गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

जालोर गृह व कृषि मंत्राी ने वीसी के माध्यम से ली आवश्यक जानकारी



जालोर गृह व कृषि मंत्राी ने वीसी के माध्यम से ली आवश्यक जानकारी
जालोर 24 दिसम्बर - राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया व कृषि मंत्राी प्रभुलाल सैनी की उपस्थिति में गुरूवार को सूखे व अकाल की स्थिति का जायजा लेने आई केन्द्रीय अध्ययन दल की प्रभारी सुश्री वसुधा मिश्रा ने 6 जिलों के जिला कलक्टरों की वीडियो काॅफ्रंेसिंग ली।

वीसी में राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री वसुधा मिश्रा ने वीसी के माध्यम से बताया कि अन्तर मन्त्रालयिक तीन केन्द्रीय अध्ययन दल ने 6 जिलों में भ्रमण कर अकाल व उससे उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लिया हैं व ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा यथासंभव सहायता मुहैया करवाने की सिफारिश की जायेगी। जालोर की ओर से अटल सेवा केन्द्र में (वीसी) में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें