गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

अजमेर।बोले राजेंद्र राठौड़....इसी महीने होगी 20 हजार नर्सिंग कर्मियों की भर्ती



अजमेर।बोले राजेंद्र राठौड़....इसी महीने होगी 20 हजार नर्सिंग कर्मियों की भर्ती


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में नए वर्ष से पूर्व दिसम्बर माह के अंत तक 20 हजार 82 नर्सिंग कर्मियों को भर्ती की जाएगी। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नर्सिंगकर्मियों की भर्ती की राह साफ हो गई है। जल्द प्रशिक्षित नर्सिंग बेरोजगारों को नौकरी मिलने से अस्पतालों में नर्सिंगकर्मियों की कमी दूर होगी।

अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब उन्होंने यह बात कही। वे मेडिकल कॉलेज के स्वर्णजयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कल्पना के अनुसार प्रदेश के 67 प्रतिशत लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा है।

उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग में 46 हजार पद खाली मिले थे। आज भी 2 हजार चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों की कमी नहीं रहे।




प्रदेश में 201 पैनन निजी चिकित्सालय योजना से जुड़े

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्वपूर्ण भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश के 201 पैनल निजी अस्पताल जुड़े हैं। जिनमें गरीबों को सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री राजे की आरोग्य राजस्थान की कल्पना जल्द साकार होने जा रही है। गांवों में अब तक एक करोड़ लोगों का सर्वे किया जा चुका है। अब हर ग्राम पंचायत पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें 2 लाख 60 हजार मरीजों का लाभान्वित किया जा चुका है। इससे जिला अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होगा।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में बजट की कमी नहीं है। विभागीय अधिकारियों से एडवांस दवा की मांग भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उनके साथ केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल भी थीं।

प्रतापगढ़।पत्नी के शव को सड़क पर छोड़ भागा

प्रतापगढ़।पत्नी के शव को सड़क पर छोड़ भागा
पीपलखूंट-सुहागपुरा मार्ग पर बुधवार रात को विवाहिता की मौत के बाद शव को उसका पति सड़क पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीपलखूंट थाना प्रभारी हरीशचन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार रात को उन्हें सूचना मिली कि पीपलखूंट के निकट प्रतापगढ़ मार्ग पर आमलीघाटी के पास एक महिला का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शरीर पर रगड़ और चोट के निशान थे। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया। शिनाख्तगी के लिए मृतका के फोटो को आसपास के गांवों और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को भिजवाए गए। थाना प्रभारी ने भी आसपास के गांवों में फोटो लेकर लोगों से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि मृतका सोडलपुर गांव के नाकूराम मीणा की पुत्री 21 वर्षीय नानी है। इस पर वे सोडलपुर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि नानी उनके पास ही रहती है। उसके एक वर्ष की पुत्री भी है। बाद में पुलिस ने उसकी दुर्घटना में मृत्यु होना बताया तो उसके मां-बाप के पैर तले जमीन खिसक गई और जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगे। बाद में पिता ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका नानकी का नातरा चार वर्ष पहले सुहागपुरा थाना क्षेत्र के बोरान का खेड़ा गांव के मांगीलाल पुत्र देवजी मीणा के साथ नाता किया था। इसके बाद दोनों बाहर चले गए थे। करीब डेढ़ वर्ष पहले वापस गांव आए। कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया और नानी अपने पिता के पास सोडलपुर रहने लगी। वह अपनी छह माह की पुत्री को अपने माता-पिता के पास छोड़कर मजदूरी करने प्रतापगढ़ आती थी।

चोरी-छिपे मिलते थे दंपती

पुलिस ने बताया कि शंका के आधार मांगीलाल को पकड़ा। इस पर मांगीलाल ने बताया कि पिछले काफी समय से वे मिलते थे। वह टेम्पो चलाता है। बुधवार शाम को भी उसने मृतका को बस से सुहागपुरा में उतार लिया। इसके बाद वह मृतका को टेम्पो में बैठाकर गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान सुहागपुरा के पास मोड़ पर टेम्पो पलट गया और मृतका टेम्पो के नीचे दब गई। इस दौरान पीपलखूंट से लौटते समय जिला चिकित्सालय की टीम ने दुर्घटना होने पर वाहन रोका। उन्होंने मांगीलाल को कहा कि मृतका को एंबुलेंस में चिकित्सालय में लाए। टीम के वहां से जाने के बाद मांगीलाल डर के मारे मृतका के शव को पीपलखूंट के पास आमलीघाटा क्षेत्र में छोड़कर चला गया।

श्रीगंगानगर मियों की ढाणी में फिर छापा

श्रीगंगानगर मियों की ढाणी में फिर छापा


श्रीगंगानगर पुरानी आबादी पुलिस ने मियों की ढाणी मे फिर दबिश दी। इस बार भी एक आरोपी को नशीली दवा सहित पकड़ा गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि वार्ड नंबर चार मियों की ढाणी नशीली दवा के व्यापारियों का गढ़ है। यहां लगातार इस तरह की कार्रवाई और आरोपी पकड़े जाते रहे हैं। मंगलवार शाम को आरोपी मुराद खान के घर दबिश दी गई। इससे पहले टीम गठित की गई। इसमें एएसआई रामभज शर्मा और हवलदार राकेश शर्मा के साथ पुलिस दल दबिश के लिए रवाना हुआ। आरोपी के पास से 150 एनडीपीएस घटक की गोलियां और 480 कैप्सूल बरामद किए। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार सुबह अदालत में पेशकर जेल भिजवा दिया।

जोधपुर सरकार रिफाइनरी लगाने में जानबूझ कर देरी कर रही : गहलोत



जोधपुर सरकार रिफाइनरी लगाने में जानबूझ कर देरी कर रही : गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि राज्य की वसुंधरा सरकार रिफाइनरी लगाने में जानबूझ कर देरी कर रही है। गहलोत सोमवार को लाचू कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। वे राजस्थान रिफाइनरी बचाओ अभियान समिति की ओर से लाचू कॉलेज में आयोजित संभागीय बैठक के अंतराल के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब तो लोहे,सीमेंट और तेल के भाव कम हो गए हैं, तब भी सरकार की नींद नहीं खुल रही है। जब से थार में तेल निकला है, तब से षडयंत्र के रूप में माहौल बनाया गया। जबकि रिफाइनरी के लिए मार्च 2013 में ही एमआेयू हो चुका है। गहलोत ने कहा कि हाकम बदलता है लेकिन हुकम नहीं बदलता है। अब तो यह कह कर काम ठप हो गया है कि रिफाइनरी घाटे का सौदा है।

अब तो सरकार पर अरबों रुपए के घपले का संदेह है। गहलोत ने पूर्व सांसद हरीश चौधरी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि अब सरकार का यह रवैया है कि जालोर-बाड़मेर को लड़वा दो, ताकि यह कह सकें कि रिफाइनरी कैसे लगाएं। उन्होंने कहा कि समिति गांधीवादी तरीके से संघर्ष चलाएगी।

पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि रिफाइनरी लगवाने के लिए गैर राजनीतिक समिति का गठन किया गया है। इसमें कोई भी दल या व्यक्ति शामिल हो सकता है। इस मौेके पूर्व विधायक मदन प्रजापत भी मौजूद थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने पूर्व नियत कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत सुल्ताना में की जनसुनवाई सुने ग्रामवासियों के अभाव-अभियोग

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने पूर्व नियत

कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत सुल्ताना में की जनसुनवाई सुने ग्रामवासियों के अभाव-अभियोग


जैसलमेर, 24 दिसम्बर। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में हाल ही में बुधवार 23 दिसम्बर को अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने पूर्व नियम कार्यक्रम के अनुसार ग्रामपंचायत सुल्ताना में रात्रीकाल में ग्रामपंचायत सुल्ताना स्थित अटल सेवा केन्द्र में वहां उपस्थित ग्रामीणजनों की जनसुनवाई की। एडीएम साहब द्वारा की गई सुनवाई के दौरान एडोप्टर राधेष्याम नारवाल उपनिदेषक कृषि विभाग ,डाॅ. आर.पी.गर्ग खण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ ही राजस्व और उपनिवेषन विभाग के अधिकारीगण के साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर के अधिकारीगण साथ में थे।

जनसुनवाई के दौरान सुल्ताना की सरपंच श्रीमती किरण कंवर एवं अच्छी संख्या में वहां के ग्रामीणजन, मौजीज लोग वगैरह मौजूद थे। उपस्थित ग्राम वासियों ने अपने -अपने क्षेत्र की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में प्रभारी अधिकारी के समक्ष 20 प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक प्रार्थना पत्र को बारीकी से लेते हुए अवलौकन किया तदनुसार मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इसका तत्काल निस्तारण करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

इस जनसुनवाई के वक्त ग्रामीणजनों द्वारा मुख्य रुप से पानी की जीएलआर तैयार करने ,बिजली मीटर रीडिंग की समस्या तथा आबादी विस्तार , खाला निर्माण , पट्टे जारी करने के साथ ही ई-मित्र कियौस्क सुविधा मुहैया करवाने तथा एएनएम लगाने इत्यादि के संबंध में समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रार्थना-पत्र संबंधित एडोप्टर को प्रेषित किए। तो बिजली संबंधी मीटर समस्या के समाधान के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा मौका निरीक्षण कर मौके पर समाधान करने की कार्यवाही की गई।

गौरतलब हैं कि इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा ग्रामसेवक द्वारा ग्रामसभा की उन्हें सही समय पर जानकारी नहीं करवाने तथा ग्रामसेवक की उपस्थिति सुनिष्चित करने का प्रस्तुत किये गए परिवाद पर ग्रामसेवक को एक सप्ताह में दिवस नियत कर ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान करने के निर्देष दिये गये। जनसुवाई के समय अनुपास्थित पाए गए पीएचडी, पषुपालन विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग के विरु़़द्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देष प्रदान किए गए।

जैसलमेर मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसो में भवन निर्माण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


जैसलमेर मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसो में भवन निर्माण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित



जैसलमेर 24 दिसम्बर जिले के पंजीकृत मदरसो को राजस्थान मदरसा बोर्ड के आदेष क्रमांक एफ रामबो/मु.म/2015/13530 दिनांक 09.12.2015 के तहत मदरसो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को गुणवतायुक्त षिक्षा दी जा सके। मुस्लिम समुदाय में षिक्षा जागृति लाकर अधिक से अधिक छात्र छात्राओ में अध्ययन के प्रति रूचि जागृत कर दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी दी जा सके।




जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस योजना के तहत मदरसो को आधुनिक षिक्षा देने हेतु कक्षा कक्ष निर्माण, छात्रावास निर्माण, भवन मरम्मत कार्य एवं आधारभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।




इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष योग्य मदरसो का चयन कर संचालित मदरसों को निम्न श्रेणियों में बांटकर अनुदान दिया जाएगा - 1 माॅडल मदरसा 2. आवासीय मदरसा 3. सामान्य मदरसा




इस योजना के तहत चयन के मापदण्ड- 1. मदरसा का पंजीयन न्यूनतम 3 साल पूराना होना आवष्यक है। 2. मदरसे की स्वंय की भूमि होना अतिआवष्यक है 3. मदरसा भौतिक सत्यापन में चलता हुआ पाया जाना आवष्यक है। 4. मदरसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ की संख्या न्यूनतम 50 से 100 होना आवष्यक है। 5. मदरसा समुदाय द्वारा संचालित होना आवष्यक है।




यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत मदरसो को अनुदान की शर्ते इस प्रकार है। - 1. केन्द्र प्रवर्तित योजना एवं मौलाना आजाद फाउण्डेषन के तहत लाभान्वित मदरसो को इस योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण अनुदान देय नही होगा।




1. जिस मदरसे को एसपीक्यूईएम योजनान्तर्गत जो सामग्री दी जाएगी, वे मदरसे भी अनुदान देय नही होगा।




2. किसी भी मदरसे को माॅडल मदरसा एवं आवासीय मदरसा श्रेणी में केवल एक बार ही अनुदान दिया गया है वे इस योजना से अनुदान देय नही है।




3. सामान्य मदरसा श्रेणी में 5 वर्ष में एक बार अनुदान दिया जाएगा। 5 वर्ष पश्चात इस श्रेणी में दूसरी बार अनुदान दिया जायेगा।




योजना प्रारम्भ दिनांक 16.12.2015 से 30.12.2015 तक है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएगें।

जैसलमेर,निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने पर ई-मित्र केन्द्रों पर होगी कानूनी कार्यवाही

जैसलमेर,निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने पर ई-मित्र केन्द्रों पर होगी कानूनी कार्यवाही



जैसलमेर, 24 दिसम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विभिन्न विभागों की सेवाओं को आजमन तक सुगमता से पहुंचाना के उद्देश्य से ई-मित्र केन्द्रों की स्थापना की गई है और इन सेवाओं के लिए शुल्क भी निर्धारित किये गये है। इस सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के उपनिदेशक श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि ई-मित्र केन्द्र आमजन से राशन कार्ड, परीक्षा शुल्क, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं भामाशाह और आधार नामांकन निःशुल्क जैसी सेवाओं के लिए भी शुल्क वसूला जा रहा है। इस सम्बंध में शिकायत प्राप्त होने पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए कुछ ई-मित्र केन्द्रों को निरस्त भी किया जा चुका है। तन्दुपरांत कई ई-मित्र केन्द्र आमजन से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूल रहे है।




इस अवसर पर अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि यदि कोई ई-मित्र केन्द्र निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलता है तो उसका न केवल ई-मित्र केन्द्र निरस्त किया जायेगा बल्कि केन्द्र संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जावेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी ई-मित्र को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई ई-मित्र अधिक शुल्क वसूलता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी साथ ही उन्होंने आमजन से भी निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क न देने की सलाह दी है और कहा कि यदि कोई ई-मित्र केन्द्र ऐसा करता है तो उसकी शिकायत जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में अपनी लिखित शिकायत करें, उस ई-मित्र केन्द्र के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।




इस दौरान प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री ने सभी ई-मित्र केन्द्रों को सलाह दी है कि अपने ई-मित्र केन्द्रों पर सेवाओं और निर्धारित शुल्क की सूची चस्पा करें जिससे आमजन को सेवाओं के शुल्क की जानकारी प्राप्त हो सके है और बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर टीम द्वारा कभी भी ई-मित्र केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है, यदि किसी ई-मित्र केन्द्रों पर सूची चस्पा, ई-मित्र केन्द्र का बोर्ड नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी।




पंचायत समिति जैसलमेर के प्रोग्रामर श्री मनोज कुमार बिश्नोई ने ई-मित्र केन्द्रों के एल.एस.पी. के जिला और ब्लाॅक समन्वयक को भी अपने ई-मित्र केन्द्रों की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग तथा सभी ई-मित्र केन्द्रों पर सेवाओं की शुल्क की सूची चस्पा करवाने हेतु निर्देशित किया है। इसके बावजूद भी यदि किसी ई-मित्र केन्द्र के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जिला और ब्लाॅक समन्वयक पर भी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही श्री बिश्नोई ने जिला एवं ब्लाॅक समन्वयक को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, मिटिंग एवं विडियो काॅन्फ्रेसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने हेतु आदेशित किया।

--

जैसलमेर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस ’’ के उपलक्ष में गुरुवार को हुआ एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन



राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस ’’ के उपलक्ष में गुरुवार को हुआ एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा होना बहुत ही जरुरी

उपभोक्ताओं को हर समय सर्तक ,सजग और जागरुक होना चाहिए

:- मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल


जैसलमेर, 24 दिसम्बर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि वर्तमान में परिपेक्ष में आम उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा होना नितांत आवष्यक हैं। इसलिए प्रत्येक उपभोक्ता का अपने अधिकारों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए हर समय सजग,सर्तक एवं जागरुक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों और सुरक्षा के लिए जो संरक्षण के लिए अधिनियम बने हुए उसका हमें पूरा-पूरा लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक जगत में बाजार में कन्ज्यूमर को राजा माना जाता हैं। परन्तु यही राजा वर्तमान परिस्थितियों में वह ठगा जाकर शौषण का षिकार है। इन परिस्थितियों से लड़ने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ अधिकार प्रदत्त किए गए। प्रत्येक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का पूरा-पूरा प्रयोग करने का प्रावधान कर रखा हैं। कोई भी उपभोक्ता अपने हितों उचित न्याय प्राप्ति को लेकर कानून की शरण ले सकता हैं।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल जैसलमेर पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को ’’ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस ’’- 2015 के उपलक्ष में जिला रसद कार्यालय -उपभोक्ता संरक्षण परिषद जैसलमेर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रही थी। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने की एवं नगरपरिषद जैसलमेर अध्यक्षा श्रीमती कविता खत्री , पंचायत समिति सांकड़ा श्रीमती वहीदुल्लाह मेहर तथा समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ,जैसलमेर उपभोक्ता संरक्षण मंच के सदस्य मनोहर सिंह नरावत और महेन्द्र गैस सर्विस -समाजसेवी महेन्द्र व्यास भी विषिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ताओं के हितार्थ कई कानून बने हुए हैं इसलिए उसकी हमें पूरी जानकारी होना अत्यंत जरुरी है और हम सभी मार्केट में उपभोक्ता हैं। उन्होंने उपस्थित संभागियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दैनिक जीवन में मिलावटखौरों तथा मुनाफाखारों द्वारा की जा रही धौखाधड़ी के मामलों को बारीकी से लेते हुए उनके विरुद्ध आवष्यक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने उपभोक्ताओं को बाजार से कोई भी वस्तु खरीदते समय पूर्णतया सोच समझ कर जागरुक रह कर दुकानदार से खरीदी गई चीज की गुणवत्ता एवं कीमत/उसकी डिमांड/उपयोगिता तथा अन्य जरुरी बातों को ध्यान में रखते हुए उनसे प्रिटेंड बिल या रसीद आवष्यक रुप से लेने पर विषेष जोर दिया।

विषिष्ट अतिथि के रुप में विराजमान नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता खत्री , प्रधान पंचायत समिति सांकड़ा श्रीमती वहीदुल्लाह मेहर , जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर के सदस्य मनोहरसिंह नरावत , समाजसेवी महेन्द्र व्यास और कंवराजसिंह चैहान ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मूल उ़़द्धेष्य उपभोक्ताओं के हितों एवं अधिकारों का संरक्षण होना अति जरुरी हैं। इसके लिए स्वयं उपभोक्ताओं को सजग ,सर्तक एवं जागरुक रह कर उन्हें आगे होगा। इन सभी महानुभावों ने आम उपभोक्ताओं को मार्केट से क्रय की गई वस्तुओं के संबंध में जांच-परख कर उसकी बेहतरीन क्वालीटी व कीमत का विषेष ध्यान रखते हुए इस संबंध में बिल इत्यादि आवष्यक रुप से लेने को कहा।

संरक्षण मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत ने उपभोक्ताओं के साथ हो रहे शौषण को गंभीरता से लिया और कहा मंच उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने इस संबंध में उपयुक्त न्याय पाने के लिए उपभोक्ताओं को संरक्षण मंच में अपने परिवादों को अवष्य ही पेष करने की आवष्यकता जताई तथा प्रधान सांकड़ा से पोकरण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के साथ हो रहे शौषण के बारे में जैसलमेर मंच को अधिकाधिक परिवाद प्रस्तुत करने को कहा ताकि उन्हें समय रहते उचित न्याय प्रदान हो सकें।

जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया तथा प्रर्वतत निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी ने आगन्तुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आम उपभोक्ताओं के लिए प्रदत्त संरक्षण अधिनियमों के बारे में महत्वपूर्ण विविध पहलुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला और सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का सफल सांचालन स्वयं रसद अधिकारी श्री कविया ने किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के महाप्रबन्धक अरुण बारहठ , भूमि विकास बैंक मूलकरण चारण , जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता तथा लेखाकार मुकेष भार्गव के साथ ही अच्छी संख्या में नगर एवं बाहर के उचित मूल्य डीलर्सगण भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रसद विभाग के सभी पदाधिकारीगण/कार्मिकों और उनकी संपूर्ण टीम की अहम् मूमिका रही।

---000---



जालोर गृह व कृषि मंत्राी ने वीसी के माध्यम से ली आवश्यक जानकारी



जालोर गृह व कृषि मंत्राी ने वीसी के माध्यम से ली आवश्यक जानकारी
जालोर 24 दिसम्बर - राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया व कृषि मंत्राी प्रभुलाल सैनी की उपस्थिति में गुरूवार को सूखे व अकाल की स्थिति का जायजा लेने आई केन्द्रीय अध्ययन दल की प्रभारी सुश्री वसुधा मिश्रा ने 6 जिलों के जिला कलक्टरों की वीडियो काॅफ्रंेसिंग ली।

वीसी में राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री वसुधा मिश्रा ने वीसी के माध्यम से बताया कि अन्तर मन्त्रालयिक तीन केन्द्रीय अध्ययन दल ने 6 जिलों में भ्रमण कर अकाल व उससे उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लिया हैं व ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा यथासंभव सहायता मुहैया करवाने की सिफारिश की जायेगी। जालोर की ओर से अटल सेवा केन्द्र में (वीसी) में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर।सैकड़ों कार्यकर्ता हैदराबाद रवाना

बाड़मेर।सैकड़ों कार्यकर्ता हैदराबाद रवाना

बाड़मेर। बामसेफ एवं आॅफसूट विंग भारतीय विधार्थी मोर्चा, युवा मोर्चा, बेरोजगार मोर्चा, इम्पा एवं मूलनिवासी मुस्लिम संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुवार को बामसेफ के राष्टीय अधिवेशन के लिये हैदराबाद रवाना हुये।बीवीएम जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि ये कार्यकर्ता 25 से 29 दिसम्बर तक राष्टीय अधिवेशन में उपस्थित रहकर राष्ट की ज्वलन्त समस्याए सुनेगे। अधिवेशन की अध्यक्षता बामसेफ के राष्टीय अध्यक्ष वामन मेश्राम करेगें। कार्यक्रम में देशभर से लाखों लोग शामिल होगें।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जन्मजात कटे होट एवं कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। जन्मजात कटे होट एवं कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन


बाड़मेर। केयर्न इंडिया व हेल्पेज इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबु द्वारा जन्मजात कटे होट एव कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन सेवा सदन बाडमेर में किया गया जिसमे 21मरीजो की जाँच डॉ केयूर मेवाडा (मेक्सिलो फेशियलसर्जन) माउंट आबु द्वारा की गयी |
उपरोक्त 21 मरीजो में6 मरीज कटे होट वकटे तालू के, 6 मरीज कटे होट व 3 मरीज कटे तालू के थे व 6 मरीज अन्य सम्बंधित बीमारी के थे |


जाँच के बाद 10 मरीजो को आज ही माउंट आबु ले जाया गया जहा उनका ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा व बाकि के 11 मरीजो की आयु कम होने के कारन कुछ समय बाद ऑपरेशन किया जायेगा |

शिविर में केयर्न इंडिया से अयोध्य प्रसाद गोड ( कॉर्पोरेट कम्यूनीकेशन, डी. जी. ऍम.), खुर्रम नायब (वरिष्ट प्रबंधक)व सहायक प्रबन्दक सुन्दर राज नायडूमोजूद थे, व हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पाटीदार, प्रतोश परिहार, बिजेंद्र कुमार चौबे व उमेश सोलंकी मोजूद थे |

सऊदी अरबः अस्पताल में लगी आग, 25 की मौत, 107 घायल

सऊदी अरबः अस्पताल में लगी आग, 25 की मौत, 107 घायल

दुबई। सऊदी अरब के एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीसू) में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत हो गयी और 107 अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार यह आग जजान अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित आईसीयू और जच्चा-बच्चा वार्ड में लगी।

आग के कारण झुलसे लोगों को पास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।

भरतपुर बेटियों की शादी के लिए जनवरी से शुरू होगी नई योजना



भरतपुर बेटियों की शादी के लिए जनवरी से शुरू होगी नई योजना


भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए अब 'शुभ शक्तिÓ योजना के जरिए सहायता अनुदान मिलेगा। यह योजना राज्य में जनवरी 2016 से लागू हो जाएगी। योजना को लागू करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्रम विभाग की ओर से अब तक बेटियों की शादी के लिए 'विवाह सहायता योजनाÓ संचालित है। जनवरी से शुभ शक्ति योजना के लागू होने के बाद पुरानी योजना को बंद कर दिया जाएगा। विभाग की इस नई योजना के तहत मजदूरों को बेटियों की शादी के लिए अब पहले से ज्यादा सहायता राशि मिलेगी। योजना में महिला निर्माण श्रमिकों की बेटियों को बेहतर शिक्षा और संबल प्रदान करने को लेकर भी काम किया जाएगा।

अब 51 की जगह मिलेंगे 55 हजार

श्रम विभाग की अभी संचालित योजना के तहत बेटी के विवाह में 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। नई योजना के लागू होने के बाद शादी के लिए 55 हजार रुपए दिए जाएंगे।

1900 पत्रावलियां लम्बित

सूत्रों के मुताबिक शुभ शक्ति योजना के प्रारम्भ करने से पूर्व सरकार ने विभाग को आदेश दिए हैं कि वह वर्ष 2012 से 30 नवम्बर 2015 तक लम्बित विवाह संबंधी पत्रावलियों का 31 दिसम्बर तक निस्तारण करे।वर्तमान में विभाग में 1900 पत्रावलियां लम्बित पड़ी हैं।

होगा भौतिक सत्यापन

लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण भौतिक सत्यापन के बाद चयनित निर्माण श्रमिकों को विवाह सहायता राशि दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पत्रावलियों में जिन निर्माण श्रमिकों ने राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर वाला प्रमाणपत्र लगाया है उनका भौतिक सत्यापन नहीं किया जाएगा। इनके अलावा सभी का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

खाते में जमा होगी राशि

'शुभ शक्तिÓ योजना में महिला श्रमिकों और उनकी अविवाहित बेटियों के भविष्य के लिए प्रोत्साहन राशि 55 हजार रुपए दिया जाएगा। यह राशि पंजीकृत महिला श्रमिक के बैंक खाते में जमा होगी।

वर्जन

- शुभ शक्ति योजना एक जनवरी से प्रभावी होगी। इसमें विवाह सहायता राशि को बढ़ाने के साथ अन्य लाभ भी महिला श्रमिकों की अविवाहित बेटियों को दी जाएगी। 31 दिसम्बर तक विवाह संबंधित लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण कर राशि खाते में पहुंचाई जाएगी। - श्यामलाल साटोलिया, श्रमकल्याण अधिकारी भरतपुर

इस खबर पर अपनी राय दीजिये

अब बैंक की वेबसाइट से बुक करा सकेंगे रेल टिकट

अब बैंक की वेबसाइट से बुक करा सकेंगे रेल टिकट

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई (ICICI) ने रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ गठबंधन किया है।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वालेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा।

इसके लिए पहले उपयोगकर्ताओं को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जो मुख्य रूप से ई-रेल टिकट बेचता है और फिर सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर एक बार पंजीकरण करना होगा।

बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ही नहीं बल्कि अन्य बैंक के ग्राहक भी उठा सकते हैं। खरीद के लिए भुगतान किसी भी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

धौलपुर| चंबल में गिरी बोलेरो, 2 की मौत, 3 घायल

धौलपुर| चंबल में गिरी बोलेरो, 2 की मौत, 3 घायल

धौलपुर। आज अल सुबह धौलपुर जिले से गुजरने वाली चम्बल नदी में एक बोलेरो बेकाबू होकर गिर गयी , जिससे बोलेरो सवार कुल 6 में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी| 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए| बोलेरो सवार एक अन्य की तलाश की जा रही है|


दरअसल मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक ही परिवार के कुछ लोग सौंरोजी जा रहे थे... तभी मध्यप्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर को जोड़ने वाले चम्बल पुल पर अचानक बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और चम्बल नदी में जा गिरी| पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से गाड़ी में मौजूद एक अन्य सख्स की तलाश की जा रही है|

bolero-fell-in-chambal-river-dholpur-2-killed-and-3-injured-54144