बाड़मेर। पटवार परीक्षा शुरू, जिलें के 132 केन्द्रों पर हो रही परीक्षा
बाड़मेर। राजस्थान अधिनस्त एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। इस दौरान रेलवे ने परीक्षा को लेकर स्पेशल रेल चलाई। वही रोड़वेज ने जोधपुर, जालोर, सिरोही, आबूरोड़, व भीनमाल के लिए अतिरिक्त बसे चलाई। शनिवार को बाहरी जिलें से आए अभ्यर्थी परीक्षा केन्दा्रें पर पहुंचने लगे। इस दौरान परीक्षा केन्दा्रे के बाहर गहन जांच कर अभ्र्थियों को प्रवेश दिया। परीक्षा केन्द्रो के भीतर नकल पर रोक लगाने के लिए जैमर लगाए गये। वहीं अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन परीक्षा केन्द्र के बाहर बैठे इंतजार करते नजर आए। परीक्षा को लेकर नगर परिषद ने हेल्प डेस्क लगाई। वहीं पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंध रही।
बाड़मेर। राजस्थान अधिनस्त एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। इस दौरान रेलवे ने परीक्षा को लेकर स्पेशल रेल चलाई। वही रोड़वेज ने जोधपुर, जालोर, सिरोही, आबूरोड़, व भीनमाल के लिए अतिरिक्त बसे चलाई। शनिवार को बाहरी जिलें से आए अभ्यर्थी परीक्षा केन्दा्रें पर पहुंचने लगे। इस दौरान परीक्षा केन्दा्रे के बाहर गहन जांच कर अभ्र्थियों को प्रवेश दिया। परीक्षा केन्द्रो के भीतर नकल पर रोक लगाने के लिए जैमर लगाए गये। वहीं अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन परीक्षा केन्द्र के बाहर बैठे इंतजार करते नजर आए। परीक्षा को लेकर नगर परिषद ने हेल्प डेस्क लगाई। वहीं पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंध रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें