थार की संस्कृति इतिहास परंपरा और समाचारों का साझा मंच
BNT
गुरुवार, 24 दिसंबर 2015
श्रीगंगानगर मियों की ढाणी में फिर छापा
श्रीगंगानगर मियों की ढाणी में फिर छापा
श्रीगंगानगर पुरानी आबादी पुलिस ने मियों की ढाणी मे फिर दबिश दी। इस बार भी एक आरोपी को नशीली दवा सहित पकड़ा गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि वार्ड नंबर चार मियों की ढाणी नशीली दवा के व्यापारियों का गढ़ है। यहां लगातार इस तरह की कार्रवाई और आरोपी पकड़े जाते रहे हैं। मंगलवार शाम को आरोपी मुराद खान के घर दबिश दी गई। इससे पहले टीम गठित की गई। इसमें एएसआई रामभज शर्मा और हवलदार राकेश शर्मा के साथ पुलिस दल दबिश के लिए रवाना हुआ। आरोपी के पास से 150 एनडीपीएस घटक की गोलियां और 480 कैप्सूल बरामद किए। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार सुबह अदालत में पेशकर जेल भिजवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें