बीकानेर में ऊंट उत्सव पर शोभा यात्रा
बीकानेर, मरुनगर बीकानेर में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र हर वर्ष मनाए जाने वाले उंट उत्सव की तैयारी शनिवार को जोर -शोर से की गई।
दो दविसीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शनिवार को ऊंटों की शोभा यात्रा निकाली गई।
'ढोल-नगाड़ों की थाप पर ठुमक-ठुमक नाचता रेगिस्तान का जहाज, वहीं दूसरी ओर से आते ऊंटों पर बैठे रोबीलों का तलवार हवा में घूमाकर और मूंछों को ताव देकर अभिवादन करना, राजस्थानी संस्कृति में रंगे देशी-विदेशी मेहमान और इन अविस्मरणीय पलों को कैमरों में कैद करने की होड़।Ó
ऐसे कईं दृश्य देखने को मिले पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सादुल क्लब मैदान में आयोजित 23वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को।
ढोल की थाप और शंख की मंगलध्वनि के बीच जिला कलक्टर पूनम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जे.के.शर्मा, एसबीबीजे के मुख्य महाप्रबंधक वेंकटरमन एस. और उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंगारिया ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर उत्सव का शुभारम्भ किया।
इससे पहले जिला कलक्टर पूनम ने ऊंट उत्सव की शोभायात्रा को ऐतिहासिक जूनागढ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विभिन्न मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा जब सार्दुल क्लब मैदान पहुंची तो इसने राजस्थानी संस्कृति का साक्षात चित्रण प्रस्तुत कर दिया।
शोभायात्रा में अनूपगढ़ के सुप्रसिद्घ शंख एवं मशकवादक मंगलाराम भील ने देशी-विदेशी पर्यटकों का मन मोहा तो राजस्थान के पारम्परिक वाद्य यंत्रों, सजे-धजे ऊंट, पारम्परिक वेशभूषा में सिर पर मंगलकलश धारण किए महिलाएं और रोबीलों के साथ ऊंट के परिवहन, हल जोतने और बोझा ढोने सहित अनेक उपयोगों की जीवंत झाकियां देखने को मिलीं।
शोभायात्रा में, कालबेलिया, गैर और गरबा जैसे लोकनृत्यों ने बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। वहीं एसबीबीजे की 'मोबाइल कैमल बैंकÓ से विदेशी मुद्रा का विनिमय आसानी से हो सका।
आकर्षण का केन्द्र रही 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ
शोभायात्रा में हार्ले डेविल्सन, रॉयल इनफील्ड, केटीएम और कावासाकी निंजा जैसी मोटरसाइकिलें भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
ऊंट उत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए निकले राजस्थान रॉयल मोटरसाइक्लिंग क्लब के लगभग तीस मोटरसाइकिल सवारों की 'कैमल फेस्टिवल राइडÓ जब डॉ. विक्रम तंवर के नेतृत्व में मुख्य मंच की ओर पहुंची तो दर्शकों ने तालियों के साथ इसका अभिवादन किया।
शुभारम्भ समारोह का मुख्य आकर्षण ऊंट नृत्य रहा। मालिक के इशारों पर कदमताल करते ऊंट की अभिवादन मुद्राओं, तीन टांगों पर नृत्य को देखकर विदेशी दर्शक झूम उठे, वहीं जब ऊंट ने अपना पैर, मैदान पर सो रहे मालिक के सिर और छाती पर रख दिया तो, एकबारगी सन्नाटा छा गया। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया तो एक पर्यटक के मुंह से अनायास ही निकल गया, 'वंडर ! इट्स सो रेयरÓ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, प्रशिक्षु आइएएस शुभम चौधरी, अतिरित कलटर (नगर) एस.के. नवल, अतिरित आयुत (आबकारी) पी.सी. मावर, नगर विकास न्यास सचिव अजय असवाल, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा, कर्नल हेमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी सं•या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, रविन्द्र हर्ष और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें