बुधवार, 6 जनवरी 2016

पीलीभीत।लड़की को किया किडनैप, पिता को भेजा गैंगरेप का वीडियो



पीलीभीत।लड़की को किया किडनैप, पिता को भेजा गैंगरेप का वीडियो


उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के सुनगढी क्षेत्र निवासी लापता युवती के साथ बलात्कार का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस के अनुसार सुनगढी निवासी एक युवती पिछले 23 नवंबर को पीलीभीत से बदायूं जा रही थी। इसी बीच, वह बरेली से लापता हो गई थी। उसके बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

जानकारी के मुताबिक युवती के पिता के मोबाइल पर तीन जनवरी को व्हाट्स अप के जरिए युवती के साथ बलात्कार का वीडियो आया। उसके पिता मंगलवार को कुछ स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले और घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने वीडियो क्लिप के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जवाहर ने बताया कि इस मामले में एक टीम पंजाब भेजी गई है। युवती विवाह से पहले पंजाब में रहती थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि वायरल हुए वीडियो की जांच कराई गई लेकिन यह 23 नवंबर से पहले का है।

इंदौर।एड एजेंसी के नाम पर गोरखधंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां



इंदौर।एड एजेंसी के नाम पर गोरखधंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां


मध्यप्रदेश के इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मंगलवार शाम सिलिकॉन सिटी से चार युवतियों और सात युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिलिकॉन सिटी के एक मकान में पिछले एक माह से कुछ युवक-युवतियों का लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में आना जाना लगा रहता है। वहां हर दिन नए युवक आते हैं, जबकि 15 दिनों में युवतियां बदल जाती हैं। यहां विज्ञापन एजेंसी के नाम पर काम किया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने कुछ दिनों तक उस मकान की रैकी की। मंगलवार शाम पुलिस को मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के होने के प्रमाण मिले। इस पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर वहां से चार युवतियों और सात युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस मकान में पिछले तीन महीनों से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस को मौके से मिली है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कुछ युवक नौकरीपेशा हैं और अच्छी कंपनी में काम करते हैं। कुछ युवक दूसरे शहरों से यहां घूमने आए हुए हैं। युवतियों को मुंबई और पश्चिम बंगाल के शहर से लाए जाने की बात सामने आ रही है।

बताया जाता है कि ये युवतियां यहां आने वाले ग्राहकों से 800 से 1000 रुपए तक की राशि वसूलती थीं। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। इसके साथ ही यह भी पता करने में जुटी है कि यहां के आलावा यह गिरोह और किस स्थान पर सेक्स रैकेट संचालित कर रहा है। पुलिस पकड़ी गई युवतियों से भी इंदौर आने के बारे में पूछताछ कर रही है।

पठानकोट।पठानकोट एयरबेस के गेट से संदिग्ध शख्स बैग के साथ अरेस्ट

पठानकोट।पठानकोट एयरबेस के गेट से संदिग्ध शख्स बैग के साथ अरेस्ट

पठानकोट एयरबेस के पास एक संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने एयरबेस के गेट से बुधवार रात को संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शख्स के पास से एक संदिग्ध बैग भी मिला है। बता दें कि इससे पहले गुरदासपुर के टिबरी बेस कैंप के पास भी दो संदिग्ध लोगों को देखा गया था, इनकी तालाश में सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है।
लेटेस्ट अपडेट्स
- पठानकोट एयरबेस के गेट पर संदिग्ध शख्स गिरफ्तार
- बताया जा रहा है संदिग्ध व्यक्ति एयरबेस में घुसने के फिराक में था
- सुरक्षा बलों से संदिग्ध बैग के साथ किया शख्स को अरेस्ट
- रात करीब 8 बजे हुए गिरफ्तारी

सीकर Exclusive लापरवाही की हद पार: एड्स के नाम पर जिंदगी से हो रहा खिलवाड़



सीकर Exclusive लापरवाही की हद पार: एड्स के नाम पर जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
पत्रिका से साभार 
जांच के नाम पर एड्स पीडि़तों के साथ धोखा हो रहा है। कई निजी अस्पताल पॉजिटिव रोगियों को जांच में निगेटिव बता रहे हैं। पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो हालात चौंकाने वाले मिले। एसके अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर पर एेसे दर्जनभर मामले सामने आए। जिनको सरकारी रिपोर्ट में तो एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया गया है। जबकि निजी अस्पतालों की लैब रिपोर्ट में इन्हीं रोगियों को एचआईवी निगेटिव बताया जा रहा है। इनमें पुरुष व महिला मरीज दोनों शामिल हैं।



जानकारी के अनुसार एसके अस्पताल में आने वाले जिन मरीजों को जांच में एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया जा चुका है और जो जानलेवा बीमारी से लडऩे के लिए दवा ले रहे हैं। इनमें कुछ रोगी एेसे हैं, जिनको निजी अस्पताल की रिपोर्ट में निगेटिव बताया गया है। एेसे में मरीजों के सामने दुविधा की स्थिति है। एआरटी सेंटर के स्टाफ का मानना है कि मरीज को कोम्ब एड्स, एसटी बायो लाइन व ट्राइडोट टेस्ट से गुजरने के बाद सही रिपोर्ट आती है।



काउंसलिंग के बाद ही रोगी को रिपोर्ट सौंपी जाती है। इसलिए रिपोर्ट गलत साबित होना संभव ही नहीं है। इधर, एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र दाधीच का कहना है कि निजी अस्पतालों में केवल कार्ड टेस्ट की स्क्रीनिंग के जरिए मरीज को जांच रिपोर्ट सौंपी जाती है जो गलत है। इसके आधार पर मरीज को एचआईवी निगेटिव साबित करना सही नहीं है।



बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही



एचआईवी पीडि़तों के लिए काम कर रहे एसएनपी प्लस के प्रोजेक्टर डायरेक्टर महेंद्र शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट गलत आने की सूचना उनके पास भी मरीजों से आई है। जांच में बरती जाने वाली लापरवाही में कार्रवाई के लिए कलक्टर को लिखा जाएगा।



...पैरों तले से खिसक गई थी जमीन

लक्ष्मणगढ़ के गोपाल (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि एसके अस्पताल के एआरटी सेंटर पर जांच के दौरान उसे पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद से वह दवा ले रहा है। लेकिन, मई 2015 को निजी अस्पताल में एचआईवी की जांच कराने पर उसे रिपोर्ट निगेटिव दी गई तो पैरों तले से जमीन ही खिसक गई थी। तीन जनवरी 2016 को दोबारा जांच कराई तो उसमें भी उसे निगेटिव बताया गया। संदेह पर एआरटी सेंटर पहुंचकर जांच कराई तो फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



असहनीय सदमा पहुंचा



खंडेला के जाकिर (बदला हुआ नाम ) का कहना था कि उसने भी बाहर जांच कराई तो उसे निगेटिव बताया था। लेकिन, एआरटी सेंटर पर जांच के दौरान उसे पॉजिटिव बताया गया। बीमारी के कारण उसे सदमा पहुंचा। बाहर की जांच से भरोसा उठ गया है।



400 तक वसूली



सरकारी अस्पताल में एचआईवी जांच पूरी तरह निशुल्क व गोपनीय होती है। जबकि निजी लैब व अस्पताल में इसी जांच के 300 से 400 रुपए तक वसूले जाते हैं।



2200 तक पहुंची पीडि़तों की संख्या



एआरटी सेंटर के आंकडों के अनुसार जिले में करीब 2200 एड्स रोगी रजिस्टर्ड हैं। इनमें एक हजार पुरुष, 950 महिलाएं व 250 के करीब बच्चे शामिल हैं।

ब्रिटेन।आखिर क्यूं नग्न अवस्था में किया दो महिलाओं ने बंदूधारियों का पीछा



ब्रिटेन।आखिर क्यूं नग्न अवस्था में किया दो महिलाओं ने बंदूधारियों का पीछा


ब्रिटेन में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला। यह घटना मैरिएट होटल की है। जिसमें दो महिलाऐं दो बंदूकधारियों का पीछा कर रही थीं। हालांकि दोनो बंदूकधारियों के होटल से बाहर निकल जाने पर महिलाऐं वापस होटल लौट गई। जब यह घटना हो रही थी, उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हे देखा और इसकी सूचना 911 पर कर दी।

जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं जिस्‍मफरोशी का धंधा करती थीं। एक व्‍यक्‍ित बतौर क्‍लाइंट उनके पास आया और करीब 10 मिनट तक उनमें सौदेबाजी हुई। इसके बाद उसका एक दूसरा साथी हथियार सहित कमरे में दाखिल हुआ। उसने बंदूक की नोंक पर महिलाओं को रोका, जबकि पहले वाला बदमाश महिलाओं के पैसे लेकर भाग निकला।

इसके बाद महिलाएं भी उन बदमाशों के पकड़ने के लिए निर्वस्‍त्र दौड़ने लगीं। बताया जा रहा है कि बदमाश एक महिला से तीन लाख रुपए और दूसरी महिला से करीब 64 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। महिलाओं को नग्‍न अवस्‍था में भागते हुए देखकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया था।

जब महिलाएं उन बदमाशों को नहीं पकड़ पाईं और वापस लौट रही थीं, तब पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने पर महिलाओं ने पुलिस को जानकारी दी कि वो दोनो ही जिस्‍मफरोशी में लिप्त है।

मनोहरथाना(झालावाड़) समधियों की लड़ाई में वृद्ध की हत्या

मनोहरथाना(झालावाड़) समधियों की लड़ाई में वृद्ध की हत्या


मनोहरथाना(झालावाड़) उपखण्ड के दांगीपुरा थाने के पिपलिया निवासी एक वृद्ध की उसकी पोती के हमीरपुरा निवासी ससुराल पक्ष के एक दर्जन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।

थानाप्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिपलिया गांव निवासी नन्दराम (8 0) पुत्र घीसा तंवर की हमीरपुरा निवासी एक दर्जन पुरुषों व महिलाओं ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक की पोती मंजूबाई की शादी हमीरपुरा निवासी कमल पुत्र राम प्रसाद तंवर के साथ हुई।

पोती को एक-दो दिन पूर्व ससुराल से पीहर भगा दिया था। दोनों गांव पास-पास है। बुधवार को हमीरपुरा निवासी पोती के ससुराल पक्ष के रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह व उनकी पत्नियों ने मृतक के पोते मांगीलाल तंवर (16 ) पर हमला कर घायल कर दिया।

उसके बाद गांव के लोग घायल मांगीलाल को लेकर दांगीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। वहां से घायल मांगीलाल की तेहरीर रिपोर्ट लेकर पुलिस मनोहरथाना मेडिकल करवाने आ रही थी। उसी समय रास्ते में हमीरपुरा के एक खेत में घायल मांगीलाल का दादा नन्दराम तंवर का शव पड़ा मिला।

पास के खेत में हमीरपुरा निवासी रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह आदि उनकी पत्नियों के साथ बैठै थे। उन्हें देखकर वे भागने लगे।

पुलिस ने शव को बरामद कर मनोहरथाना में शव का पोस्टमार्टम करवाया, तथा घायल पोते मांगीलाल की ओर से हमीरपुरा निवासी रामसिंह, रामप्रसाद, घीसा, दुलीचन्द, सोराम, रोडूलाल, जगदीश, कमलसिंह व उनकी पत्नियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की।

जोधपुर डोडा पोस्त तस्कर को दस वर्ष की कैद



जोधपुर डोडा पोस्त तस्कर को दस वर्ष की कैद


एनडीपीएस मामलात के विशिष्ट न्यायाधीश अजय शर्मा ने 282 किलो अवैध डोडा पोस्त रखने के आरोपी सारणों की ढ़ाणी (जालोर) निवासी देवाराम पुत्र निम्बाराम जाट को दोषी मानते हुए दस साल की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं।

अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक थानाराम विश्नोई ने अदालत को बताया कि आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसका उसके पास कोई लाइसेन्स नहीं था। इन परिस्थितियों में आरोपी को कड़ी सजा दी जाए।

आरोपी की ओर से कहा गया कि उसे झूठा फंसाया गया है और यह इसका प्रथम अपराध है। वह एक नवयुवक है, इसलिए उसे कम से कम सजा दी जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश शर्मा ने वाणिज्यिक मात्रा से अधिक अवैध डोडा पोस्त की तस्करी का दोषी मानते हुए आरोपी को दस वर्ष की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित किया।

यह था मामला

9 अगस्त, 2011 को जालोर पुलिस नियमित जांच में थी, उसी समय नौखा से मालगढ़ जाने वाले रास्ते के चौराहे पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त पाई गई, जिसमें जूट के बोरे भरे थे। जांच करने पर 12 बोरों में 282 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ और बोलेरो गाड़ी की तीन अन्य नम्बर प्लेट मौके पर गाड़ी में मिली। आरोपी के द्वारा नम्बर बदलकर उसको तस्करी के काम में लिया जा रहा था।

हनुमाननगर।बबलू उर्फ विकास हत्याकांड: दोस्त ही निकला कातिल

हनुमाननगर।बबलू उर्फ विकास हत्याकांड: दोस्त ही निकला कातिल

देवली के युवक की गला काटकर हत्या करने वाला उसी का दोस्त निकला। जिसे पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। इस कत्ल के पीछे मात्र इतनी रंजिश थी कि मृतक कातिल की बहन पर बुरी नजर रखे हुए था। इस बात का खुलासा पकड़े जाने के बाद हत्या के आरोपित काछोला हाल देवली निवासी संजय मोची ने पुलिस पूछताछ में किया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह ज्योति कॉलोनी में मुर्गा फार्म हाउस के पीछे राजकोट हाल तेली मोहल्ला देवली निवासी विकास उर्फ बबलू(30) का शव मिला था। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। दूसरे दिन बुधवार को शाम पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए मृतक के मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपित संजय मोची को गिरफ्तार किया गया। आरोपित संजय ने पुलिस को बताया कि बबलू करीब डेढ़ महीने से उसकी उसकी बहन पर बुरी नजर रखे हुए था। यही वजह है कि उसे बबलू की जान लेनी पड़ी। आरोपित संजय देवली बस स्टैंड पर पोहे का ठेला लगता है और दोनों दोस्त है। सोमवार को दोनों बस्ती से साथ-साथ निकले थे।
चाकू टूटा तो पत्थरों से कुचला सिर
आरोपित संजय ने कबूल किया कि शराब पिलाने के बाद बबलू को नशा होने पर उसने बबलू का गला काट दिया। जब वह गला काट रहा था उसके चाकू का हत्था टूट गया। ऐसे में उसने पास ही पड़े पत्थर से उसके सिर में वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।राजफाश

महात्मा गांधी नरेगा योजना में खेतों के समतलीकरण का कार्य करवाया जायेगा



उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 6 जनवरी - जालोर पंचायत समिति सभा भवन में 7 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क राजस्थान समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 7 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क राजस्थान समाधान शिविर जालोर पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित किया जायेगा जिसमें जालोर विधायक व सभी ब्लाॅक लेवल अधिकारी, भू.अ.नि., पटवारी व ग्रामसेवक आदि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने ब्लाॅक लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विभाग के सम्पर्क राजस्थान के प्रकरणों के आॅनलाईन डिस्पोज सम्बन्घित सूचना लेकर शिविर में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
---000---

महात्मा गांधी नरेगा योजना में खेतों के समतलीकरण का कार्य करवाया जायेगा
जालोर 6 जनवरी -जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाढ से क्षतिग्रस्त खेतों के समतलीकरण के कार्य करवाये जा सकेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में दुर्बल वर्गो के लिए 3 लाख तक के व्यक्तिगत कार्य करवाये जाते हैं। इन दुर्बल वर्गो की श्रेणी में प्राथमिकता के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे वाले (बीपीएल परिवार), महिला प्रधान वाले परिवार, शारीरिक रूप से विकलांग प्रधान वाले परिवार, इन्दिरा आवास योजना के अधीन फायदाग्रही, लघु किसान, सीमान किसान सम्मिलित हैं। एमजीनरेगा योजनान्तर्गत इन पात्रा व्यक्तियों के खेतों मंे भूमि सुधार, सिंचाई व्यवस्था में सुधार सम्बन्धी डिग्गी, टांका, खेत तलाई, धोरापाली कार्य, वृक्षारोपण एंव बागवानी जैसे कार्य करवाये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि पात्रा परिवार बाढ से क्षतिग्रस्त हुए खेतों के समतलीकरण आदि के कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना में करवा सकते हैं।
---000---
परीक्षा के लिए 10 सतर्कता दलों का गठन

जालोर 6 जनवरी - जिले में 9 व 10 जनवरी को आयोजित होने वाली वनपाल व वनरक्षक परीक्षा के लिए 10 सतर्कता दलों का गठन किया गया हैं।
उप वन संरक्षक एल.एल.परमार ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में वनपाल व वनरक्षक परीक्षा में नकल के अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए 10 सतर्कता दल गठित किये गये हैं। सतर्कता दलों में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस सेवा व शिक्षा सेवा के अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं। सतर्कता दल परीक्षार्थियों की गहन जांच पडताल कर अनुचित साधनों के प्रयोग में पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे। इसी प्रकार जालोर के लिए 3, आहोर के लिए 1, बागरा के लिए 1, बिशनगढ के लिए 1 व सांकरणा के लिए 1 उडनदस्तों का भी गठन किया गया हैं। जिले में पूर्व में नकल प्रकरणों में गिरफ्तार हुए व्यक्तियों एवं सक्रिय गिरोह पर गुप्त रूप से विशेष नजर रखी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा से सम्बन्धित जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे सभी केन्द्राधीक्षकों व अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की बैठक जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
---000---
उद्यानिकी फसलों के बारे में दिशा-निर्देश जारी


जालोर 6 जनवरी - उद्यान विभाग द्वारा जनवरी माह में किये जाने वाले उद्यानिकी फसर्लों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एल.एन.यादव ने बताया कि जनवरी माह में किये जाने वाले उद्यानिकी कार्यो में जीरे की फसल के लिए 15-25 दिन के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। फसल 30-35 दिन की अवस्था में पौधों से पौधों की दूरी 5 सेमी रखते हुए निराई-गुडाई करें। दूसरी निराई गुडाई फसल की 55-60 दिन की अवस्था में करें। व्याधियों के नियन्त्राण के लिए बुवाई के 30 दिन बाद 0.2 प्रतिशत मैन्कोजेब का छिडकाव करें। बुवाई के 30 दिन बाद 15 किग्रा नत्राजन प्रति हैक्टर की दर से सिंचाई साथ देवंे तथा झुलसा रोग नियन्त्राण के लिए 2 ग्राम टाॅप्सिन एम या मैन्कोजेब या थायसम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो 10-15 दिन बाद पुनः दोहरावें।
इसी प्रकार इसबगोल में फसल में बुवाई के 65 दिन बाद तीसरी सिंचाई करें। यदि फव्वारा सिंचाई विधि अपनायी जा रही हो तो 40 एवं 55 दिन बाद तृतीय एवं चतुर्थ सिंचाई करें। बुवाई के 40-50 दिन बाद फसल की निराई गुडाई करें तुलासित रोग का प्रकोप होने पर 0.2 प्रतिशत मैन्कोजेब का छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो 15 दिन बाद पुनः छिडकाव करें। मेथी की फसल में 15-20 के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। तापमान उतार-चढाव के फलस्व्रूप यदि मोयला का प्रकोप होता हैं तो मोनोक्रोटोफाॅस या डाईमिथोएट एक मिलीलीटर प्रतिलीटर पानी की दर से छिडकाव करें। छाछ्या रोग होने की स्थिति में कैराथेन एल.सी. एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिडकाव करें।
उन्होंने बताया कि टमाटर की फसल में 8-10 दिन के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। सफेल मक्खी एवं अन्य रस चूसक कीटो के नियन्त्राण के लिए मोनोक्रोटोफास 36 एसएल या डाईमिथोएट 30 ईसी एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिडकाव करें। फूल आने पर मेलाथियान 50 ईसी एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो 15-20 दिन पुनः छिडकाव करें। झुलसा रोड का प्रकोप होने पर मैन्कोजेब 0.2 प्रतिशत या काॅपर आक्सीक्लोराईड 0.3 प्रतिशत घोल का छिडका करें। पर्णकुंचन एवं मोजेक का प्रकोप होने पर सफेद मक्खी नियंत्राण उपायांे को अपनावें यदि फसल फूलों की अवस्था में हो तो मैलाथियान 50 ईसी एक मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिडकाव करें। इसी प्रकार आलू की फसल में 7-10 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करें। झुलसा रोग का प्रकोप होने पर डाईफोल्टान या मैन्कोजेब 0.2 प्रतिशत का छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो 10-12 दिन बाद पुनः दोंहरावे। इसी प्रकार कुष्मांड कुल की सब्जियां की प्लास्टिक टनल विधि से अगेती बुवाई करें ताकि अच्छी आय प्राप्त हो सकें। खीरा, ककडी, तुरई आदि की प्लास्टिक टनल से अगेती बुवाई करें। बुवाई से पूर्व 20-25 किग्रा टन सडी गोबर की खाद, 30 किग्राम नत्राजन, 40-40 किग्रा फास्फोरस एवं पोटाश प्रति हैक्टर की दर से प्रयोग में लेवे।
---000---
विशेष अभियान के तहत होगा डीपीसी का कार्य

जालोर 6 जनवरी - शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की डीपीसी, वरिष्ठता सूचियों का अद्यतन एवं नामांकन तथा योग्यता अभिवृद्धि का कार्य किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार 1 से 15 जनवरी तक विशेष अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की डीपीसी, वरिष्ठता सूचियों का अद्यतन एवं नामांकन तथा योग्यता अभिवृद्धि का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सत्रा 2011-12 में डीपीसी या सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ अध्यापक सम्बन्धित संस्था प्रधान के माध्यम से अपने दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी के पश्चात् यदि किसी कार्मिक द्वारा नामांकन, योग्यता अभिवृद्धि एवं संशोधन के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

जालोर जिले में 2 वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव



जालोर जिले में 2 वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव

जालोर 6 जनवरी - जालोर पंचायत समिति की देबावास ग्राम पंचायत के वार्ड सं.6 व आहोर पंचायत समिति की डोडीयाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाये जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं में 31 अक्टूम्बर, 2015 तक रिक्त रहे पदों के लिए उप चुनाव 22 जनवरी को करवाये जायेगें जिसमें वार्ड पंचों के रिक्त पदों में जालोर पंचायत समिति की देबावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 व आहोर पंचायत समिति की डोडीयाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में उप चुनाव होगें ।

उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप चुनाव की लोक सूचना 8 जनवरी शुक्रवार को जारी की जायेगी। उप चुनाव के तहत 18 जनवरी सोमवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11.30 बजे से संवीक्षा व दोपहर 3 बजे तक वापिसी की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 22 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 7.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा उसके तुरन्त पश्चात् मतगणना करवाई जायेगी ।

जालोर नर्मदा के नीर के जालोर पहुंचने पर समारोह का आयोजन



जालोर नर्मदा के नीर के जालोर पहुंचने पर समारोह का आयोजन

जालोर 6 जनवरी - नर्मदा के नीर के जालोर पहुंचने पर स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि नर्मदा के पानी से जालोर की जनता का सपना साकार हो गया हैं । उन्होंने कहा कि यह शासन या प्रशासन की नहीं अपितु जनता की जीत हैं। इसके लिए काफी लम्बे समय से प्रयास चल रहे थे। इन प्रयासों को आज जाकर सफलता मिली हैं। यह जालोर के लिए विकास के नये प्रतिमान स्थापित करेगा। आम जनता को पानी के लिए राहत मिलेगी वही अन्य विकास कार्यो के लिए जल उपलब्ध हो पायेगा। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पूरे जालोर जिले को नर्मदा का जल उपलब्ध हो पायेगा। इस अवसर पर उपस्थित जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा उपलब्ध करवाये गये बजट से ही यह कार्य सम्भव हो पाया हैं। उन्होंने जनता व मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता के दृढ इच्छाशक्ति व मीडिया की जागरूकता से ही नर्मदा का जल जालोर को मिल पाया हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इस कार्य को सफल बनाया हैं।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि हमारा लम्बा प्रयास आज सफलता में परिणित हुआ हैं। उन्होंने कहा कि यद्यपि हम इस कार्य को बहुत पहले ही पूरा कर देना चाहते थे किन्तु प्राकृतिक आपदाओं व तकनीकी खामियों के चलते थोडा अधिक समय लग गया किन्तु हमने सतत् प्रयास जारी रखे। समस्त तकनीकी विभागों से सामंजस्य बनाकर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रशासन द्वारा किये गये टीम प्रयासों से ही इस कार्य को सफल बनाया जा सका हैं। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय मे यह नर्मदा का नीर जालोर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समारोह में जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघारिया सहित बडी संख्या में जालोरवासी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के पश्चात् विद्यालयी छात्राओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो जलदाय विभाग के सामने से होते हुए पंचायत समिति से बडी पोल, पिंजारो की मस्जिद, घांचियों की पिलानी, मैन मार्केंट, वीरमदेव चैक, गांधी चैक, सूरजपोल, हाॅस्पीटल चैराहा, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर लौटी ।

---000---

बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी आज से,नए मतदाताआंे का सम्मान



राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा नए मतदाताआंे का सम्मान

बाड़मेर, 06 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को नए मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। जिला एवं उपखंड स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे कई आयोजन होंगे। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम मंे नए मतदाताओं के स्वागत के साथ फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जाएगा।

मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी आज से

बाड़मेर, 06 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य मंे गुरूवार से जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा गुरूवार को सुबह 10 बजे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान फोटो प्रदर्शनी का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्रारंभिक, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर, चैबीस घंटे मंे देखा जा सकेगा मरीजांे का पहचान पत्र



बाड़मेर, चैबीस घंटे मंे देखा जा सकेगा मरीजांे का पहचान पत्र
बाड़मेर, 06 जनवरी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पतालांे मंे भर्ती मरीजांे का पहचान पत्र 24 घंटे के बाद देखा जा सकेगा। इस संबंध मंे चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि भर्ती मरीजों का पहचान पत्र आवश्यक रूप से देखा जाए।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आपातकालीन अवस्था में रोगी का अविलंब उपचार शुरू कर, 24 घंटे के दौरान पहचान पत्र देखा जा सकेगा। उपचार का खर्च योजना के पैकेज के तहत राज्य सरकार वहन करेगी। यदि किसी बीमारी के उपचार की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो लाभार्थी को स्वास्थ्य मार्गदर्शक अन्य अस्पताल में रेफर करेगा। इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा। पात्र परिवारों को सामान्य बीमारियों के लिए प्रति परिवार प्रतिवर्ष तीस हजार रुपए तथा चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपए तक का बीमा कवर होगा।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने भामाशाह सीडिंग शिविर का अवलोकन किया



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने भामाशाह सीडिंग शिविर का अवलोकन किया
बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे भामाशाह योजनान्तर्गत चल रहे सीडिंग शिविर का अवलोकन किया। उन्हांेने माइक्रो एटीएम से राशि निकासी की जानकारी लेने के साथ भामाशाह योजना से संबंधित समस्त कार्य शिविर मंे संपादित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने भामाशाह सीडिंग शिविर मंे भामाशाह नामांकन, आधार कार्ड एवं विभिन्न योजनाआंे की सीडिंग, भामाशाह एवं रूपे कार्ड वितरण के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान एसीपी भगवती प्रसाद ने शिविर के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे बताया। जिला कलक्टर शर्मा ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं विकास अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच को निर्देशित किया कि भामाशाह योजना से संबंधित समस्त कार्य शिविर मंे संपादित किए जाए। उन्हांेने एनएफएसए मंे चयनित परिवारांे के सभी सदस्यांे का नामांकन एवं सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे आयोजित होने वाले शिविरांे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ जन प्रतिनिधियांे की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बाड़मेर,नौकरांे एवं किरायेदारांे का अब हो सकेगा आनलाइन वेरीफिकेशन



बाड़मेर,नौकरांे एवं किरायेदारांे का अब हो सकेगा आनलाइन वेरीफिकेशन
बाड़मेर, 06 जनवरी। घरेलू नौकरांे एवं किराएदारांे का पुलिस सत्यापन कराने के लिए अब पुलिस चैकी या थाने तक जाना नहीं जाना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति घर या ई-मित्र केन्द्रों से ऑनलाइन नौकर एवं किराएदार का पुलिस सत्यापन कराने के लिए आवेदन कर सकता है।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि राजस्थान पुलिस विभाग ने आमजन की सुविधा के लिए वेबसाइट पर ही किराएदार के पुलिस सत्यापन के लिए विशेष लिंक दे दिया हैं, जहां से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल एप से भी आवेदन किया जा सकता है। इससे लोगों को पुलिस थानों तक जाने से राहत मिलेगी, वहीं पुलिस सत्यापन की कार्रवाई में दलाल प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा। उन्हांेने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद विशेष युनिक नम्बर जारी होंगे, जिसके आधार पर आवेदक वेबसाइट पर युनिक नम्बर अंकित कर पुलिस सत्यापन की कार्रवाई का स्टेटस जान सकेंगे। अगर किसी किराएदार या नौकर के खिलाफ पहले से पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज है, तो उसकी भी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

अपराध रोकने को सत्यापन जरूरीः अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने किराएदारांे एवं नौकरों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया। किराएदार एवं नौकरों द्वारा मकान मालिक एवं मोहल्ले के अन्य लोगों के घर चोरी, लूट, डकैती की कई वारदातें होने के बाद राजस्थान पुलिस ने शहर एवं देहाती इलाकांे में रहने वाले तमाम किराएदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है।

एक पखवाड़े मंे होगी जांचः पुलिस सत्यापन की जांच में सात से पन्द्रह दिन लग सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन होने के साथ ही संबंधित पुलिस थाना तय समयावधि में कार्य करने के लिए बाध्य रहेगी। क्योंकि तय समय में कार्य नहीं किया, तो विभाग की मॉनिटरिंग में संबंधित थानेदार या कांस्टेबल पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। अगर कोई किराएदार व नौकर जिले व राज्य से बाहर है, तो उसके लिए कुछ समय अधिक लग सकता है।

आवेदन के अलग-अलग ऑप्शनः किराएदार एवं नौकर के पुलिस सत्यापन के लिए अलग अलग ऑप्शन उपलब्ध है। पहले नौकर तथा किराएदार की डिटेल भरनी होगी और फिर मकान मालिक की व्यक्तिगत जानकारी अपलोड करनी होगी। देशभर के समस्त पुलिस थाने पहले ही अपलोड है, जिससे संबंधित पुलिस थाना भरने के बाद वहां सूचना पहुंच जाएगी। किराएदार व नौकरी की आईडी तथा फोटो भी इसी लिंक से थाने को भेजी जा सकेगी। ऑनलाइन डिटेल सेव करने के बाद पुलिस सत्यापन कर देगी।

किराएदार व घरेलु नौकर का पुलिस सत्यापन जरूरी है। इसके लिए अब कोई भी व्यक्ति पुलिस विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। सत्यापन होने से अपराधिक गतिविधियों पर कई हद तक अंकुश लगेगा। सत्यापन से हर शख्स की अपराधिक स्थिति पहले ही सामने आ जाएगी।

-परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर