सोमवार, 11 जनवरी 2016

भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक बुधवार को



भारतीय प्रषासनिक सेवा के प्रषिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक बुधवार को

जैसलमेर 11 जनवरी/भारतीय प्रषासनिक सेवा 2015 बैच के 19 प्रषिक्षु अधिकारी जैसलमेर ष्षीतकालीन अध्ययन भ्रमण के लिए आये है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने बताया कि जिले मे संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के पाॅवर पाॅइन्ट प्रजेण्टेंषन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक 13 जनवरी, बुधवार को दोपहर 2 बजे रखी गई है। जिला स्तरीय अधिकारीगण इस बैठक मे अपने विभाग की नवीनतम प्रगति सहित उपस्थित होवें।

---000---

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 15 जनवरी को

सांसद बाडमेर- जैसलमेर चैधरी लेंगे यह बैठक

जैसलमेर 11 जनवरी/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देषों की पालना मे ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद बाडमेंर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 15 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की प्रगति की समीक्षा बैठक दोपहर 2 बजे डीआरडीए सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, ग्राम विकास की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

सर्व षिक्षा, रमसा की समीक्षा बैठक दोपहर 3 बजे
सांसद चैधरी की अध्यक्षता में सर्व षिक्षा अभियान कार्यक्रम, मिड- डे - मील योजना, रमसा एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक भी 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे डीआरडीए सभाकक्ष में रखी गई है।

---000---



ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक मंगलवार को

जैसलमेर 11 जनवरी/ पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक मंगलवार, 12 जनवरी को मध्यान्ह 12ः00 बजे पंचायत समिति के सभागार में रखी गई है। इस बैठक में भामाषाह सिडिंग का डाटा अवष्य ही लावें।

विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को निर्देषित किया जाता है कि वे मंगलवार को मध्यान्हः 12.00 बजे पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड/ एमएलए लैड/ बीएडीपी/ टीएफसी-एसएफसी/निर्बन्ध/बीआरजीएफ/आंगनवाडी मिषन बोर्ड/किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

जैसलमेर 11 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी 2016 को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ ष्षर्मा ने बताया कि इस दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी बीएलओं द्वारा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिला स्तरीय समारोह एवं विधान सभा स्तरीय समारोह संयुक्त रुप से कलेक्ट्र परिसर में 25 जनवरी को मनाया जाएगा।

उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर एवं पोकरण को निर्देष किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनावें। उन्होंने जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी जैसलमेर को निर्देषित किया है कि वे जिले के विभिन्न षैक्षणिक संस्थानों में निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आदि के आयोजन की कार्यवाही करावें।

---000---

जैसलमेर समाचार डायरी ,जैसलमेर जिले की आज की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी ,जैसलमेर जिले की आज की खबरें 
सब्जी मंडी को षिफ्ट षीध्र ही करावें - अतिरिक्त जिला कलक्टर

श्री जवाहिर चिकित्सालय मे सीसी कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के दिये निर्देष


जैसलमेर 11 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने नगर परिषद अधिकारी को निेर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को मंगल सिंह पार्क जहां सब्जी मंडी स्थानान्तिरत करनी है उसको ष्षीध्र ही षिफ्ट कराने की कार्यवाही करे। उन्होंनेे पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर उन्हें जगह आंबटित कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने पर बल दिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। षर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि वे बडाबाग से मुख्य सडक तक आने वाली सडक पर स्पीड बे्रकर लगाने के साथ ही पर्यटन स्थलो की और जाने वाली सडको पर अंगे्रजी में भी साईन बोर्ड तैयार कर लगवाने की व्यव्स्था करावें।

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निेर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सूचारु बनावें। उन्होंने जलदाय विभाग की पाईप लाईनों से जिन लोगो ने अवैध पानी के कनेक्षन ले चूके है उनको गम्भीरता से कटाने की कार्यवाही करें। अधीक्षण अभियन्ता चैधरी ने बताया कि गत सप्ताह में 30 अवैध पेयजल के कनेक्षन कटाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले मे पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से की जा रही है।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंवार को निर्देष दिये कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय मे षीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करेें। उन्होंने मौसमी बीमारियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर रखने के निर्देष दियें। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन के निर्देष दिये कि वे 1 हजार पषुपालकों का चयन करें वही मेरिन भेड के पालन के लिए भी आवष्यक कार्यवाही करने, जिन भेडपालकों के पास अधिक संख्या में भेड एवं बकरियां है उसकी भी सूची तैयार कर पेष करने , जिले से कितनी संख्या में भेड व बकरी बिक्री के लिए बाहर जाती है उसका भी आंकडा तैयार करने के निर्देष दिये।

उन्होंने जलदाय विभाग के माध्यम से जिन गांवो मे पंचायत द्वारा जो जीएलआर बनाई हैै वे अभी तक पाईप लाईन या नलकूप तथा नहरी पानी से नहीं जुडी हैं उसकी भी सूची तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंन सभी अधिकारियों को निर्देष दियें कि दिसंबर माह में प्रभारी सचिव के भ्रमण के दौरान जो निर्देष प्रदान किये गये उनकी पालना सुनिष्चित करानें के भी निर्देष दिये। उन्होंने राज संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया परिवेदनाओं का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।

बैठक मे उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर मीणा , अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला , अधिषाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी हरीष माथूर, जलदाय कुमुद माथूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा उपस्थित थे।

---000---

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को करें जागरूक - डाॅ.नायक

जैसलमेर 11 जनवरी/ डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का क्षैत्र में एएनएम व आषा सहयोगिनियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करने के लिए निर्देषित किया गया है।

डाॅ. नायक ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में जिला स्तर से भिजवाये गये भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टरों, लीफलेट्स व ब्रोषर का प्रदर्षन करने एवं चिकित्सालय की ओपीडी में तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य षिविरों में आने वाले मरीजों को भी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी आवष्यक रूप से प्रदान करने की बात कही ।

उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना अन्तर्गत रोगी के इलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी करेगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा मिलती है।

डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करके एवं गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी

उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं कैषलेस होती है। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रूपये व चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता हैं। योजना के अन्तर्गत चिन्हित बीमारी के लिए आवष्यक भर्ती के अतिरिक्त, अस्पताल भर्ती से पूर्व सात दिन यथा बाद के 15 दिन की चिकित्सा भी कवर होगी। ह्रदय रोग तथा अत्यधिक आधात की स्थिति में 100 से 500 रूपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राषि में शामिल होगा।

योजना में सम्मिलित परिवार की पहचान

उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु लाभार्थी अस्पताल में अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लावें।

उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाएं श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सुविधा प्रदान की जा रही है। चिकित्सालय में स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन से पात्र मरीजों को इलाज में काफी संबल मिलेगा।

---000---

किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज से मिलेगी

मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी


जैसलमेर 11 जनवरी 2016 / डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान के उच्च प्राथमिकता वाले चयनित जिलों में सम्मिलित जैसलमेर जिले में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता के माबाईल नम्बर पर वाॅईस मैसेज के द्वारा किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान की जायेगी ।

डाॅ. नायक ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित होगें। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व पंजीकरण के समय अंकित किए गए मोबाईल नम्बर पर किलकारी योजना के अन्तर्गत रिकोर्डेड 72 वाॅईस मैसेज भेजे जाऐगें। प्राप्त वाॅईस मैसेज में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता को प्रदान की जायेगी।

मोबाईल एकेडमी के जरिये होगा आषाओं का प्रषिक्षण

डाॅ. नायक ने बताया कि आषा सहयोगिनियों को मोबाईल एकेडमी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नम्बर 180030101704 पर प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। मोबाईल एकेडमी के जरिये प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। प्रषिक्षण उत्तीर्ण करने पर आषाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें।

---000---



स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत पर संगोष्ठी प्रष्नोत्तरी व चित्र प्रदर्षनी

जैसलमेर 11 जनवरी/भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय बीकानेर द्वारा आज जैसलमेर जिला के धौलियां गांव में ‘‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ विषय पर संगोष्ठी, मौखिक प्रष्नोतरी एवं िचत्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभू दयाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ने की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता को अपनाये। वे अपने घर, मोहल्ला व गांव की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। जब हम स्वच्छ होंगे तब ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते है और जीने का आहवान किया।

क्षेत्रीय प्रदर्षनी अधिकारी कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर जोर दें और सभी प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए सरकारी अस्पताल में टीकाकरण करवाये। मीना ने बताया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का चोलीदामन का साथ है। स्वच्छता और स्वास्थ्य लेकर ष्षासन भी बहुत प्रयासरत है। इस मोके पर ‘‘ स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत’’ विषय पर मौखिक प्रष्नोत्तरी,संगोष्ठी एवं चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया । प्रष्नोत्तरी के 10 विजेताओ को डी.ए.वी.पी. की ओर से पुरुस्कृत किया गया। डीएवीपी की ओर से कार्यक्रम में प्रदर्षनी सहायक मुन्ना लाल हिवेदी व पुनीत कुमार भारती भी उपस्थित थें।

---000---

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 1673.18 लाख की स्वीकृति - शर्मा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।

---000---

कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर 19 जनवरी को आयोजित होगा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर, आईटीआई एवं राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान मे कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर मंगलवार 19 जनवरी 2016 को औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान (आईटीआई) गांधी काॅलोनी जैसलमेर मे आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया िकइस षिविर में प्रतिष्ठित कंपनी आर.एस.एम.डब्लयू. लिमिटेड गुलाबपुरा जिला भिलवाडा को आंमत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर चयन करेगी तथा भूतपूर्व सैनिको से आग्रह है िकइस कंपनी मे सुरक्षा सुपरवाइजर/गार्ड की आवष्यकता है वे भी षिविर स्थल पर चयन होवे। उन्होंने यह भी बताया कि बेरोजगार आषार्थीयों का आर.एस.एल.डीसी द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षण के लिए युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा। सभी आषार्थियों से अपील है कि वे अपने साथ आवष्यक दस्तावेज लेकर इस षिविर स्थल पर पहुंचकर निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे इस सुअवसर का लाभ उठावें।

---000---

शनिवार, 9 जनवरी 2016

सेल्फी की दीवानगी ले डूबी तीन जिंदगियां

सेल्फी की दीवानगी ले डूबी तीन जिंदगियां


मुंबई। कहते हैं कि किसी भी चीज की अति आपको नुकसान पहुंचा सकती है। सेल्फी का क्रेज भी कुछ ऐसा ही है। ताजा घटनाक्रम में सेल्फी की दीवानगी शनिवार को मुंबई में तीन युवतियों पर भारी पड़ गई।

मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड पर शनिवार सुबह तीन युवतियां सेल्फी लेते-लेते समुद्र में गिर गई। एक तो तैरकर बाहर आ गई, जबकि दो युवतियां डूब गई। लड़कियों को बचाने के लिए एक युवक भी ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन वो भी डूब गया।

पुलिस के अनुसार सुबह 10.50 बजे सूचना मिली कि तीन युवतियां समुद्र में डूब गई हैं।

आपदा प्रबंधन की टीम व फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। पानी का स्तर ज्यादा होने से गोताखोरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। समुद्र से बाहर आई लड़की का प्राथमिक उपचार चल रहा है।



पुलिस के अनुसार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान व सलमान खान के घर के नजदीक स्थित बांद्रा का बैंड स्टैंड पर हमेशा भीड़ रहती है। युवाओं की भी खासी आवाजाही रहती है। बार-बार चेताने के बावजूद कुछ युवा समुद्र के भीतर तक घुस जाते हैं।

मोहाली।ड्रग्स और ऑर्म्स स्मगलिंग में BSF जवान अरेस्ट, PAK तस्कर से थे संबंध



मोहाली।ड्रग्स और ऑर्म्स स्मगलिंग में BSF जवान अरेस्ट, PAK तस्कर से थे संबंध


पंजाब की मोहाली पुलिस ने सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अनिल कुमार को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बीएसएफ की 52 वीं बटालियन का जवान अनिल को सीआईए टीम ने शुक्रवार को श्री गंगानगर से गिरफ्तार किया। वह खरड़ क्षेत्र से गत चार जनवरी को गिरफ्तार कुख्यात तस्कर गुरजंट सिंह उर्फ भोलु और उसके साथियों संदीप सिंह और जतिंदर सिंह की राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा के रास्ते मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में मदद करता था।

भुल्लर के अनुसार तस्करों ने रिमांड के दौरान सीमा पार से तस्करी में अनिल के मदद करने का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि अनिल ने पूछताछ में गिरोह के सदस्यों की मदद करने की बात कबूल की है। उसे आज अदालत में पेश करके दस जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि अनिल व्हाट्सऐप और फेसबुक पर गुरजंट और उसके साथियों तथा पाकिस्तान में बैठे कुख्यात तस्कर इम्तियाजा के साथ सम्पर्क में था।

भुल्लर ने बताया कि अनिल से पठानकोट में वायु सेना हवाई अड्डे पर गत दो जनवरी को हुए आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की गई लेकिन इस संबंध में फिलहाल कुछ सामने नहीं आया है। रिमांड के दौरान उससे तस्करी सहित सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृतसर में एक विवाह समारोह के दौरान गुरजंट की एक सूत्र के माध्यम से अनिल से मुलाकात हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान में बैठे कुख्यात तस्कर इम्तियाज से उसकी बात कराई गई। इम्तियाज ने अनिल को सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की खेप भारत पहुंचाने में उक्त तस्करों की मदद करने को कहा था और प्रत्येक खेप के बदले उसे पैसे दिए जाने की बात कही थी।

उन्होंने बताया कि इम्तियाज ने हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने के लिये अनिल और उसकी पत्नी के बैंक खातों में तीन बार 39 हजार .40 हजार और 50 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित की थी। इम्तियाज ने अनिल को एक पाकिस्तानी सिम भी दिया था जिस पर वह बातचीत करके उसकी ड्यूटी का पता करते थे और उसी दौरान ही वह सीमा पार से हथियार और मादक पदार्थों की खेप भेजा करता था।

 

बाड़मेर भादू का फुटबाल छात्र वर्ग में राष्ट्र स्तर पर चयन



बाड़मेर भादू का फुटबाल छात्र वर्ग में राष्ट्र स्तर पर चयन
 
राजीव गांधी खेल अभियान ग्रामीण राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता 2015-16 में फुटबाल छात्र वर्ग में बाड़मेर जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जोधपुर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में गौरव भादू का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। भादू राष्ट्र स्तर पर पाण्डीचेरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें। खेल अधिकारी रामकरण विष्नोई ने बताया कि राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 1 व 2 जनवारी को अलवर मंे सम्पन्न हुई। जिसमें ममता चैधरी ने 3 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, चम्पा चैधरी ने 400 मीटर दौड़ में रजक पदक व हेमी चैधरी ने ऊॅची कूद में रजत पदक प्राप्त किया। तीनों छात्राऐं मुम्बई में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है।

हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में छात्रा गीता कंवर ने राष्ट्र स्तर पर सोनीपत हरियाणा मंे भाग लिया। रूपंिसह सोलंकी ने हैण्डबाॅल, देवाराम खोथ ने ऐथेलेक्टिस, नेषनल प्लेयर माधव सियोल ने फुटबाॅल टीम के साथ रह कर खिलाड़ियों को प्रषिक्षण दिया।

अजमेर,आमजन की सुविधा के लिए बनेगी 66 लाख की सड़क - प्रो. देवनानी


अजमेर,आमजन की सुविधा के लिए बनेगी 66 लाख की सड़क - प्रो. देवनानी

वार्ड 60 में रातीडांग से ईदगाह तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 9 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आमजन को ध्यान में रखते हुए रातीडांग से ईदगाह तक 66 लाख रूपए की लागत से सड़क बनवायी जा रही है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रा के हजारों लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज वार्ड 60 में रातीडांग से ईदगाह तक 66 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार के दो सालों के कार्यकाल में अजमेर जिले में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अजमेर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अरबों रूपए के कार्य करवाए जा रहे है। पाईप लाईन के लिए 45.5 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है। इसी तरह हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवों में बीसलपुर योजना का पानी पहुंचाने के लिए 8 करोड़ तथा लोहागल के लिए 3.58 करोड़ रूपए की योजना पर काम शुरू हो गया है। किशनगढ़ शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 186 करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत की गई है। जिसमें पहले चरण में 77 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसी तरह केकड़ी एवं ब्यावर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के विकास पर अरबों रूपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि स्मार्ट एवं हैरिटेज सिटी सहित अन्य योजनाओं में खर्च होगी। इसी तरह वाॅक वे, आनासागर व फाईसागर झीलों का विकास, केईएम में पार्किंग, सुभाष उद्यान का विकास, अमृत योजना में सीवरेज, डेªनेज, शहरी यातायात, पेयजल व्यवस्था, पाथ वे आदि कार्यो पर करोड़ों रूपए खर्च होंगे।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, स्थानीय पार्षद श्री चन्दे्रश सांखला, श्री रमेश सोनी, श्री महेन्द्र जी, श्री कुन्दन, श्री हेमसिंह, श्री विक्रम गौड़, श्री धर्मपाल, श्री तेज सिंह, श्री रतन सिंह, श्री कृपाल, श्री जितेश, श्री चांद चीता, डाॅ. मोक्षराज एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. देवनानी को तलवार भी भेंट की गई।

अजमेर, आदर्श ग्राम पंचायतों का होगा सम्पूर्ण विकास- प्रो. देवनानी मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना 31 जनवरी तक गांवों का दौरा कर योजना तैयार करेंगे अधिकारी



अजमेर, आदर्श ग्राम पंचायतों का होगा सम्पूर्ण विकास- प्रो. देवनानी

मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना

31 जनवरी तक गांवों का दौरा कर योजना तैयार करेंगे अधिकारी


अजमेर, 9 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी एवं सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत चयनित जिले की सभी ग्राम पंचायतों का सम्पूर्ण विकास होगा। इन ग्राम पंचायतों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई एवं सौंदर्यीकरण सहित राज्य व केन्द्र सरकार की तमाम सुविधाएं व सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 31 जनवरी तक इन ग्राम पंचायतों का दौरा करें और स्थानीय विधायक व सरपंचों से समन्वय स्थापित कर योजना तैयार करें। इन ग्राम पंचायतों को आगामी बजट में भी विशेष रूप से लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सभी आदर्श ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों पर गुलाबी रंग करवाया जाएगा। यहां स्कूलों में खेल मैदान भी विकसित किया जाएगा।

प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज जिला परिषद के सभागार में मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना की बैठक लेकर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना गांवों को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने एवं विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। अधिकारी संवेदनशील होकर सक्रिय रूप से कार्य करें ताकि ग्रामीणों को इस योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो।

उन्होंने कहा कि सड़क,पानी,बिजली,शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज एवं अन्य विभाग आदर्श ग्राम पंचायतों में जाएं और वहां की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करें। स्थानीय विधायक एवं सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर आगामी 31 जनवरी तक इन गांवों में उपलब्ध करवायी जाने वाली सुविधाओं एवं वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार व उन्नयन के प्रस्ताव तैयार करें। इन प्रस्तावों को विभागों एवं राज्य सरकार के बजट के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा, पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत भदूण,ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत आसन, केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत जूनियां, मसूदा विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत मसूदा, किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत सुरसुरा एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श ग्राम पंचायत तिलाना में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।

प्रभारी मंत्राी ने अधिकारियों को हाथीखेड़ा सहित तीन ग्राम पंचायतों के लिए 8 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल पाईपलाईन का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इसी तरह गांव मे ंरोड़ लाईट के लिए विद्युत विभाग को प्रस्ताव तैयार करने, स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करने, सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। प्रो. देवनानी ने कहा कि इन विकास कार्यों को बजट में भी शामिल किया जाए ताकि इनके लिए धनराशि का शीघ्र आंवटन कराया जा सके।

पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने आदर्श ग्राम पंचायत भदूण पर चर्चा के दौरान स्कूलों में रिक्त पद भरने, पानी की समस्या के समाधान एवं अन्य विकास कार्य करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम पंचायत में प्रवेश पर लगना चाहिए कि हम एक आदर्श गांव में जा रहे है। विधायक श्री रावत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रा में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए पाईपलाइन एवं हैंडपम्पों सहित कुआं आदि खुदवाने के निर्देश दिए।

ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने आदर्श ग्राम पंचायत आसन पर चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि वन विभाग के क्षेत्रा में आने वाली इस सड़क का निर्माण आवश्यक है। इस पर शीघ्र ही जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें इस कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भिजवाया जाएगा। गांव में पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने आदर्श ग्राम पंचायत तिलाना में पानी, बिजली व सड़क सहित अन्य विकास कार्य कराने की बात कही। बैठक में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री राजेश चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, डीएसओ श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी एवं सरपंच उपस्थित थे।

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 161 वीं बटालियन ने बाॅक्सिंग तथा वेटलिफ्ंिग की प्रतियोगिताकरवाई



जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 161 वींबटालियन ने बाॅक्सिंग तथा वेटलिफ्ंिग की प्रतियोगिताकरवाई
जैसलमेर 9 जनवरी सीमा सुरक्षा बल में जवानों के मनोबल व खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने तथा नई प्रतिभाओ के चुनाव हेतु चलाई जा रही खेल गतिविधियों के अन्तर्गत जैसलमेर के रामगढ़ में स्थित सीमा सुरक्षा बल की 161 वीं बटालियन ने दिनांक 07 से 09 जनवरी 2016 तक अपने कैम्पस परिसर में अन्तर बटालियन बाॅक्सिंग तथा वेट लिफ्ंिग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया, जो कि बेहद ही रोमांचक व उत्साहजनक रहा। जिसमें 161/68/103 तथा 194 बटालियन के प्रतियोगियों ने भाग लिया।

दिनांक 09 जनवरी 2016 इन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में 161 बटालियन के उप कमांडेंट श्री बी एस चैहान कमांडेंट महोदय ने विजेताओं व उप विजेताओं को मैडल व ट्राॅफी के से सम्मानित किया व हौसला अफजाई की। इस अवसर पर 161 बटालियन के, उप कमाडेंट श्रीआर एल बिश्नोई, डाॅ अशोक कुमार सिनीयर मेडिकल अधिकारी तथा 161 बटालियन के अन्य जवान भी उपस्थित थे।

नई दिल्ली।गाइड लाइन जारी, सेना की वर्दी पहनने पर रोक



नई दिल्ली।गाइड लाइन जारी, सेना की वर्दी पहनने पर रोक

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद सेना ने आम आदमी को सेना की वर्दी और उससे मिलती-जुलती पोशाक पहनने पर रोक लगा दी है। सेना का कहना है कि इस वर्दी के इस्तेमाल से सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। सेना ने आतंकी हमलों से बचने और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए ताजा दिशा-निर्देश जारी किया है।

इसमें दुकानदारों से भी अपील की है कि वे नागरिकों को इस तरह के कपड़े न बेचें। दिशा निर्देश के मुताबिक सेना की वर्दी से मिलते-जुलते कपड़े बेचना और खरीदना कानून अपराध है। एक अधिकारी ने बताया कि आम नागरिकों द्वारा ऐसे कपड़े पहनना गैरकानूनी है और इससे गलत संकेत जाता है।

अधिकारी ने कहा कि जो व्यापारी और दुकानदार सेना की वर्दी बेचने में दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें स्थानीय सैन्य प्रशासन व अधिकारियों से संपर्क कर सेना की दुकानों व मान्यता प्राप्त जगहों में इन वर्दियों को बेचने की अनुमति मांगनी चाहिए।

अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें सेना की वर्दी बेचनी चाहिए। सेना ने पुलिस और प्रशासन से भी अपील की है कि वे इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर ही हमला किया था। कई अन्य हमलों में भी आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनी थी।

आतंकियों को मिल सकती मदद

सेना ने कहा है कि आम नागरिकों द्वारा सेना की वर्दी पहनने से आतंकियों को अपने मंसूबे पूरे करने में मदद मिल सकती है। सेना की वर्दी से लोगों को गलतफहमी हो सकती है और आतंकी-अपराधी इसका बेजा फायदा उठाकर देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सेना ने सुरक्षाबलों और पूर्व सैन्यकर्मियों के परिवारों और रिश्तेदारों से भी अपील की है कि वे सेना की वर्दी या फिर इससे जुड़ा कोई भी सामान इस्तेमाल में ना लाएं।

सोशल मीडिया पर करें जागरूक

सेना ने देश के युवाओं से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर इस विषय में अधिक-से-अधिक लोगों को जागरूक करें। सेना ने युवाओं से सेना की वर्दी-उपकरण के गलत और बेजा इस्तेमाल के खिलाफ जन अभियान शुरू करने की भी अपील की है।

जैसलमेर शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर, एमएसडीपी एवं 15 सूत्री बैठक का हुआ आयोजन



जैसलमेर, 9 जनवरी । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली के सदस्य कैप्टन प्रवीण डावर ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिले में 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को इस दिषा में परस्पर तालमेल बनाए रखते हुए सभी के सहयोग से बेहतर ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देष दिए।

बैठक के अवसर पर अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से एमएसडीपी की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एमएसडीपी की प्रगति बहुत धीमी है। उन्होंने अल्पसंख्यक परिवादियों को न्याय के लिए पुरा सहयोग प्रदान करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई से कहा गया है योजना के सफल क्रियान्वयन व बेहतरीन माॅनेटरिंग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पूरा सहयोग प्रदान करावे। बैठक में 15 सूत्री सदस्य आलम खंान, पारसमल जेैन, लखमहेन्द्रसिंह , अल्पसंख्यक के संस्थाओ के अध्यक्ष रहम तुल्लाह मेहर पोकरण, खान मोहम्मद आदि नेे सदस्य के समक्ष अपने-अपने सार्थक सुझाव पेष किये। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बैठक के दौरान जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

---000----

शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर ,09 जनवरी। आरयुआईडीपी के तत्वावधान में जैसलमेर शहर में सीवर कनेक्षन का काम शीघ्र प्रारंभ होने जाने रहा हैं। इसके अन्तर्गत नगर पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन कैम्प का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।

आरयुआईडीपी के अधिषाषी अभियंता दिनेष मितल ने बताया कि निर्धारित किए गए ष्वििर कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 25 में ओर 15 जनवरी को नगर के वार्ड संख्या 27 में सीवर कनेक्षन के लिए कैम्प लगाये जायेगें। इसी प्रकार आगामी 19 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 28 के लिए गांधी काॅलौनी स्थित गांधीबाल स्कूल में तथा 22 व 25 जनवरी को वार्ड संख्या 29 के लिए राजेन्द्र प्रसाद काॅलौनी में जेठवाई रोड़ स्थित नगरपरिषद की दुकानों के पास व आगामी 28 जनवरी को वार्ड नम्बर 22 इंदिरा काॅलोनी के करणी बाल मंदिर स्कूल के पास सीवर कैम्प का आयोजन रखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि षिविर के दौरान सीवर कनेक्षन की फाईले मौके पर की तैयार की जाकर कनेक्षन के लिए तत्काल नगरपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इन वार्डो के सभी नागरिकों से आग्रह किया गया हैं कि वे इन कैम्पों में सहभागी होकर अधिकाधिक लाभ उठाएं।



--000

जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा



जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

कलक्टर षर्मा ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए

अधिकारीगण को दिये निर्देष 26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 09 जनवरी/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बेहतर ढंग से संपन्न करावें। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को राष्ट्रीय पर्व के अनुरुप गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर सम्पादित करे। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

जिला कलक्टर षर्मा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं प्रेस प्रतिनिधियों् के साथ क्रिकेट मैंच का आयोजन इण्डौर स्टेडियम में होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 19 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे।

ये होगे कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को पूनम स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने नवीनता लाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

साफ सुथरा हो शहर

बैठक में नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहिद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।

---000---



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने भू पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने भू पंचायत में रात्रि चैपाल में सुने अभाव-अभियोग
गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने विद्युत आपूर्ति में सुधार के दिए निर्देष


जैसलमेर 9 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने ग्राम पंचायत भू के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देष मौके पर ही प्रदान किए। उन्होंने भू पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सरपंच श्रीमती हीनोफो को जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने हैं, उन घरों में उनके परिवारवालों से समझाईष कर शौचालय निर्माण कराने का आह्वान किया एवं जिनके शौचालय बन गये है उनका उपयोग करने की सीख दी।

रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार , उपखण्ड अधिकारी जयसिंह , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ,सरपंच श्रीमती हनीफों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला कलक्टी ने ग्रामीणों से पेयजल ,विधुत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा ,षिक्षा ,राषन इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। रात्रि चैपाल में उन्होंने पंचायत को पोलिथील उपयोग से मुक्त करने की भी अपील की। चैपाल में सवाईदान रतनू ,षौकतखां ,बलीखां ने सरकारी भूमि व गौचर पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण हैं तो तत्काल हटाने के निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में मोहम्मदखां की ढांणी ,मावलेखां की ढांणी ,जमालखां की ढांणी ,खेरदीनखां की ढांणी , अमीनखां की ढांणी ,सुमारखां की ढांणी ,बेलदारों की ढांणी के आबादी कटाण की भूमि आवंटित करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि गांव को इकाई मानते हुए आबादी के प्रस्ताव तैयार होते हैं इसलिए गांव की आबादी का रकबा जनसंख्या से अधिक हैं इसलिए आबादी कटाण किया जाना संम्भव नहीं हैं।

रात्रि चैपाल में पोलजी की डेयरी के कमियों का वास मं पानी की समस्या है के बारे में वार्ड पंच ने अवगत कराया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को इसकी आवष्यक जांच कर सुचारु पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष प्रदान किए। इसके साथ ही भैयों की ढांणी में पानी आपूर्ति के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विधुत आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही की बात कही तो इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विधुत ने बताया कि शीघ्र ही विधुत आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। पोलजी की डेयरी के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन खोद कर बिछा दी गई लेकिन गड्डे नहीं भरे है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ने बताया कि दो-तीन दिवस में ठेंकेदार को पाबंद कर गड्ढे भरवा दिये जाएगें।



योजनाओं की दी जानकारी



रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय चोधरी ,विद्युत एस.एल.सुखाड़िया , उपनिदेषक कृषि विस्तार ,राधेष्याम नारवाल ,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे ,सार्वजनिक निर्माण विभाग हरीष माथुर ,जिला षिक्षा अधिकारी मा. हरिप्रकाष डिण्डौर ,प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

---0000---

















जैसलमेर.जयसिंह बने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष



जैसलमेर.जयसिंह बने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष



जैसलमेर. पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष के रूप में जयसिंह जोधा का मनोनयन किया गया है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने पत्र जारी कर जोधा के नाम की घोषणा की है। जोधा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर के युवा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे और इसी कडी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच प्रदेश कार्यालय ने जयसिंह जोधा को मंच के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

राजस्थान की ढाणी ढाणी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र को पहुंचाने व उपाध्याय के जीवन आदर्श से आमजन को रूबरू करवाने के लिये प्रदेश में इस मंच का गठन किया गया है। जोधा को जैसलमेर जिलाध्यक्ष बनाने के साथ साथ उन्हें अब सीमांत जिले के अंतिम छोर तक बसे लोगों तक पंडित जी के उच्च जीवन मूल्यों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोधा की नियुक्ति के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने आशा जताई है कि इनके नेतृत्व में जिले में पंडित जी के जीवन दर्शन के प्रचार प्रसार को नई गति मिल सकेगी। जोधा को मनोनयन पत्र देने के साथ साथ आगामी 15 दिनों में जिला कार्यकारिणी के गठन के निर्देश भी दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि आगामी दिनों में जिले में मण्डलों का गठन कर पंडित जी के आचार विचार व उनके समग्र चिन्तन को जन जन तक पहुंचाने व देश की युवा पीढी को संस्कारित करने के लिये अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करें।



बीकानेर में ऊंट उत्सव पर शोभा यात्रा

बीकानेर में ऊंट उत्सव पर शोभा यात्रा


बीकानेर, मरुनगर बीकानेर में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र हर वर्ष मनाए जाने वाले उंट उत्सव की तैयारी शनिवार को जोर -शोर से की गई।

दो दविसीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शनिवार को ऊंटों की शोभा यात्रा निकाली गई।

'ढोल-नगाड़ों की थाप पर ठुमक-ठुमक नाचता रेगिस्तान का जहाज, वहीं दूसरी ओर से आते ऊंटों पर बैठे रोबीलों का तलवार हवा में घूमाकर और मूंछों को ताव देकर अभिवादन करना, राजस्थानी संस्कृति में रंगे देशी-विदेशी मेहमान और इन अविस्मरणीय पलों को कैमरों में कैद करने की होड़।Ó

ऐसे कईं दृश्य देखने को मिले पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सादुल क्लब मैदान में आयोजित 23वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को।

ढोल की थाप और शंख की मंगलध्वनि के बीच जिला कलक्टर पूनम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जे.के.शर्मा, एसबीबीजे के मुख्य महाप्रबंधक वेंकटरमन एस. और उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंगारिया ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर उत्सव का शुभारम्भ किया।

इससे पहले जिला कलक्टर पूनम ने ऊंट उत्सव की शोभायात्रा को ऐतिहासिक जूनागढ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विभिन्न मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा जब सार्दुल क्लब मैदान पहुंची तो इसने राजस्थानी संस्कृति का साक्षात चित्रण प्रस्तुत कर दिया।

शोभायात्रा में अनूपगढ़ के सुप्रसिद्घ शंख एवं मशकवादक मंगलाराम भील ने देशी-विदेशी पर्यटकों का मन मोहा तो राजस्थान के पारम्परिक वाद्य यंत्रों, सजे-धजे ऊंट, पारम्परिक वेशभूषा में सिर पर मंगलकलश धारण किए महिलाएं और रोबीलों के साथ ऊंट के परिवहन, हल जोतने और बोझा ढोने सहित अनेक उपयोगों की जीवंत झाकियां देखने को मिलीं।

शोभायात्रा में, कालबेलिया, गैर और गरबा जैसे लोकनृत्यों ने बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। वहीं एसबीबीजे की 'मोबाइल कैमल बैंकÓ से विदेशी मुद्रा का विनिमय आसानी से हो सका।

आकर्षण का केन्द्र रही 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ

शोभायात्रा में हार्ले डेविल्सन, रॉयल इनफील्ड, केटीएम और कावासाकी निंजा जैसी मोटरसाइकिलें भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

ऊंट उत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए निकले राजस्थान रॉयल मोटरसाइक्लिंग क्लब के लगभग तीस मोटरसाइकिल सवारों की 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ जब डॉ. विक्रम तंवर के नेतृत्व में मुख्य मंच की ओर पहुंची तो दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया।

शुभारम्भ समारोह का मुख्य आकर्षण ऊंट नृत्य रहा। मालिक के इशारों पर कदमताल करते ऊंट की अभिवादन मुद्राओं, तीन टांगों पर नृत्य को देखकर विदेशी दर्शक झूम उठे, वहीं जब ऊंट ने अपना पैर, मैदान पर सो रहे मालिक के सिर और छाती पर रख दिया तो, एकबारगी सन्नाटा छा गया। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया तो एक पर्यटक के मुंह से अनायास ही निकल गया, 'वंडर ! इट्स सो रेयरÓ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, प्रशिक्षु आइएएस शुभम चौधरी, अतिरि€त कल€टर (नगर) एस.के. नवल, अतिरि€त आयु€त (आबकारी) पी.सी. मावर, नगर विकास न्यास सचिव अजय असवाल, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा, कर्नल हेमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी सं•या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, रविन्द्र हर्ष और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

जयपुर पडौसी ने छात्रा को अगवा कर दोस्तों की मदद से किया दुष्कर्म



जयपुर पडौसी ने छात्रा को अगवा कर दोस्तों की मदद से किया दुष्कर्म


राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में पड़ौस में रहने वाले एक युवक ने छात्रा का अगवा कर उसे सुनसान जगह पर ले गया और दोस्तों की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया।

दूसरे दिन आरोपी के चुगंल से निकलने के बाद पीडि़ता ने घर पहुंच मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने उसे थाने ले जाकर आरेापी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी मानसरोवर के सुपुर्द कर दी है।

पुलिस के अनुसार जगनाथपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि 7 जनवरी की रात आठ बजे उसे पड़ौस में रहने वाले बलू नाम के युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया और संगाई के नाम से अगूठी पहनाई और दोस्तों की मदद से उसे सुनसान जगह ले गया।

जहां पर आरोपी ने उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि जब सुबह उसकी नींद खुली तो वो नग्र अवस्था में थी। आरोपियों के चुगंल से निकलने के बाद पीडि़ता ने घर पहुंच मामले की जानकारी परिजनों को दी।

जिसके परिजनों ने पीडि़ता को थाने ले जाकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। एसीपी मानसरोवर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।