गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

बाड़मेर।सैकड़ों कार्यकर्ता हैदराबाद रवाना

बाड़मेर।सैकड़ों कार्यकर्ता हैदराबाद रवाना

बाड़मेर। बामसेफ एवं आॅफसूट विंग भारतीय विधार्थी मोर्चा, युवा मोर्चा, बेरोजगार मोर्चा, इम्पा एवं मूलनिवासी मुस्लिम संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता गुरुवार को बामसेफ के राष्टीय अधिवेशन के लिये हैदराबाद रवाना हुये।बीवीएम जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि ये कार्यकर्ता 25 से 29 दिसम्बर तक राष्टीय अधिवेशन में उपस्थित रहकर राष्ट की ज्वलन्त समस्याए सुनेगे। अधिवेशन की अध्यक्षता बामसेफ के राष्टीय अध्यक्ष वामन मेश्राम करेगें। कार्यक्रम में देशभर से लाखों लोग शामिल होगें।
news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें