शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

अजमेर अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन

 

अजमेर अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन
अजमेर राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित साप्ताहिक साॅफ्ट स्कील्स फ्राॅम क्लास रूम टू काॅरपोरेट कार्यषाला का समापन समारोह का शुभारम्भ दिनांक 13.02.2016 को प्रातः 12ः00 बजे किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान नवीन गोखरू रहे जो कि वर्तमान में एच.एम.टी., अजमेर में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा विषिष्ट अतिथि श्रीमान पी.के. सक्सेना रहे। कार्यषाला के दौरान प्रतिभागियों को भिन्न भिन्न स्थानों से आये हुए अनुभवी लोगों का मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। कार्यषाला के प्रथम दिन प्रोफेसर एम.राय. सिंघानी, डाॅ. मनीष जिन्दल, डाॅ. संजय कौषिक तथा डाॅ. राजेष के. जाम्ब ने समय व्यवस्था, टीम मैनेजमेंट आदि विषयों पर व्याख्यान दिये जो कि प्रतिनिधियों के व्यक्तित्व में निखार लाने में मददगार साबित होगें।

इसके अलावा कार्यषाला में डाॅ. ज्योति फावा जो कि जे.ई.सी.आर.सी., जयपुर में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की निर्देषक है, ने प्रतिभागियों को इन्टरव्यूस में चयन की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर करने के उपायों को बताया। इसी के साथ डाॅ. प्रीति भट्ट जो कि एमएनआईटी, जयपुर में कार्यरत है ने रिज्यूमे राइटिंग तथा डाॅ. दीप्ति शर्मा ने प्रबंध एवं अर्थव्यवस्था के विषय पर सम्बोधिंत किया। यह प्रतिभागियों के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ तकनीकी विकास में भी सहयोग प्रदान करेगा।

कार्यषाला के अन्य दिवसों में विभिन्न विषयों जैसे वर्कलाइफ बैलेंस, इन्टरव्यू स्कील्स, कम्यूनिकेषन स्कील्स पर व्याख्यान दिया गया। कार्यषाला के अन्तिम दिवस पर श्री अंकुर पाठक जो कि वर्तमान में वोकेब मेड इजी, कानपुर में कार्यरत है, ने शब्दकोष वर्धन के विषय पर व्याख्यान दिया। इसी के साथ उन्होंनें अनेक जटिल शब्दों को याद करने के लिये कुछ तरीके भी बतायें। इसके बाद विषिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को उद्बोधित किया। साथ ही डाॅ. सरोज बाला गुप्ता ने कार्यषाला की रिपोर्ट प्रदान की। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों, विचारों को अभिव्यक्त किया। कार्यषाला के अंत में प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू ने संयोजक समिति डाॅ. सरोज बाला गुप्ता, डाॅ. षिखा झँवर, श्रीमती श्वेता त्रिपाठी एवं श्री जय गोपाल गुप्ता को आभार व्यक्त किया एवं उनके प्रयासों को सराहा। कार्यषाला में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें