गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

भरतपुर बेटियों की शादी के लिए जनवरी से शुरू होगी नई योजना



भरतपुर बेटियों की शादी के लिए जनवरी से शुरू होगी नई योजना


भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए अब 'शुभ शक्तिÓ योजना के जरिए सहायता अनुदान मिलेगा। यह योजना राज्य में जनवरी 2016 से लागू हो जाएगी। योजना को लागू करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्रम विभाग की ओर से अब तक बेटियों की शादी के लिए 'विवाह सहायता योजनाÓ संचालित है। जनवरी से शुभ शक्ति योजना के लागू होने के बाद पुरानी योजना को बंद कर दिया जाएगा। विभाग की इस नई योजना के तहत मजदूरों को बेटियों की शादी के लिए अब पहले से ज्यादा सहायता राशि मिलेगी। योजना में महिला निर्माण श्रमिकों की बेटियों को बेहतर शिक्षा और संबल प्रदान करने को लेकर भी काम किया जाएगा।

अब 51 की जगह मिलेंगे 55 हजार

श्रम विभाग की अभी संचालित योजना के तहत बेटी के विवाह में 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। नई योजना के लागू होने के बाद शादी के लिए 55 हजार रुपए दिए जाएंगे।

1900 पत्रावलियां लम्बित

सूत्रों के मुताबिक शुभ शक्ति योजना के प्रारम्भ करने से पूर्व सरकार ने विभाग को आदेश दिए हैं कि वह वर्ष 2012 से 30 नवम्बर 2015 तक लम्बित विवाह संबंधी पत्रावलियों का 31 दिसम्बर तक निस्तारण करे।वर्तमान में विभाग में 1900 पत्रावलियां लम्बित पड़ी हैं।

होगा भौतिक सत्यापन

लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण भौतिक सत्यापन के बाद चयनित निर्माण श्रमिकों को विवाह सहायता राशि दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पत्रावलियों में जिन निर्माण श्रमिकों ने राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर वाला प्रमाणपत्र लगाया है उनका भौतिक सत्यापन नहीं किया जाएगा। इनके अलावा सभी का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

खाते में जमा होगी राशि

'शुभ शक्तिÓ योजना में महिला श्रमिकों और उनकी अविवाहित बेटियों के भविष्य के लिए प्रोत्साहन राशि 55 हजार रुपए दिया जाएगा। यह राशि पंजीकृत महिला श्रमिक के बैंक खाते में जमा होगी।

वर्जन

- शुभ शक्ति योजना एक जनवरी से प्रभावी होगी। इसमें विवाह सहायता राशि को बढ़ाने के साथ अन्य लाभ भी महिला श्रमिकों की अविवाहित बेटियों को दी जाएगी। 31 दिसम्बर तक विवाह संबंधित लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण कर राशि खाते में पहुंचाई जाएगी। - श्यामलाल साटोलिया, श्रमकल्याण अधिकारी भरतपुर

इस खबर पर अपनी राय दीजिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें