मोहाली।ड्रग्स और ऑर्म्स स्मगलिंग में BSF जवान अरेस्ट, PAK तस्कर से थे संबंध
पंजाब की मोहाली पुलिस ने सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अनिल कुमार को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बीएसएफ की 52 वीं बटालियन का जवान अनिल को सीआईए टीम ने शुक्रवार को श्री गंगानगर से गिरफ्तार किया। वह खरड़ क्षेत्र से गत चार जनवरी को गिरफ्तार कुख्यात तस्कर गुरजंट सिंह उर्फ भोलु और उसके साथियों संदीप सिंह और जतिंदर सिंह की राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा के रास्ते मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में मदद करता था।
भुल्लर के अनुसार तस्करों ने रिमांड के दौरान सीमा पार से तस्करी में अनिल के मदद करने का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि अनिल ने पूछताछ में गिरोह के सदस्यों की मदद करने की बात कबूल की है। उसे आज अदालत में पेश करके दस जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि अनिल व्हाट्सऐप और फेसबुक पर गुरजंट और उसके साथियों तथा पाकिस्तान में बैठे कुख्यात तस्कर इम्तियाजा के साथ सम्पर्क में था।
भुल्लर ने बताया कि अनिल से पठानकोट में वायु सेना हवाई अड्डे पर गत दो जनवरी को हुए आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की गई लेकिन इस संबंध में फिलहाल कुछ सामने नहीं आया है। रिमांड के दौरान उससे तस्करी सहित सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृतसर में एक विवाह समारोह के दौरान गुरजंट की एक सूत्र के माध्यम से अनिल से मुलाकात हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान में बैठे कुख्यात तस्कर इम्तियाज से उसकी बात कराई गई। इम्तियाज ने अनिल को सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की खेप भारत पहुंचाने में उक्त तस्करों की मदद करने को कहा था और प्रत्येक खेप के बदले उसे पैसे दिए जाने की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि इम्तियाज ने हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने के लिये अनिल और उसकी पत्नी के बैंक खातों में तीन बार 39 हजार .40 हजार और 50 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित की थी। इम्तियाज ने अनिल को एक पाकिस्तानी सिम भी दिया था जिस पर वह बातचीत करके उसकी ड्यूटी का पता करते थे और उसी दौरान ही वह सीमा पार से हथियार और मादक पदार्थों की खेप भेजा करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें