अजमेर।बोले राजेंद्र राठौड़....इसी महीने होगी 20 हजार नर्सिंग कर्मियों की भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में नए वर्ष से पूर्व दिसम्बर माह के अंत तक 20 हजार 82 नर्सिंग कर्मियों को भर्ती की जाएगी। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नर्सिंगकर्मियों की भर्ती की राह साफ हो गई है। जल्द प्रशिक्षित नर्सिंग बेरोजगारों को नौकरी मिलने से अस्पतालों में नर्सिंगकर्मियों की कमी दूर होगी।
अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब उन्होंने यह बात कही। वे मेडिकल कॉलेज के स्वर्णजयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कल्पना के अनुसार प्रदेश के 67 प्रतिशत लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा है।
उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग में 46 हजार पद खाली मिले थे। आज भी 2 हजार चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों की कमी नहीं रहे।
प्रदेश में 201 पैनन निजी चिकित्सालय योजना से जुड़े
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्वपूर्ण भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश के 201 पैनल निजी अस्पताल जुड़े हैं। जिनमें गरीबों को सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री राजे की आरोग्य राजस्थान की कल्पना जल्द साकार होने जा रही है। गांवों में अब तक एक करोड़ लोगों का सर्वे किया जा चुका है। अब हर ग्राम पंचायत पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें 2 लाख 60 हजार मरीजों का लाभान्वित किया जा चुका है। इससे जिला अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होगा।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में बजट की कमी नहीं है। विभागीय अधिकारियों से एडवांस दवा की मांग भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उनके साथ केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल भी थीं।