शनिवार, 9 जनवरी 2016

जैसलमेर शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर, एमएसडीपी एवं 15 सूत्री बैठक का हुआ आयोजन



जैसलमेर, 9 जनवरी । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली के सदस्य कैप्टन प्रवीण डावर ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिले में 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को इस दिषा में परस्पर तालमेल बनाए रखते हुए सभी के सहयोग से बेहतर ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देष दिए।

बैठक के अवसर पर अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से एमएसडीपी की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एमएसडीपी की प्रगति बहुत धीमी है। उन्होंने अल्पसंख्यक परिवादियों को न्याय के लिए पुरा सहयोग प्रदान करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में विकास अधिकारी सम लादूराम विष्नोई से कहा गया है योजना के सफल क्रियान्वयन व बेहतरीन माॅनेटरिंग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पूरा सहयोग प्रदान करावे। बैठक में 15 सूत्री सदस्य आलम खंान, पारसमल जेैन, लखमहेन्द्रसिंह , अल्पसंख्यक के संस्थाओ के अध्यक्ष रहम तुल्लाह मेहर पोकरण, खान मोहम्मद आदि नेे सदस्य के समक्ष अपने-अपने सार्थक सुझाव पेष किये। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बैठक के दौरान जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

---000----

शहर के पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन के लिए षिविर कैम्प का आयोजन 12 जनवरी से



जैसलमेर ,09 जनवरी। आरयुआईडीपी के तत्वावधान में जैसलमेर शहर में सीवर कनेक्षन का काम शीघ्र प्रारंभ होने जाने रहा हैं। इसके अन्तर्गत नगर पांच वार्डो में सीवर कनेक्षन कैम्प का आयोजन किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।

आरयुआईडीपी के अधिषाषी अभियंता दिनेष मितल ने बताया कि निर्धारित किए गए ष्वििर कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 25 में ओर 15 जनवरी को नगर के वार्ड संख्या 27 में सीवर कनेक्षन के लिए कैम्प लगाये जायेगें। इसी प्रकार आगामी 19 जनवरी को शहर के वार्ड संख्या 28 के लिए गांधी काॅलौनी स्थित गांधीबाल स्कूल में तथा 22 व 25 जनवरी को वार्ड संख्या 29 के लिए राजेन्द्र प्रसाद काॅलौनी में जेठवाई रोड़ स्थित नगरपरिषद की दुकानों के पास व आगामी 28 जनवरी को वार्ड नम्बर 22 इंदिरा काॅलोनी के करणी बाल मंदिर स्कूल के पास सीवर कैम्प का आयोजन रखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि षिविर के दौरान सीवर कनेक्षन की फाईले मौके पर की तैयार की जाकर कनेक्षन के लिए तत्काल नगरपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इन वार्डो के सभी नागरिकों से आग्रह किया गया हैं कि वे इन कैम्पों में सहभागी होकर अधिकाधिक लाभ उठाएं।



--000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें