नई दिल्ली।सुनंदा केस: शशि थरूर से पांच घंटे तक हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेटिंग टीम ने कांग्रेस नेता शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर शनिवार को पूछताछ की। यह पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली। इससे पहले भी पुलिस ने दो बार शशि थरूर से पूछताछ कर चुकी है। पुसिस सूत्रों कहना है कि सवाल-जवाब के दौरान वह पूरी तरह से शांत और निरपेक्ष भाव से थे। थरूर के साथ उनके वकील भी मौजूद थे।
सुनंदा के शरीर पर मिले जख्म और मौत एक दिन पहले हुए झगड़े पर भी पुलिस पूछताछ की। थरूर से यह सवाल किया गया कि सुनंदा ने इतनी अधिक मात्रा में नींद की गोलियों क्यों खाई। 13 नवंबर 2015 को सुनंदा पुष्कर की विसरा जांच रिपोर्ट में शरीर में किसी तरह के जहर नहीं होने की पुष्टि की गई थी।
एसआईटी मामले की अंतिम रिपोर्ट 28 फरवरी तक सौंप सकती है। माना जा रहा है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य को ही पूरे मामले में आधार बनाया गया है क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में जहर की बात कहीं नहीं है।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। जांच टीम के एक अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेंगे। इस केस में अभी तक छह लोगों को पॉलिग्राफी टेस्ट किया जा चुका है। थरूर के घरेलू सहयोगी नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलिग्राफी टेस्ट हो चुका है।
गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को एक पांच सितारा होटल के कमरे मृत पाई गई थीं। मौत के कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर उनकी पाकिस्तान की पत्रकार मेहर थरार के तकरार हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें