बाड़मेर। जन्मजात कटे होट एवं कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन
बाड़मेर। केयर्न इंडिया व हेल्पेज इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबु द्वारा जन्मजात कटे होट एव कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन सेवा सदन बाडमेर में किया गया जिसमे 21मरीजो की जाँच डॉ केयूर मेवाडा (मेक्सिलो फेशियलसर्जन) माउंट आबु द्वारा की गयी |
बाड़मेर। केयर्न इंडिया व हेल्पेज इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबु द्वारा जन्मजात कटे होट एव कटे तालू के मरीजो के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन सेवा सदन बाडमेर में किया गया जिसमे 21मरीजो की जाँच डॉ केयूर मेवाडा (मेक्सिलो फेशियलसर्जन) माउंट आबु द्वारा की गयी |
उपरोक्त 21 मरीजो में6 मरीज कटे होट वकटे तालू के, 6 मरीज कटे होट व 3 मरीज कटे तालू के थे व 6 मरीज अन्य सम्बंधित बीमारी के थे |
जाँच के बाद 10 मरीजो को आज ही माउंट आबु ले जाया गया जहा उनका ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा व बाकि के 11 मरीजो की आयु कम होने के कारन कुछ समय बाद ऑपरेशन किया जायेगा |
शिविर में केयर्न इंडिया से अयोध्य प्रसाद गोड ( कॉर्पोरेट कम्यूनीकेशन, डी. जी. ऍम.), खुर्रम नायब (वरिष्ट प्रबंधक)व सहायक प्रबन्दक सुन्दर राज नायडूमोजूद थे, व हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पाटीदार, प्रतोश परिहार, बिजेंद्र कुमार चौबे व उमेश सोलंकी मोजूद थे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें