शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

बीकानेर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज



बीकानेर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज


रिश्वत मांगने के मामले में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के जेईएन के खिलाफ भ्रष्टाचार न्यूरोधक ब्यूरो में रिश्वत का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बिश्नोई ने बताया कि यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्ययाल के आदेश दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2015 को बरसिंहसर निवासी गिरधारीलाल सुथार ने एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह राठौड़ को मौखिक शिकायत की। उसने बताया कि गांव में थ्रेसर की मशीन की मरम्मत करने का कारखाना लगा रखा है, जिसमें पांच व 25 किलोवाट के बिजली के दो कनेक्शन ले रखे हैं। करीब दो माह पहले जेईएन बाल मुकुंद मीणा आए और उन्होंने लोड ज्यादा बताते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कार्रवाई नहीं करने की एवज में रुपए मांगे। इस पर उन्हें 10 हजार रुपए दे दिए। इसके 10-12 दिन बाद लोहे की पाइप की टक्कर लगने से 25 किलोवाट बिजली कनेक्शन का मीटर टूट गया। बिजली विभाग में मीटर बदलने की रिपोर्ट दी। बिजली जेईएन ने परिवादी को देशनोक बुलाया।

यहां 25 हजार रुपए की मांग की। इसका सत्यापन पुलिस निरीक्षक हेमन्त वर्मा से कराया गया। सत्यापन कर परिवादी को देशनोक भेजा गया। देशनो में परिवादी व जेईएन के बीच सौदा 20 हजार में तय हुआ। इस दौरान जेईएन ने साढ़े नौ हजार रुपए ले लिए। इसके बाद 28 नवंबर 2015 को ट्रेप का आयोजन किया गया लेकिन जेईएन को संदेह हो गया। वह वहां से चला गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। बाद में जेईएन ने परिवादी का मीटर बदल दिया तथा साढ़े नौ हजार रुपए की रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर ब्यूरो मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें