जैसलमेर समाचार डायरी ,जैसलमेर जिले की आज की खबरें
सब्जी मंडी को षिफ्ट षीध्र ही करावें - अतिरिक्त जिला कलक्टर
श्री जवाहिर चिकित्सालय मे सीसी कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के दिये निर्देष
जैसलमेर 11 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने नगर परिषद अधिकारी को निेर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को मंगल सिंह पार्क जहां सब्जी मंडी स्थानान्तिरत करनी है उसको ष्षीध्र ही षिफ्ट कराने की कार्यवाही करे। उन्होंनेे पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर उन्हें जगह आंबटित कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने पर बल दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। षर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि वे बडाबाग से मुख्य सडक तक आने वाली सडक पर स्पीड बे्रकर लगाने के साथ ही पर्यटन स्थलो की और जाने वाली सडको पर अंगे्रजी में भी साईन बोर्ड तैयार कर लगवाने की व्यव्स्था करावें।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निेर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सूचारु बनावें। उन्होंने जलदाय विभाग की पाईप लाईनों से जिन लोगो ने अवैध पानी के कनेक्षन ले चूके है उनको गम्भीरता से कटाने की कार्यवाही करें। अधीक्षण अभियन्ता चैधरी ने बताया कि गत सप्ताह में 30 अवैध पेयजल के कनेक्षन कटाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले मे पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से की जा रही है।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंवार को निर्देष दिये कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय मे षीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करेें। उन्होंने मौसमी बीमारियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर रखने के निर्देष दियें। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन के निर्देष दिये कि वे 1 हजार पषुपालकों का चयन करें वही मेरिन भेड के पालन के लिए भी आवष्यक कार्यवाही करने, जिन भेडपालकों के पास अधिक संख्या में भेड एवं बकरियां है उसकी भी सूची तैयार कर पेष करने , जिले से कितनी संख्या में भेड व बकरी बिक्री के लिए बाहर जाती है उसका भी आंकडा तैयार करने के निर्देष दिये।
उन्होंने जलदाय विभाग के माध्यम से जिन गांवो मे पंचायत द्वारा जो जीएलआर बनाई हैै वे अभी तक पाईप लाईन या नलकूप तथा नहरी पानी से नहीं जुडी हैं उसकी भी सूची तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंन सभी अधिकारियों को निर्देष दियें कि दिसंबर माह में प्रभारी सचिव के भ्रमण के दौरान जो निर्देष प्रदान किये गये उनकी पालना सुनिष्चित करानें के भी निर्देष दिये। उन्होंने राज संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया परिवेदनाओं का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।
बैठक मे उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर मीणा , अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला , अधिषाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी हरीष माथूर, जलदाय कुमुद माथूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा उपस्थित थे।
---000---
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को करें जागरूक - डाॅ.नायक
जैसलमेर 11 जनवरी/ डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का क्षैत्र में एएनएम व आषा सहयोगिनियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करने के लिए निर्देषित किया गया है।
डाॅ. नायक ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में जिला स्तर से भिजवाये गये भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टरों, लीफलेट्स व ब्रोषर का प्रदर्षन करने एवं चिकित्सालय की ओपीडी में तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य षिविरों में आने वाले मरीजों को भी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी आवष्यक रूप से प्रदान करने की बात कही ।
उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना अन्तर्गत रोगी के इलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी करेगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा मिलती है।
डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करके एवं गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढाने का प्रयास किया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं कैषलेस होती है। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रूपये व चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता हैं। योजना के अन्तर्गत चिन्हित बीमारी के लिए आवष्यक भर्ती के अतिरिक्त, अस्पताल भर्ती से पूर्व सात दिन यथा बाद के 15 दिन की चिकित्सा भी कवर होगी। ह्रदय रोग तथा अत्यधिक आधात की स्थिति में 100 से 500 रूपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राषि में शामिल होगा।
योजना में सम्मिलित परिवार की पहचान
उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु लाभार्थी अस्पताल में अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लावें।
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाएं श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सुविधा प्रदान की जा रही है। चिकित्सालय में स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन से पात्र मरीजों को इलाज में काफी संबल मिलेगा।
---000---
किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज से मिलेगी
मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
जैसलमेर 11 जनवरी 2016 / डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान के उच्च प्राथमिकता वाले चयनित जिलों में सम्मिलित जैसलमेर जिले में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता के माबाईल नम्बर पर वाॅईस मैसेज के द्वारा किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान की जायेगी ।
डाॅ. नायक ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित होगें। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व पंजीकरण के समय अंकित किए गए मोबाईल नम्बर पर किलकारी योजना के अन्तर्गत रिकोर्डेड 72 वाॅईस मैसेज भेजे जाऐगें। प्राप्त वाॅईस मैसेज में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता को प्रदान की जायेगी।
मोबाईल एकेडमी के जरिये होगा आषाओं का प्रषिक्षण
डाॅ. नायक ने बताया कि आषा सहयोगिनियों को मोबाईल एकेडमी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नम्बर 180030101704 पर प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। मोबाईल एकेडमी के जरिये प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। प्रषिक्षण उत्तीर्ण करने पर आषाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें।
---000---
स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत पर संगोष्ठी प्रष्नोत्तरी व चित्र प्रदर्षनी
जैसलमेर 11 जनवरी/भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय बीकानेर द्वारा आज जैसलमेर जिला के धौलियां गांव में ‘‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ विषय पर संगोष्ठी, मौखिक प्रष्नोतरी एवं िचत्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभू दयाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ने की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता को अपनाये। वे अपने घर, मोहल्ला व गांव की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। जब हम स्वच्छ होंगे तब ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते है और जीने का आहवान किया।
क्षेत्रीय प्रदर्षनी अधिकारी कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर जोर दें और सभी प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए सरकारी अस्पताल में टीकाकरण करवाये। मीना ने बताया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का चोलीदामन का साथ है। स्वच्छता और स्वास्थ्य लेकर ष्षासन भी बहुत प्रयासरत है। इस मोके पर ‘‘ स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत’’ विषय पर मौखिक प्रष्नोत्तरी,संगोष्ठी एवं चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया । प्रष्नोत्तरी के 10 विजेताओ को डी.ए.वी.पी. की ओर से पुरुस्कृत किया गया। डीएवीपी की ओर से कार्यक्रम में प्रदर्षनी सहायक मुन्ना लाल हिवेदी व पुनीत कुमार भारती भी उपस्थित थें।
---000---
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 1673.18 लाख की स्वीकृति - शर्मा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।
---000---
कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर 19 जनवरी को आयोजित होगा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर, आईटीआई एवं राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान मे कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर मंगलवार 19 जनवरी 2016 को औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान (आईटीआई) गांधी काॅलोनी जैसलमेर मे आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया िकइस षिविर में प्रतिष्ठित कंपनी आर.एस.एम.डब्लयू. लिमिटेड गुलाबपुरा जिला भिलवाडा को आंमत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर चयन करेगी तथा भूतपूर्व सैनिको से आग्रह है िकइस कंपनी मे सुरक्षा सुपरवाइजर/गार्ड की आवष्यकता है वे भी षिविर स्थल पर चयन होवे। उन्होंने यह भी बताया कि बेरोजगार आषार्थीयों का आर.एस.एल.डीसी द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षण के लिए युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा। सभी आषार्थियों से अपील है कि वे अपने साथ आवष्यक दस्तावेज लेकर इस षिविर स्थल पर पहुंचकर निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे इस सुअवसर का लाभ उठावें।
---000---
श्री जवाहिर चिकित्सालय मे सीसी कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के दिये निर्देष
जैसलमेर 11 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने नगर परिषद अधिकारी को निेर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को मंगल सिंह पार्क जहां सब्जी मंडी स्थानान्तिरत करनी है उसको ष्षीध्र ही षिफ्ट कराने की कार्यवाही करे। उन्होंनेे पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर उन्हें जगह आंबटित कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने पर बल दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। षर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि वे बडाबाग से मुख्य सडक तक आने वाली सडक पर स्पीड बे्रकर लगाने के साथ ही पर्यटन स्थलो की और जाने वाली सडको पर अंगे्रजी में भी साईन बोर्ड तैयार कर लगवाने की व्यव्स्था करावें।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निेर्देष दिये कि वे जिले मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सूचारु बनावें। उन्होंने जलदाय विभाग की पाईप लाईनों से जिन लोगो ने अवैध पानी के कनेक्षन ले चूके है उनको गम्भीरता से कटाने की कार्यवाही करें। अधीक्षण अभियन्ता चैधरी ने बताया कि गत सप्ताह में 30 अवैध पेयजल के कनेक्षन कटाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले मे पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से की जा रही है।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंवार को निर्देष दिये कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय मे षीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करेें। उन्होंने मौसमी बीमारियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर रखने के निर्देष दियें। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन के निर्देष दिये कि वे 1 हजार पषुपालकों का चयन करें वही मेरिन भेड के पालन के लिए भी आवष्यक कार्यवाही करने, जिन भेडपालकों के पास अधिक संख्या में भेड एवं बकरियां है उसकी भी सूची तैयार कर पेष करने , जिले से कितनी संख्या में भेड व बकरी बिक्री के लिए बाहर जाती है उसका भी आंकडा तैयार करने के निर्देष दिये।
उन्होंने जलदाय विभाग के माध्यम से जिन गांवो मे पंचायत द्वारा जो जीएलआर बनाई हैै वे अभी तक पाईप लाईन या नलकूप तथा नहरी पानी से नहीं जुडी हैं उसकी भी सूची तैयार करनें के निर्देष दियें। उन्होंन सभी अधिकारियों को निर्देष दियें कि दिसंबर माह में प्रभारी सचिव के भ्रमण के दौरान जो निर्देष प्रदान किये गये उनकी पालना सुनिष्चित करानें के भी निर्देष दिये। उन्होंने राज संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया परिवेदनाओं का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।
बैठक मे उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर मीणा , अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, पीडब्लयूडी सी.एस.कल्ला , अधिषाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी हरीष माथूर, जलदाय कुमुद माथूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा उपस्थित थे।
---000---
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को करें जागरूक - डाॅ.नायक
जैसलमेर 11 जनवरी/ डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का क्षैत्र में एएनएम व आषा सहयोगिनियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करने के लिए निर्देषित किया गया है।
डाॅ. नायक ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में जिला स्तर से भिजवाये गये भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टरों, लीफलेट्स व ब्रोषर का प्रदर्षन करने एवं चिकित्सालय की ओपीडी में तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य षिविरों में आने वाले मरीजों को भी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी आवष्यक रूप से प्रदान करने की बात कही ।
उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना अन्तर्गत रोगी के इलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी करेगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा मिलती है।
डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करके एवं गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढाने का प्रयास किया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं कैषलेस होती है। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रूपये व चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता हैं। योजना के अन्तर्गत चिन्हित बीमारी के लिए आवष्यक भर्ती के अतिरिक्त, अस्पताल भर्ती से पूर्व सात दिन यथा बाद के 15 दिन की चिकित्सा भी कवर होगी। ह्रदय रोग तथा अत्यधिक आधात की स्थिति में 100 से 500 रूपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राषि में शामिल होगा।
योजना में सम्मिलित परिवार की पहचान
उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु लाभार्थी अस्पताल में अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लावें।
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाएं श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सुविधा प्रदान की जा रही है। चिकित्सालय में स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन से पात्र मरीजों को इलाज में काफी संबल मिलेगा।
---000---
किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज से मिलेगी
मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
जैसलमेर 11 जनवरी 2016 / डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान के उच्च प्राथमिकता वाले चयनित जिलों में सम्मिलित जैसलमेर जिले में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता के माबाईल नम्बर पर वाॅईस मैसेज के द्वारा किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान की जायेगी ।
डाॅ. नायक ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित होगें। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व पंजीकरण के समय अंकित किए गए मोबाईल नम्बर पर किलकारी योजना के अन्तर्गत रिकोर्डेड 72 वाॅईस मैसेज भेजे जाऐगें। प्राप्त वाॅईस मैसेज में प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल और षिषुओं के टीकाकरण संबंधी जानकारी षिषुओं के माता पिता को प्रदान की जायेगी।
मोबाईल एकेडमी के जरिये होगा आषाओं का प्रषिक्षण
डाॅ. नायक ने बताया कि आषा सहयोगिनियों को मोबाईल एकेडमी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल फ्री नम्बर 180030101704 पर प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। मोबाईल एकेडमी के जरिये प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। प्रषिक्षण उत्तीर्ण करने पर आषाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें।
---000---
स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत पर संगोष्ठी प्रष्नोत्तरी व चित्र प्रदर्षनी
जैसलमेर 11 जनवरी/भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय बीकानेर द्वारा आज जैसलमेर जिला के धौलियां गांव में ‘‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ विषय पर संगोष्ठी, मौखिक प्रष्नोतरी एवं िचत्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभू दयाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ने की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता को अपनाये। वे अपने घर, मोहल्ला व गांव की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। जब हम स्वच्छ होंगे तब ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते है और जीने का आहवान किया।
क्षेत्रीय प्रदर्षनी अधिकारी कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर जोर दें और सभी प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए सरकारी अस्पताल में टीकाकरण करवाये। मीना ने बताया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का चोलीदामन का साथ है। स्वच्छता और स्वास्थ्य लेकर ष्षासन भी बहुत प्रयासरत है। इस मोके पर ‘‘ स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत’’ विषय पर मौखिक प्रष्नोत्तरी,संगोष्ठी एवं चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया । प्रष्नोत्तरी के 10 विजेताओ को डी.ए.वी.पी. की ओर से पुरुस्कृत किया गया। डीएवीपी की ओर से कार्यक्रम में प्रदर्षनी सहायक मुन्ना लाल हिवेदी व पुनीत कुमार भारती भी उपस्थित थें।
---000---
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 1673.18 लाख की स्वीकृति - शर्मा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।
---000---
कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर 19 जनवरी को आयोजित होगा
जैसलमेर 11 जनवरी/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर, आईटीआई एवं राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान मे कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर मंगलवार 19 जनवरी 2016 को औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान (आईटीआई) गांधी काॅलोनी जैसलमेर मे आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया िकइस षिविर में प्रतिष्ठित कंपनी आर.एस.एम.डब्लयू. लिमिटेड गुलाबपुरा जिला भिलवाडा को आंमत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर चयन करेगी तथा भूतपूर्व सैनिको से आग्रह है िकइस कंपनी मे सुरक्षा सुपरवाइजर/गार्ड की आवष्यकता है वे भी षिविर स्थल पर चयन होवे। उन्होंने यह भी बताया कि बेरोजगार आषार्थीयों का आर.एस.एल.डीसी द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षण के लिए युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा। सभी आषार्थियों से अपील है कि वे अपने साथ आवष्यक दस्तावेज लेकर इस षिविर स्थल पर पहुंचकर निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे इस सुअवसर का लाभ उठावें।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें