पर आस्था की करुणा जलकती है| संत चतुरदास जी महारज की कृपा का मुक्त कण्ठ प्रशंसा करते दिखाई देते।

बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए 1.52 लाख रूपए भेट

बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए 1.52 लाख रूपए भेट 


बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग के लिए वीरातरा माता ट्रस्ट एवं श्री दशनाम सन्यासी आरोग्य शाला चोहटन तथा डूंगरपुरी मठ चोहटन की ओर से 1 लाख 52 हजार रूपए सहयोग राशि के रूप में  जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को भेट किए गए।



जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को वीरातरा माता ट्रस्ट की ओर से एक लाख रूपए का चैक ट्रस्ट अध्यक्ष सगतसिंह, उपाध्यक्ष तनसिंह सनाउ, सचिव भेरसिंह, कोषाध्यक्ष रूपसिंह राठौड़, ट्रस्टी नरपतसिंह, चेनसिंह एवं चतरसिंह ने भेंट किया। इसी तरह श्री दशनाम सन्यासी आरोग्य शाला मठ चोहटन  की ओर से व्यवस्थापक निर्भयपुरी ने 21 हजार तथा डूंगरपुरी जी का मठ चोहटन  की ओर से 31 हजार रूपए नकद इस अभियान के लिए भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस अभियान में भागीदारी के लिए आभार जताते हुए अन्य स्वयंसेवी संगठनो धार्मिक ट्रस्टो  से भी सहयोग करने का अनुरोध किया।

बीकानेर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज



बीकानेर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज


रिश्वत मांगने के मामले में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के जेईएन के खिलाफ भ्रष्टाचार न्यूरोधक ब्यूरो में रिश्वत का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बिश्नोई ने बताया कि यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्ययाल के आदेश दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2015 को बरसिंहसर निवासी गिरधारीलाल सुथार ने एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह राठौड़ को मौखिक शिकायत की। उसने बताया कि गांव में थ्रेसर की मशीन की मरम्मत करने का कारखाना लगा रखा है, जिसमें पांच व 25 किलोवाट के बिजली के दो कनेक्शन ले रखे हैं। करीब दो माह पहले जेईएन बाल मुकुंद मीणा आए और उन्होंने लोड ज्यादा बताते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कार्रवाई नहीं करने की एवज में रुपए मांगे। इस पर उन्हें 10 हजार रुपए दे दिए। इसके 10-12 दिन बाद लोहे की पाइप की टक्कर लगने से 25 किलोवाट बिजली कनेक्शन का मीटर टूट गया। बिजली विभाग में मीटर बदलने की रिपोर्ट दी। बिजली जेईएन ने परिवादी को देशनोक बुलाया।

यहां 25 हजार रुपए की मांग की। इसका सत्यापन पुलिस निरीक्षक हेमन्त वर्मा से कराया गया। सत्यापन कर परिवादी को देशनोक भेजा गया। देशनो में परिवादी व जेईएन के बीच सौदा 20 हजार में तय हुआ। इस दौरान जेईएन ने साढ़े नौ हजार रुपए ले लिए। इसके बाद 28 नवंबर 2015 को ट्रेप का आयोजन किया गया लेकिन जेईएन को संदेह हो गया। वह वहां से चला गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। बाद में जेईएन ने परिवादी का मीटर बदल दिया तथा साढ़े नौ हजार रुपए की रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर ब्यूरो मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।