जैसलमेर राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज
जैसलमेर 13 फरवरी। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर का आयोजन दादावाडी ब्रहमसर जैसलमेर में 13 से 18 मार्च के मध्य 05 दिवसीय आवासीय षिविर किया जाएगा, जिसमें देष के विभिन्न राज्यो एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से 500 षिविरार्थी भाग लेगे। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना समिति के सहसंयोजक उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रख्यात गांधीवादी, चिन्तक, विचारक, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक, युवाओ के मार्गदर्षक एवं प्रेरणाश्रोत डाॅ एस एन सुब्बाराव ‘‘भाईजी‘‘ के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। इस षिविर में भारत देष की संस्कृति, सभ्यता, परम्परा एवं रीति नीति के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम, मानवता, अनुषासन एंव युवाओ में सकारात्मक व रचनात्मक उर्जा के संचार का प्रषिक्षण षिविर में दिया जायेगा। हमारी दिनचर्या, स्वास्थ्य, खानपान, आचार विचार, आहार विहार एवं जीवनषैली के साथ देष एंव समाज के प्रति युवाओ की जिम्मेदारी का कर्तव्य पालन के साथ व्यक्तित्व निर्माण का प्रषिक्षण दिया जायेगा।
राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के सफल आयोजन का लेकर आवष्यक बैठक 14 फरवरी रविवार को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय खादी परिषद जैन भवन के सामने आयोजित की जायेगी। जिसमंे जैसलमेर जिले के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गांधीवादी विचारक, चिन्तक, खादी संस्थान, स्वंयसेवी संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एसयूपीडल्यू, एसपीसीवाई, युथ हास्टल, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति, विभिन्न संघो, संगठनो को आमंत्रित किया गया है। जैसलमेर मंे डाॅ एस एन सुब्बाराव का पहली बार आयोजित किये जा रहे इस षिविर में देष प्रदेष के साथ ही जैसलमेर के युवाओ को सुनहरा अवसर व्यक्तित्व निर्माण का मिल रहा है षिविर के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें