बाड़मेर, चैबीस घंटे मंे देखा जा सकेगा मरीजांे का पहचान पत्र
बाड़मेर, 06 जनवरी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पतालांे मंे भर्ती मरीजांे का पहचान पत्र 24 घंटे के बाद देखा जा सकेगा। इस संबंध मंे चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि भर्ती मरीजों का पहचान पत्र आवश्यक रूप से देखा जाए।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आपातकालीन अवस्था में रोगी का अविलंब उपचार शुरू कर, 24 घंटे के दौरान पहचान पत्र देखा जा सकेगा। उपचार का खर्च योजना के पैकेज के तहत राज्य सरकार वहन करेगी। यदि किसी बीमारी के उपचार की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो लाभार्थी को स्वास्थ्य मार्गदर्शक अन्य अस्पताल में रेफर करेगा। इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा। पात्र परिवारों को सामान्य बीमारियों के लिए प्रति परिवार प्रतिवर्ष तीस हजार रुपए तथा चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपए तक का बीमा कवर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें