जैसलमेर.जयसिंह बने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष
जैसलमेर. पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष के रूप में जयसिंह जोधा का मनोनयन किया गया है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने पत्र जारी कर जोधा के नाम की घोषणा की है। जोधा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर के युवा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे और इसी कडी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच प्रदेश कार्यालय ने जयसिंह जोधा को मंच के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
राजस्थान की ढाणी ढाणी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र को पहुंचाने व उपाध्याय के जीवन आदर्श से आमजन को रूबरू करवाने के लिये प्रदेश में इस मंच का गठन किया गया है। जोधा को जैसलमेर जिलाध्यक्ष बनाने के साथ साथ उन्हें अब सीमांत जिले के अंतिम छोर तक बसे लोगों तक पंडित जी के उच्च जीवन मूल्यों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोधा की नियुक्ति के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने आशा जताई है कि इनके नेतृत्व में जिले में पंडित जी के जीवन दर्शन के प्रचार प्रसार को नई गति मिल सकेगी। जोधा को मनोनयन पत्र देने के साथ साथ आगामी 15 दिनों में जिला कार्यकारिणी के गठन के निर्देश भी दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि आगामी दिनों में जिले में मण्डलों का गठन कर पंडित जी के आचार विचार व उनके समग्र चिन्तन को जन जन तक पहुंचाने व देश की युवा पीढी को संस्कारित करने के लिये अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें