माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी तक
शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित की जा रही प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि को बढ़ा दिया गया हैं। अब 16 फरवरी के स्थान पर परीक्षाएं 22 फरवरी आयोजित की जा सकेगी।
उच्च माध्यमिक 2016 के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की आयोजन अंतिम तिथि बोर्ड ने 20 फरवरी कर दी हैं। साथ ही स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 फरवरी तक निर्धारित केंद्रों पर ही होगी।
परीक्षा तिथि बढ़ाने के साथ बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए है कि अब आगे परीक्षाओं की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी क्योकि मार्च में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं होनी है इसलिए अब इसी तिथि तक परीक्षाएं करवानी होगी। साथ ही एेसे अभ्यर्थी को चेतावनी दी है कि परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर उसे अनुपस्थित मानकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें