बुधवार, 6 जनवरी 2016

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने भामाशाह सीडिंग शिविर का अवलोकन किया



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने भामाशाह सीडिंग शिविर का अवलोकन किया
बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे भामाशाह योजनान्तर्गत चल रहे सीडिंग शिविर का अवलोकन किया। उन्हांेने माइक्रो एटीएम से राशि निकासी की जानकारी लेने के साथ भामाशाह योजना से संबंधित समस्त कार्य शिविर मंे संपादित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने भामाशाह सीडिंग शिविर मंे भामाशाह नामांकन, आधार कार्ड एवं विभिन्न योजनाआंे की सीडिंग, भामाशाह एवं रूपे कार्ड वितरण के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान एसीपी भगवती प्रसाद ने शिविर के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे बताया। जिला कलक्टर शर्मा ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं विकास अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच को निर्देशित किया कि भामाशाह योजना से संबंधित समस्त कार्य शिविर मंे संपादित किए जाए। उन्हांेने एनएफएसए मंे चयनित परिवारांे के सभी सदस्यांे का नामांकन एवं सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे आयोजित होने वाले शिविरांे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ जन प्रतिनिधियांे की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें